नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद के धंधुका में किशन भरवाड़ नाम के युवक की हत्या के मामले में गुजरात एटीएस ने दिल्ली से मौलाना कमर गनी उस्मानी को गिरफ्तार कर (Gujarat ATS arrested Maulana Qamar Gani from Delhi) लिया है. कमर गनी उस्मानी पर भड़काऊ भाषण और किशन की हत्या के लिए शब्बीर को उकसाने का आरोप है.
कहा जा रहा है कि शब्बीर ने उस्मानी के भाषण के बाद ही इस तरह का कदम उठाया था. पुलिस के मुताबिक कमर गनी उस्मानी तहरीक ए फरोग से जुड़ा हुआ है. पिछले साल त्रिपुरा में हुए दंगों में भी कमर गनी की गिरफ्तारी हुई थी. कुछ दिन पहले किशन बोलिया ( भरवाड़) ने फेसबुक पर इस्लाम के बारे में कुछ पोस्ट की थी. इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में युवकों ने खुलासा किया था कि कमर गनी से उसकी मुलाकात मुंबई में हुई थी.
यह भी पढ़ें- Budget Session: पेगासस सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति
इस दौरान कमर गनी ने युवकों से कहा था कि कोई धर्म के खिलाफ बोले तो उसे खत्म कर दो. आरोप है गनी की बातों को सुनने के बाद युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया. गुजरात सरकार ने 29 जनवरी को किशन बोलिया की हत्या की जांच एटीएस को सौंपी थी. 24 घंटे के भीतर एटीएस की टीम ने कमर गनी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट भी किया था. जिसमें वो किशन की 20 दिन की बेटी के साथ दिख रहे हैं. इस दौरान संघवी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकत भी की थी. साथ ही हर संभव मदद के साथ न्याय का भरोसा दिया था.