ETV Bharat / bharat

Gujarat Assembly Election 2022: गांधीनगर दक्षिण सीट हुई बीजेपी के नाम, अल्पेश ठाकोर भारी मतों से जीते - अल्पेश ठाकोर

गुजरात की गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अल्पेश खोदाजी ठाकोर ने एक लंबी बढ़त के साथ जीत हासिल की है. अल्पेश ने इस विधानसभा सीट से 1,31,990 वोट हासिल किए और विजय प्राप्त की.

Alpesh Thakor won with a huge margin
अल्पेश ठाकोर भारी मतों से जीते
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 3:17 PM IST

गांधीनगर: गुजरात की गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अल्पेश खोदाजी ठाकोर ने एक लंबी बढ़त के साथ जीत हासिल की है. अल्पेश ने इस विधानसभा सीट से 1,31,990 वोट हासिल किए और विजय प्राप्त की.

Alpesh Thakor won from Gandhinagar South seat
गांधीनगर दक्षिण सीट से जीते अल्पेश ठाकोर

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. हिमांशु पटेल को 89,386 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा देवेंद्रभाई (दोलतभाई) प्रवीणचंद्र पटेल, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को सिर्फ 10,733 वोट ही मिले.

गांधीनगर: गुजरात की गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अल्पेश खोदाजी ठाकोर ने एक लंबी बढ़त के साथ जीत हासिल की है. अल्पेश ने इस विधानसभा सीट से 1,31,990 वोट हासिल किए और विजय प्राप्त की.

Alpesh Thakor won from Gandhinagar South seat
गांधीनगर दक्षिण सीट से जीते अल्पेश ठाकोर

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. हिमांशु पटेल को 89,386 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा देवेंद्रभाई (दोलतभाई) प्रवीणचंद्र पटेल, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को सिर्फ 10,733 वोट ही मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.