नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जबर्दस्त वायरल हो रहा है. मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने एक शादी से पहले जयमाला के इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि जयमाला के स्टेज पर एक दुल्हन अपने होने वाले पति को मिठाई खिलाने के लिए बेसब्र हो रही है और दूल्हा किसी को फोटोग्राफी ठीक से करने की नसीहत दे रहा है. नाराज दुल्हन मिठाई मुंह में खिलाने के बजाय उसके चेहरे पर थोप देती है तो गुस्साया दूल्हा भी होने वाली दुल्हन के मुंह पर तमाचा जड़ देता है. इसके बाद दुल्हन भी जबर्दस्त तमाचे से पलटवार करती है. दोनों एक-दूसरे पर थप्पड़ों की बरसात करते हैं. अंत में गुस्साई दुल्हन दूल्हे को कूटती हुई नजर आती है. वहां मौजूद एक महिला उन्हें रोकने की कोशिश करती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह वीडियो कहां का है, इसका पता नहीं चल पाया है. मगर दूल्हा दुल्हन की शादी से पहले हुई इस लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिखा है कि गुस्सा ना किया करो. अभी तो बस शुरुआत हुई है. वैसे दोनों के पूरे 36 गुण मिलते हैं. इस वीडियो पर यूजर्स ने भी लोटपोट करने वाले कमेंट लिखे हैं.
उनके पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया है, रब ने बना दी जोड़ी. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि शादी के बाद होने वाले ड्रामे का रिहर्सल कर रहे हैं.
पढ़ें : अधेड़ को बाइक स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, देखें वीडियो