ETV Bharat / bharat

ETV BHARAT पर देखिए पुलकित के अय्याशी का अड्डा, जहां लोगों को किया जाता था टॉर्चर - Ground report from Pulkit Aryas Candy Factory

गंगा भोगपुर स्थित पुलकित आर्य की फैक्ट्री (Pulkit Arya factory in Ganga Bhogpur) अपराधों और अय्याशी का अड्डा थी. साल 2010 में शुरू हुई ये फैक्ट्री बनने के बाद से ग्रामीणों में खौफ है. इस फैक्ट्री का मालिक पुलकित आर्य यहां काम करने वाले लोगों के साथ मारपीट करता था और स्थानीय लोगों को डराता धमकाता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 8:24 PM IST

ऋषिकेश: अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के उस फैक्ट्री में ईटीवी भारत की टीम पहुंची. जिसे पुलकित आर्य अपने कारोबार के साथ-साथ अय्याशी का अड्डा भी बनाया था. भोगपुर की इसी फैक्ट्री (Pulkit Aryas Factory) से ही पुलकित आर्य के अपराधों की कहानी शुरू होती है. इसी फैक्ट्री के आगे ही पुलकित आर्य का विवादित वनंत्रा रिजॉर्ट (Pulkit Arya controversial Vanantra Resort) भी है. ईटीवी भारत संवाददाता विनय पांडे पुलिकित आर्य की इस फैक्ट्री के भीतर पहुंचे हैं.

पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित ये फैक्ट्री पुलकित आर्य के अपराधों और अय्याशियों की ऐशगाह थी. गंगा भोगपुर स्थित पुलकित की फैक्ट्री (Pulkit Arya factory in Ganga Bhogpur) साल 2010 में शुरू हुई थी. इस फैक्ट्री में आंवला कैंडी और आंवले का शरबत बनाने का काम किया जाता था. इस फैक्ट्री के बनने के बाद यहां स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा गया. जिसके बाद पुलकित आर्य की बदतमीजी और गाली-गलौज की दौर शुरू हो गया. जिसके कारण स्थानीय लोग यहां से नौकरी छोड़ने लगे. बताया जा रहा है कि पुलकित आर्य स्थानीय लोगों को डराया धमकाया करता था. जिसके कारण स्थानीय लोग इस फैक्ट्री का शुरू से ही विरोध कर रहे थे.

पुलकित के अय्याशी का अड्डा.

पढे़ं- वो आखिरी कॉल और मैसेज...रोती-गिड़गिड़ाती रही अंकिता, WhatsApp चैट भी आई सामने

इतना ही नहीं फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी का विरोध पिछले एक दशक से गंगा भोगपुर तल्ला गांव के लोग करते आ रहे हैं. विरोध करने वालों के साथ भी पुलकित का कई बार विवाद हुआ. पुलकित के रसूख के सामने ग्रामीणों की शिकायत धरी की धरी रह गई. जिसके कारण आजतक इस फैक्ट्री पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. पुलकित के रवैया से सिर्फ ग्रामीण ही नहीं बल्कि फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूर भी परेशान थे. बताया जाता है कि जब फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर जब अपना वेतन मांगते थे तो पुलकित उन्हें भी डराता धमकाता था. साथ ही उनके साथ ही मारपीट कर उन्हें यहां से भगा दिया जाता था.

पढे़ं- Ankita Bhandari case: वनंत्रा रिजॉर्ट की पूर्व मैनेजर ने खोली पुलकित आर्य की पोल, देता था गंदे ऑफर

आंवला कैंडी बनाने के साथ पुलकित ने अपना साम्राज्य और भी बड़ा करने का मन बनाया. जिस कड़ी में पुलकित ने 2018 में वनंत्रा रिजॉर्ट बनाया. रिजॉर्ट बनाने के बाद उसकी अय्याशियां और बढ़ गईं. पुलकित के रिजॉर्ट में जो भी काम करने के लिए आता था वह अधिक समय तक नहीं टिक पाता था. सभी पुलकित आर्य की बदसलूकी और अभद्रता से परेशान थे. पूर्व के कर्मचारियों से बात करने पर पता चला कि पुलकित आर्य यहां काम करने आने वाली लड़कियों पर भी बुरी नजर रखता था.

पढे़ं- Ankita murder case: पुलकित के रिजॉर्ट का सबसे बड़ा खुलासा, काम करने वाले दंपति ने खोला काला चिट्ठा

नशे और अय्याशियों का अड्डा था रिजॉर्ट: बताया जाता है कि पुलकित के इस रिजॉर्ट में भारी मात्रा में शराब आती थी. यहां सुल्फा, गांजा और नशे के कई तरह के सामान यहां पर स्टॉक किए जाते थे. पुलकित आर्य के कुछ ऐसे दोस्त भी यहां पर आते थे, जिनके लिए विशेष इंतजाम किया जाता था. अलग-अलग तरह की लड़कियां यहां पर आती थीं. वह गेस्ट के रूप में ही रुकती थी. पुलकित आर्य उनके बारे में कोई भी जानकारी नोट नहीं करने देता था.

ऋषिकेश: अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के उस फैक्ट्री में ईटीवी भारत की टीम पहुंची. जिसे पुलकित आर्य अपने कारोबार के साथ-साथ अय्याशी का अड्डा भी बनाया था. भोगपुर की इसी फैक्ट्री (Pulkit Aryas Factory) से ही पुलकित आर्य के अपराधों की कहानी शुरू होती है. इसी फैक्ट्री के आगे ही पुलकित आर्य का विवादित वनंत्रा रिजॉर्ट (Pulkit Arya controversial Vanantra Resort) भी है. ईटीवी भारत संवाददाता विनय पांडे पुलिकित आर्य की इस फैक्ट्री के भीतर पहुंचे हैं.

पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित ये फैक्ट्री पुलकित आर्य के अपराधों और अय्याशियों की ऐशगाह थी. गंगा भोगपुर स्थित पुलकित की फैक्ट्री (Pulkit Arya factory in Ganga Bhogpur) साल 2010 में शुरू हुई थी. इस फैक्ट्री में आंवला कैंडी और आंवले का शरबत बनाने का काम किया जाता था. इस फैक्ट्री के बनने के बाद यहां स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा गया. जिसके बाद पुलकित आर्य की बदतमीजी और गाली-गलौज की दौर शुरू हो गया. जिसके कारण स्थानीय लोग यहां से नौकरी छोड़ने लगे. बताया जा रहा है कि पुलकित आर्य स्थानीय लोगों को डराया धमकाया करता था. जिसके कारण स्थानीय लोग इस फैक्ट्री का शुरू से ही विरोध कर रहे थे.

पुलकित के अय्याशी का अड्डा.

पढे़ं- वो आखिरी कॉल और मैसेज...रोती-गिड़गिड़ाती रही अंकिता, WhatsApp चैट भी आई सामने

इतना ही नहीं फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी का विरोध पिछले एक दशक से गंगा भोगपुर तल्ला गांव के लोग करते आ रहे हैं. विरोध करने वालों के साथ भी पुलकित का कई बार विवाद हुआ. पुलकित के रसूख के सामने ग्रामीणों की शिकायत धरी की धरी रह गई. जिसके कारण आजतक इस फैक्ट्री पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. पुलकित के रवैया से सिर्फ ग्रामीण ही नहीं बल्कि फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूर भी परेशान थे. बताया जाता है कि जब फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर जब अपना वेतन मांगते थे तो पुलकित उन्हें भी डराता धमकाता था. साथ ही उनके साथ ही मारपीट कर उन्हें यहां से भगा दिया जाता था.

पढे़ं- Ankita Bhandari case: वनंत्रा रिजॉर्ट की पूर्व मैनेजर ने खोली पुलकित आर्य की पोल, देता था गंदे ऑफर

आंवला कैंडी बनाने के साथ पुलकित ने अपना साम्राज्य और भी बड़ा करने का मन बनाया. जिस कड़ी में पुलकित ने 2018 में वनंत्रा रिजॉर्ट बनाया. रिजॉर्ट बनाने के बाद उसकी अय्याशियां और बढ़ गईं. पुलकित के रिजॉर्ट में जो भी काम करने के लिए आता था वह अधिक समय तक नहीं टिक पाता था. सभी पुलकित आर्य की बदसलूकी और अभद्रता से परेशान थे. पूर्व के कर्मचारियों से बात करने पर पता चला कि पुलकित आर्य यहां काम करने आने वाली लड़कियों पर भी बुरी नजर रखता था.

पढे़ं- Ankita murder case: पुलकित के रिजॉर्ट का सबसे बड़ा खुलासा, काम करने वाले दंपति ने खोला काला चिट्ठा

नशे और अय्याशियों का अड्डा था रिजॉर्ट: बताया जाता है कि पुलकित के इस रिजॉर्ट में भारी मात्रा में शराब आती थी. यहां सुल्फा, गांजा और नशे के कई तरह के सामान यहां पर स्टॉक किए जाते थे. पुलकित आर्य के कुछ ऐसे दोस्त भी यहां पर आते थे, जिनके लिए विशेष इंतजाम किया जाता था. अलग-अलग तरह की लड़कियां यहां पर आती थीं. वह गेस्ट के रूप में ही रुकती थी. पुलकित आर्य उनके बारे में कोई भी जानकारी नोट नहीं करने देता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.