श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. हमले में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक गांदरबल के दुधर्मा में आतंकियों ने हमला किया था. हमले में घायल सभी सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है.
गांदरबल के एसएसपी खलील पोसवाल ने बताया कि आज आतंकियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में घायल सभी जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.