अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल में शामिल होने से पूर्व अपना इस्तीफा दे दिया. बता दें कि, गुजरात में कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप परमार, अर्जुन सिंह चौहान समेत 24 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है.
त्रिवेदी ने शपथग्रहण से पूर्व विधानसभा स्पीकर के पद से इस्तीफा दिया था. भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में शपथ लेने वालों में राजेंद्र त्रिवेदी का भी नाम है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली है.
बता दें कि यह शपथग्रहण समारोह ऐसे वक्त में हुआ, जब राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए करीब एक साल ही रह गया है.
इससे पहले सत्तारूढ़ भाजपा ने घोषणा की थी कि शपथग्रहण समारोह बुधवार दोपहर को आयोजित किया जाएगा और इसके लिए राज्य की राजधानी में स्थित राजभवन में तैयारियां शुरू कर दी गई थीं, लेकिन कार्यक्रम में अचानक तब्दीली कर दी गई और शपथग्रहण समारोह के बैनर हटा लिए गए। न तो भाजपा और न ही राज्य सरकार ने कार्यक्रम टाले जाने के संबंध में कोई कारण बताया.
पढ़ें : गुजरात: भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल का शपथग्रहण जारी, पहली बार बने ये मंत्री
अहमदाबाद से पहली बार विधायक चुने गए, पटेल (59) ने पिछले शनिवार को विजय रूपाणी के अचानक इस्तीफा दे देने के बाद सोमवार को गुजरात के नये मुख्यमंत्री का प्रभार संभाला.