गांधीनगर : गुजरात सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने राजस्थान के कोटा की तर्ज पर उन छात्रों के लिए कोचिंग संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया है जो आईआईटी, आईआईएम और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के वास्ते आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं देना चाहते हैं.
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि कोचिंग संस्थान खोलने के लिए अलग से धन आवंटित किया गया है.
उन्होंने कहा कि पेशेवर कोचिंग कंपनियों के सहयोग से चार बड़े शहरों में कोचिंग संस्थान स्थापित किए जाएंगे.
रुपाणी ने कहा कि छात्रों को आईआईटी, आईआईएम और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई और नीट जैसी परीक्षाएं देनी पड़ती हैं. गुजरात से अधिक संख्या में छात्रों का चयन हो इसके लिए अच्छी कोचिंग आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में गुजरात के छात्र कोचिंग के लिए राजस्थान के कोटा जाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत में विशेष कोचिंग संस्थान खोलने का निर्णय लिया है.