कोलकाता : कोलकाता में स्वर्णिम विजय वर्ष-2021 समारोह के रूप में भारतीय नौसेना ने हुगली नदी पर युद्धाभ्यास का प्रदर्शन किया. इस अद्वितीय प्रदर्शन के दौरान नौसैनिकों की उस कला और शौर्य का प्रदर्शन किया गया जिसे समुद्र व उसके किनारों पर आपरेट करते हैं.
इस दौरान दो वाटरजेट फास्ट अटैक क्राफ्ट (WJFAC), चार नेवी पेट्रोल बोट, एक-एक सी किंग और चेतक हेलीकॉप्टर, एक मरीन कमांडो (MARCOS) टीम और एक तटरक्षक एयर कुशन वेसल (CG ACV) ने 'ओप डेमो' का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
चार सशस्त्र नौसेना गश्ती नावों द्वारा एक उच्च गति का डेमो प्रदर्शित किया गया. इसके बाद सीजी एसीवी जो कि हल्दिया से परिचालन करता है, ने हुगली नदी की सतह पर अद्वितीय युद्धाभ्यास प्रदर्शित किया. इसके बाद WJFACs ने नदी में नौकायन का शानदार नजारा पेश किया.
यह भी पढ़ें-अब एक नहीं दो महीने बाद लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज
नौसैनिकों ने सटीक युद्धाभ्यास को अंजाम दिया और मध्य-नदी में लंगर डाला गया. सी-किंग और चेतक हेलीकॉप्टर द्वारा उड़ान भरने का प्रदर्शन किया गया. इसके बाद चेतक ने नदी में डूबते हुए व्यक्ति के 'खोज और बचाव' का उदाहरण पेश किया. इसके बाद दोनों हेलीकॉप्टरों ने दर्शकों के लिए हेलिबेटिक्स का शानदार प्रदर्शन करके अपने हवाई शक्ति का प्रदर्शन किया.