ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस का बयान, दिशा रवि ने टेलीग्राम के जरिए ग्रेटा को भेजी थी टूलकिट - Disha Ravi's arrest triggers uproar

दिशा रवी
दिशा रवी
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 8:06 PM IST

19:47 February 15

19:29 February 15

दिशा रवि को रिहा करने की मांग

दिशा रवि को रिहा करने की मांग

दिशा रवि की गिरफ्तारी के खिलाफ बेंगलुरु में प्रदर्शन

टूलकिट मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को बेंगलुरु में मानवाधिकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों ने दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा की और उन्हें रिहा किए जाने की मांग की.     

19:23 February 15

टूलकिट देश को तोड़ने वाला था : भाजपा

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिशा रवि मामले में जिस तरह का खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है वह चौंकाने वाला है. यह टूलकिट देश को तोड़ने वाला था. उस टूलकिट के षड्यंत्र का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस ने किया है. जो व्यक्ति देश को तोड़ने का काम करे, कानून को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

17:38 February 15

दिशा रवि को पांच दिन की हिरासत में भेजा गया 

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़े 'टूलकिट' मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु से 21 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया था.

16:59 February 15

दिशा ने निकिता और शांतनु के साथ मिलकर तैयार किया टूलकिट

दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के ज्वाइंट सीपी प्रेम नाथ ने बताया कि बेंगलुरु से 13 फरवरी को दिशा को गिरफ्तार किया गया और दिल्ली लाया गया. मेडिकल कराने के बाद दिशा को कोर्ट में पेश किया गया. निकिता जैकब और शांतनु नहीं मिल पा रहे हैं इसलिए गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है, आगे की जांच जारी है.

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान दिशा के फोन से महत्वपूर्ण जानकारी मिली. जानकारी से स्पष्ट हुआ कि दिशा ने अपने साथियों (निकिता और शांतनु) के साथ मिलकर टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट को बनाया और शेयर किया. दिशा ने टेलीग्राम के जरिए ही ग्रेटा थनबर्ग को टूलकिट भेजी थी.

16:28 February 15

क्या है टूलकिट

टूलकिट किसी भी मुद्दे को समझाने के लिए बनाया गया एक गूगल डॉक्यूमेंट होता है. टूलकिट में किसी भी कार्यक्रम की रणनीति की रूपरेखा तैयार की जाती है. इसमें प्वाइंट दर प्वाइंट एक्शन लिखा होता है. इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल सोशल मीडिया पर मुद्दे को बढ़ाने के लिए किया जाता है.

क्या हैं दिशा रवि पर आरोप
दिशा रवि पर आरोप है कि उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में बनाई गई टूलकिट को एडिट किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह वही टूल किट है, जिसे जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी ट्वीटर पर शेयर किया था. दिल्ली पुलिस ने इस टूल किट को विद्रोह पैदा करने वाला दस्तावेज बताते हुए आईपीसी की धारा-124ए, 153ए, 153, 120बी के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था.

अब तक क्या हुआ
दिशा रवि को पुलिस ने पूछताछ के लिए उनके घर से उठाया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में शामिल निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. वहीं, एडवोकेट निकिता जैकब ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. न्यायमूर्ति पी.डी. नाइक मामले को लेकर कल सुनवाई करेंगे.

15:53 February 15

टूल किट मामले में दिल्ली पुलिस का बयान

टूल किट मामले पर साइबर सेल अन्येश रॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने बताया कि आनलाइन जांच की गई. जांच में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद इन्हें कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें:

  • 26 जनवरी को हिंसा हुई थी जिसे लेकर पुलिस ने संयम से काम किया.
  • इसके बाद बड़ी संख्या में फर्जी वीडियो के जरिये माहौल खराब किया गया.
  • इस दौरान टूलकिट का पता चला.
  • पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन ने इसे तैयार किया था.
  • इसे लेकर 23 जनवरी से सोशल मीडिया पर हिंसा भड़काने का प्रयास किया गया.
  • टूलकिट में मौजूद एक्शन प्लान को ग्राउंड पर अंजाम दिया गया जिसे लेकर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया.
  • जांच के दौरान सर्च वारंट 9 को निकिता जैकब के खिलाफ लिया गया.
  • 11 फरवरी को उनके घर से सर्च वारंट में लैपटॉप जब्त किया गया.
  • शांतनु के मेल से टूलकिट तैयार किया गया.
  • 11 जनवरी निकिता और शांतनु ने पोएटिक जस्टिस द्वारा आयोजित ज़ूम बैठक में हिस्सा लिया.
  • इसमें दिशा भी शामिल थी.
  • शांतनु अपने घर पर नहीं मिला उसकी तलाश चल रही है.
  • 12 फरवरी को निकिता भी घर से गायब मिली जिसे लेकर गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
  • दिशा पर्यावरण कोलेकर काम करती है और उसने ग्रेटा को इसे भेजा.
  • टूलकिट के माध्यम से लोगों के बीच अफवाह एवं गलत जानकारी फैलाई गई.
  • दिशा के मोबाइल से मिले महत्वपूर्ण जानकारी पर उसे गिरफ्तार किया है.
  • दिशा ने एक टूलकिट को लेकर वाट्सएप ग्रुप बनाया था, लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया.
  • उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है.
  • 4 फरवरी को पुलिस को टूलकिट के बारे में पता चला, जिसमें एक्शन प्लान था.
  • 23 जनवरी से सोशल मीडिया पर हैशटैग के जरिये अभियान चलाना था.
  • टूलकिट में जो कहा गया था वह वास्तव में घटा.
  • टूलकिट की एडिटर है निकिता जैकब.
  • उनके दो लैपटॉप और एक मोबाइल को जब्त किया गया.
  • एमओ धलीवाल भी 11 जनवरी की जूम मीटिंग में शामिल हुआ.
  • किसान की मौत को भी गोली की मौत का झूठ फैलाने का काम इन लोगों ने किया.
  • ग्रेटा को टेलीग्राम पर दिशा ने टूलकिट भेजा था.
  • दिशा के वकील को बताया गया था कि उसे दिल्ली ले जाया जा रहा है.
  • शांतनु इंजीनियर है एनजीओ एक्स आर से शांतनु और निकिता जुड़े हुए हैं टूलकिट से जुड़ा संगठन प्रतिबंधित है.
  • भारत के विश्व में मौजूद दूतावास पर प्रदर्शन करवाना चाहते थे.
  • पीटर फेड्रिक ने इस प्लान को बनाया की कैसे इसे आगे बढ़ाना है.
  • पीटर फेड्रिक की तलाश भारतीय सुरक्षा एजेंसियां 2006 से तलाश कर रही है.
  • टूलकिट को बहुत सोच-समझकर बनाया गया है.
  • किसको टैग करना है और किसको फॉलो करना है यह सब तय था हैशटैग किस दिन कौन सा होगा यह भी तय था.
  • भजन सिंह भींडर आईएसआई के संपर्क में है और पीटर फेड्रिक इससे जुड़ा हुआ है.
  • इस बात की जांच की जा रही है कि पीटर फेड्रिक किससे जुड़ा हुआ था.
  • ज़ूम मीटिंग में लगभग 60 लोग शामिल हुए थे.
  • शुरू में यह टूल किट केवल कुछ लोगों को ही दिया गया था, जिन्हें खालिस्तानी एजेंडे को आगे बढ़ाना था, लेकिन गलती से यह पब्लिक डोमेन में आ गया.

15:46 February 15

दिल्ली पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के संयुक्त आयुक्त प्रेम नाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि टूल किट के कई स्क्रीनशॉट खुले तौर पर उपलब्ध थे और उनकी जांच की गई. जांच में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद हमने नौ फरवरी को निकिता जैकब के खिलाफ कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त किया, जो टूल किट गूगल डॉक के संपादकों में से एक है.

उन्होंने कहा कि कनाडा में रहने वाली पुनीत नाम की एक महिला ने इन लोगों को प्रो-खालिस्तानी संगठन पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन से जोड़ा. 11 जनवरी को निकिता और शांतनु ने पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन द्वारा जूम एप्प के जरिए आयोजित मीटिंग में भाग लिया, जिसमें टूल किट की रूपरेखा तैयार की गई थी.

15:26 February 15

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का विज पर हमला

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का विज पर हमला
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का विज पर हमला

थरूर ने अनिल विज को आड़े हाथों लिया

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टूल किट मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर अनिल विज द्वारा किए गए ट्वीट पर निशाना साधा है. शशि थरूर ने अनिल विज के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा कि निश्चित रूप से ऐसे ट्वीट हमारे लोकतंत्र के लिए टूल किट से ज्यादा खतरनाक हैं.

13:20 February 15

अनिल विज की प्रतिक्रिया

देश विरोध का बीज समूल नाश कर देना चाहिए : विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने टूल किट मामले में गिरफ्तार की गई पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि को आड़े हाथों लिया है. अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए, फिर चाहे दिशा रवि हो या कोई और हो. उन्होंने कहा कि देश के विरोध में बोलने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आना चाहिए. उनके खिलाफ नरमी बरतने की जरूरत नहीं है.

13:17 February 15

मनोझ झा का बयान

आरजेडी नेता मनोज सिन्हा ने कहा, हम इस परिप्रेक्ष्य को क्यों स्वीकार कर रहे हैं? इससे भ्रम का माहौल पैदा हो रहा है. उसने दो पंक्तियों को संपादित किया है. आप और कितनी गिरफ्तारी करेंगे? आलोचना से लोकतंत्र से कमजोर नहीं होता, इसे कमजोर करने की कोशिश न करें.

13:02 February 15

अनिला सिंह का बयान

भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा, 'प्रियंका गांधी जैसे नेता भारत को विघटित करने के लिए डिजाइन किए गए टूलकिटों की वकालत और समर्थन करते हैं. हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं?

12:59 February 15

प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी का ट्वीट

 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से.

12:33 February 15

जयराम रमेश का ट्वीट
जयराम रमेश का ट्वीट

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा है कि दिशा रवि के बाद अब एक और युवा महिला निकिता जैकब की बारी है. और कोई संदेह नहीं है कि यह न्यू इंडिया में तनाशाही है, जिसे अमित शाही कहते हैं.

12:23 February 15

निकिता जैकब ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपने खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट के खिलाफ ट्रांजिट जमानत के लिए याचिका दायर की है. इस पर कल सुनवाई होगी.

12:20 February 15

अधीर रंजन चौधरी का ट्वीट
अधीर रंजन चौधरी का ट्वीट

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि यह नोट करना वास्तव में अज्ञानता है कि एक 22 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता अत्याचारी सरकार का शिकार बन गई है, किसने सोचा था कि किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के अपराध के लिए एक लड़की तंग किया जाएगा और चीन के सामने घुटने टेक दिए जाएंगे.

11:51 February 15

किसानों ने की रिहाई की मांग

किसानों की यूनियनों के निकाय संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को दिल्ली पुलिस द्वारा 'टूलकिट' मामले की जांच में 22 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा की और उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की.

11:48 February 15

दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा

केजरीवाल का ट्वीट
केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस द्वारा 'टूलकिट' मामले की जांच में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे 'लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला' करार दिया. केजरीवाल ने ट्वीट किया, '21 वर्षीय दिशा की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला है. हमारे किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है.'

11:45 February 15

दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बोल कि लब आजाद हैं तेरे, बोल कि सच ज़ंदा है अब तक! वो डरे हैं, देश नहीं.

11:02 February 15

टूल किट मामला

टूल किट मामला

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन से संबंधित 'टूलकिट' ग्रेटा थनबर्ग के साथ साझा करने के लिए 22 वर्षीय एक जलवायु कार्यकर्ता को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले से जुड़ी ताजा कार्रवाई में निकिता और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि शनिवार को साइबर सेल की एक टीम द्वारा गिरफ्तार की गई दिशा रवि टूलकिट गूगल डेक्यूमेंट की एडिटर और प्रमुख षड्यंत्रकारी थी.

पुलिस ने आरोप लगाया कि रवि और अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ असहमति फैलाने के लिए खालिस्तानी पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन का सहयोग किया.

बता दें कि जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए 'टूलकिट' साझा किया था.

दस्तावेज में ट्विटर स्टोर्म बनाने और भारतीय दूतावासों के बाहर विरोध करने सहित विभिन्न आवश्यक कार्रवाइयां सूचीबद्ध की गईं, जिन्हें किसानों के विरोध का समर्थन करने के लिए आवश्यक बताया गया.

टूलकिट को कुछ आलोचकों द्वारा 'टूल किट' तो  भारत में विरोध प्रदर्शनों को भड़काने  साजिश के सबूत के रूप में उद्धृत किया गया है.

रवि को पूछताछ के लिए उसके घर से उठाया गया था और बाद में गिरफ्तार किया गया था, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, टूलकिट मामले के संबंध में यह पहली गिरफ्तारी थी.

19:47 February 15

19:29 February 15

दिशा रवि को रिहा करने की मांग

दिशा रवि को रिहा करने की मांग

दिशा रवि की गिरफ्तारी के खिलाफ बेंगलुरु में प्रदर्शन

टूलकिट मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को बेंगलुरु में मानवाधिकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों ने दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा की और उन्हें रिहा किए जाने की मांग की.     

19:23 February 15

टूलकिट देश को तोड़ने वाला था : भाजपा

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिशा रवि मामले में जिस तरह का खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है वह चौंकाने वाला है. यह टूलकिट देश को तोड़ने वाला था. उस टूलकिट के षड्यंत्र का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस ने किया है. जो व्यक्ति देश को तोड़ने का काम करे, कानून को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

17:38 February 15

दिशा रवि को पांच दिन की हिरासत में भेजा गया 

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़े 'टूलकिट' मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु से 21 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया था.

16:59 February 15

दिशा ने निकिता और शांतनु के साथ मिलकर तैयार किया टूलकिट

दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के ज्वाइंट सीपी प्रेम नाथ ने बताया कि बेंगलुरु से 13 फरवरी को दिशा को गिरफ्तार किया गया और दिल्ली लाया गया. मेडिकल कराने के बाद दिशा को कोर्ट में पेश किया गया. निकिता जैकब और शांतनु नहीं मिल पा रहे हैं इसलिए गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है, आगे की जांच जारी है.

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान दिशा के फोन से महत्वपूर्ण जानकारी मिली. जानकारी से स्पष्ट हुआ कि दिशा ने अपने साथियों (निकिता और शांतनु) के साथ मिलकर टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट को बनाया और शेयर किया. दिशा ने टेलीग्राम के जरिए ही ग्रेटा थनबर्ग को टूलकिट भेजी थी.

16:28 February 15

क्या है टूलकिट

टूलकिट किसी भी मुद्दे को समझाने के लिए बनाया गया एक गूगल डॉक्यूमेंट होता है. टूलकिट में किसी भी कार्यक्रम की रणनीति की रूपरेखा तैयार की जाती है. इसमें प्वाइंट दर प्वाइंट एक्शन लिखा होता है. इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल सोशल मीडिया पर मुद्दे को बढ़ाने के लिए किया जाता है.

क्या हैं दिशा रवि पर आरोप
दिशा रवि पर आरोप है कि उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में बनाई गई टूलकिट को एडिट किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह वही टूल किट है, जिसे जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी ट्वीटर पर शेयर किया था. दिल्ली पुलिस ने इस टूल किट को विद्रोह पैदा करने वाला दस्तावेज बताते हुए आईपीसी की धारा-124ए, 153ए, 153, 120बी के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था.

अब तक क्या हुआ
दिशा रवि को पुलिस ने पूछताछ के लिए उनके घर से उठाया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में शामिल निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. वहीं, एडवोकेट निकिता जैकब ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. न्यायमूर्ति पी.डी. नाइक मामले को लेकर कल सुनवाई करेंगे.

15:53 February 15

टूल किट मामले में दिल्ली पुलिस का बयान

टूल किट मामले पर साइबर सेल अन्येश रॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने बताया कि आनलाइन जांच की गई. जांच में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद इन्हें कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें:

  • 26 जनवरी को हिंसा हुई थी जिसे लेकर पुलिस ने संयम से काम किया.
  • इसके बाद बड़ी संख्या में फर्जी वीडियो के जरिये माहौल खराब किया गया.
  • इस दौरान टूलकिट का पता चला.
  • पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन ने इसे तैयार किया था.
  • इसे लेकर 23 जनवरी से सोशल मीडिया पर हिंसा भड़काने का प्रयास किया गया.
  • टूलकिट में मौजूद एक्शन प्लान को ग्राउंड पर अंजाम दिया गया जिसे लेकर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया.
  • जांच के दौरान सर्च वारंट 9 को निकिता जैकब के खिलाफ लिया गया.
  • 11 फरवरी को उनके घर से सर्च वारंट में लैपटॉप जब्त किया गया.
  • शांतनु के मेल से टूलकिट तैयार किया गया.
  • 11 जनवरी निकिता और शांतनु ने पोएटिक जस्टिस द्वारा आयोजित ज़ूम बैठक में हिस्सा लिया.
  • इसमें दिशा भी शामिल थी.
  • शांतनु अपने घर पर नहीं मिला उसकी तलाश चल रही है.
  • 12 फरवरी को निकिता भी घर से गायब मिली जिसे लेकर गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
  • दिशा पर्यावरण कोलेकर काम करती है और उसने ग्रेटा को इसे भेजा.
  • टूलकिट के माध्यम से लोगों के बीच अफवाह एवं गलत जानकारी फैलाई गई.
  • दिशा के मोबाइल से मिले महत्वपूर्ण जानकारी पर उसे गिरफ्तार किया है.
  • दिशा ने एक टूलकिट को लेकर वाट्सएप ग्रुप बनाया था, लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया.
  • उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है.
  • 4 फरवरी को पुलिस को टूलकिट के बारे में पता चला, जिसमें एक्शन प्लान था.
  • 23 जनवरी से सोशल मीडिया पर हैशटैग के जरिये अभियान चलाना था.
  • टूलकिट में जो कहा गया था वह वास्तव में घटा.
  • टूलकिट की एडिटर है निकिता जैकब.
  • उनके दो लैपटॉप और एक मोबाइल को जब्त किया गया.
  • एमओ धलीवाल भी 11 जनवरी की जूम मीटिंग में शामिल हुआ.
  • किसान की मौत को भी गोली की मौत का झूठ फैलाने का काम इन लोगों ने किया.
  • ग्रेटा को टेलीग्राम पर दिशा ने टूलकिट भेजा था.
  • दिशा के वकील को बताया गया था कि उसे दिल्ली ले जाया जा रहा है.
  • शांतनु इंजीनियर है एनजीओ एक्स आर से शांतनु और निकिता जुड़े हुए हैं टूलकिट से जुड़ा संगठन प्रतिबंधित है.
  • भारत के विश्व में मौजूद दूतावास पर प्रदर्शन करवाना चाहते थे.
  • पीटर फेड्रिक ने इस प्लान को बनाया की कैसे इसे आगे बढ़ाना है.
  • पीटर फेड्रिक की तलाश भारतीय सुरक्षा एजेंसियां 2006 से तलाश कर रही है.
  • टूलकिट को बहुत सोच-समझकर बनाया गया है.
  • किसको टैग करना है और किसको फॉलो करना है यह सब तय था हैशटैग किस दिन कौन सा होगा यह भी तय था.
  • भजन सिंह भींडर आईएसआई के संपर्क में है और पीटर फेड्रिक इससे जुड़ा हुआ है.
  • इस बात की जांच की जा रही है कि पीटर फेड्रिक किससे जुड़ा हुआ था.
  • ज़ूम मीटिंग में लगभग 60 लोग शामिल हुए थे.
  • शुरू में यह टूल किट केवल कुछ लोगों को ही दिया गया था, जिन्हें खालिस्तानी एजेंडे को आगे बढ़ाना था, लेकिन गलती से यह पब्लिक डोमेन में आ गया.

15:46 February 15

दिल्ली पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के संयुक्त आयुक्त प्रेम नाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि टूल किट के कई स्क्रीनशॉट खुले तौर पर उपलब्ध थे और उनकी जांच की गई. जांच में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद हमने नौ फरवरी को निकिता जैकब के खिलाफ कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त किया, जो टूल किट गूगल डॉक के संपादकों में से एक है.

उन्होंने कहा कि कनाडा में रहने वाली पुनीत नाम की एक महिला ने इन लोगों को प्रो-खालिस्तानी संगठन पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन से जोड़ा. 11 जनवरी को निकिता और शांतनु ने पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन द्वारा जूम एप्प के जरिए आयोजित मीटिंग में भाग लिया, जिसमें टूल किट की रूपरेखा तैयार की गई थी.

15:26 February 15

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का विज पर हमला

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का विज पर हमला
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का विज पर हमला

थरूर ने अनिल विज को आड़े हाथों लिया

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टूल किट मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर अनिल विज द्वारा किए गए ट्वीट पर निशाना साधा है. शशि थरूर ने अनिल विज के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा कि निश्चित रूप से ऐसे ट्वीट हमारे लोकतंत्र के लिए टूल किट से ज्यादा खतरनाक हैं.

13:20 February 15

अनिल विज की प्रतिक्रिया

देश विरोध का बीज समूल नाश कर देना चाहिए : विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने टूल किट मामले में गिरफ्तार की गई पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि को आड़े हाथों लिया है. अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए, फिर चाहे दिशा रवि हो या कोई और हो. उन्होंने कहा कि देश के विरोध में बोलने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आना चाहिए. उनके खिलाफ नरमी बरतने की जरूरत नहीं है.

13:17 February 15

मनोझ झा का बयान

आरजेडी नेता मनोज सिन्हा ने कहा, हम इस परिप्रेक्ष्य को क्यों स्वीकार कर रहे हैं? इससे भ्रम का माहौल पैदा हो रहा है. उसने दो पंक्तियों को संपादित किया है. आप और कितनी गिरफ्तारी करेंगे? आलोचना से लोकतंत्र से कमजोर नहीं होता, इसे कमजोर करने की कोशिश न करें.

13:02 February 15

अनिला सिंह का बयान

भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा, 'प्रियंका गांधी जैसे नेता भारत को विघटित करने के लिए डिजाइन किए गए टूलकिटों की वकालत और समर्थन करते हैं. हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं?

12:59 February 15

प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी का ट्वीट

 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से.

12:33 February 15

जयराम रमेश का ट्वीट
जयराम रमेश का ट्वीट

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा है कि दिशा रवि के बाद अब एक और युवा महिला निकिता जैकब की बारी है. और कोई संदेह नहीं है कि यह न्यू इंडिया में तनाशाही है, जिसे अमित शाही कहते हैं.

12:23 February 15

निकिता जैकब ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपने खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट के खिलाफ ट्रांजिट जमानत के लिए याचिका दायर की है. इस पर कल सुनवाई होगी.

12:20 February 15

अधीर रंजन चौधरी का ट्वीट
अधीर रंजन चौधरी का ट्वीट

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि यह नोट करना वास्तव में अज्ञानता है कि एक 22 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता अत्याचारी सरकार का शिकार बन गई है, किसने सोचा था कि किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के अपराध के लिए एक लड़की तंग किया जाएगा और चीन के सामने घुटने टेक दिए जाएंगे.

11:51 February 15

किसानों ने की रिहाई की मांग

किसानों की यूनियनों के निकाय संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को दिल्ली पुलिस द्वारा 'टूलकिट' मामले की जांच में 22 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा की और उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की.

11:48 February 15

दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा

केजरीवाल का ट्वीट
केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस द्वारा 'टूलकिट' मामले की जांच में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे 'लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला' करार दिया. केजरीवाल ने ट्वीट किया, '21 वर्षीय दिशा की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला है. हमारे किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है.'

11:45 February 15

दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बोल कि लब आजाद हैं तेरे, बोल कि सच ज़ंदा है अब तक! वो डरे हैं, देश नहीं.

11:02 February 15

टूल किट मामला

टूल किट मामला

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन से संबंधित 'टूलकिट' ग्रेटा थनबर्ग के साथ साझा करने के लिए 22 वर्षीय एक जलवायु कार्यकर्ता को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले से जुड़ी ताजा कार्रवाई में निकिता और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि शनिवार को साइबर सेल की एक टीम द्वारा गिरफ्तार की गई दिशा रवि टूलकिट गूगल डेक्यूमेंट की एडिटर और प्रमुख षड्यंत्रकारी थी.

पुलिस ने आरोप लगाया कि रवि और अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ असहमति फैलाने के लिए खालिस्तानी पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन का सहयोग किया.

बता दें कि जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए 'टूलकिट' साझा किया था.

दस्तावेज में ट्विटर स्टोर्म बनाने और भारतीय दूतावासों के बाहर विरोध करने सहित विभिन्न आवश्यक कार्रवाइयां सूचीबद्ध की गईं, जिन्हें किसानों के विरोध का समर्थन करने के लिए आवश्यक बताया गया.

टूलकिट को कुछ आलोचकों द्वारा 'टूल किट' तो  भारत में विरोध प्रदर्शनों को भड़काने  साजिश के सबूत के रूप में उद्धृत किया गया है.

रवि को पूछताछ के लिए उसके घर से उठाया गया था और बाद में गिरफ्तार किया गया था, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, टूलकिट मामले के संबंध में यह पहली गिरफ्तारी थी.

Last Updated : Feb 15, 2021, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.