ETV Bharat / bharat

Gujarat Assembly Election 2022: वडगाम सीट पर चमका पंजा, कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी विजयी - कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी विजयी

गुजरात विधानसभा चुनाव की वडगाम विधानसभा सीट एक अहम सीट है, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी ने जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीभाई जेठाभाई वाघेला के साथ कांटे की टक्कर के बाद मेवाणी ने इस सीट पर कब्जा किया.

Congress's Jignesh Mevani wins
कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी विजयी
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 6:28 PM IST

वडगाम: गुजरात विधानसभा चुनाव की वडगाम विधानसभा सीट एक अहम सीट है, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी के माथे पर विजय तिलक लगा है. उन्होंने इस विधानसभा सीट से कुल 94,765 वोट हालिस किए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीभाई जेठाभाई वाघेला को 89,837 वोट मिले हैं. जिग्नेश मेवाणी ने मनीभाई जेठाभाई वाघेला को कुल 4,928 वोटों के अंतर से हराया है.

Congress's Jignesh Mevani wins
कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी विजयी

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दलपतभाई दहियाभाई भाटिया की बात करें तो उन्हें इस सीट से सिर्फ 4,493 वोट ही मिले हैं. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी सुंधिया कल्पेशकुमार रमेशभाई को सिर्फ 2,234 वोट मिले हैं.

वडगाम: गुजरात विधानसभा चुनाव की वडगाम विधानसभा सीट एक अहम सीट है, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी के माथे पर विजय तिलक लगा है. उन्होंने इस विधानसभा सीट से कुल 94,765 वोट हालिस किए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीभाई जेठाभाई वाघेला को 89,837 वोट मिले हैं. जिग्नेश मेवाणी ने मनीभाई जेठाभाई वाघेला को कुल 4,928 वोटों के अंतर से हराया है.

Congress's Jignesh Mevani wins
कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी विजयी

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दलपतभाई दहियाभाई भाटिया की बात करें तो उन्हें इस सीट से सिर्फ 4,493 वोट ही मिले हैं. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी सुंधिया कल्पेशकुमार रमेशभाई को सिर्फ 2,234 वोट मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.