उडुपी: हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ उडुपी में दीवार बने चित्र से तनाव पैदा हो गया. घटना के मद्देनजर पुलिस विभाग ने मालपे में सुरक्षा कड़ी कर दी है. मालपे बैलाकेरे इलाके में अनधिकृत इमारत की दीवार पर भित्ति चित्र बना जिस पर लिखा है हिजाब हमारा अधिकार है और हिजाब आंदोलन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक HC हिजाब फैसला: नाराज मुस्लिम संगठनों का राज्यव्यापी बंद सफल होने का दावा
भित्तिचित्र की खबर सामने आते ही गुरुवार की शाम सैकड़ों की संख्या में हिंदू कार्यकर्ता मौके पर जमा हो गए. कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के फैसले पर सवाल उठाने के लिए अधिनियम की निंदा की, जिसने कक्षाओं में हिजाब के अधिकार की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था. जैसे ही सैकड़ों हिंदू कार्यकर्ता इमारत के पास जमा हुए स्थानीय मालपे पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.