ETV Bharat / bharat

झारखंड में नहीं बदला जा सकता जमीन का नेचर, महाराष्ट्र और राजस्थान के तर्ज पर मुआवजे के लिए एनएचएआई से करेंगे बात: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन - Jharkhand news

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अपने दो दिवसीय पलामू प्रमंडल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आम लोगों के बात की और उनकी समस्याओं को जाना. हाइवे के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण के बारे में उन्होंने कहा कि झारखंड में जमीन के नेचर को नहीं बदला जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को ये भी भरोसा दिलाया कि वे कोशिश करेंगे की लोगों को महाराष्ट्र और राजस्थान की मुआवजा मिले.

nature of land cannot be changed in Jharkhand
Governor CP Radhakrishnan
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 6:40 PM IST

पलामू: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पलामू दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आयोजित संवाद कार्यक्रम में कहा कि झारखंड में जमीन के नेचर को नहीं बदला जा सकता है. यही वजह है कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मुआवजे की राशि जमीन के खरीद बिक्री के आधार पर तय करती है. उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि झारखंड के किसानों को महाराष्ट्र और राजस्थान के तर्ज पर मुआवजे की राशि मिले. इसके लिए वे नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ें: कब खुलेगा लिफाफे का राज! राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- सही समय पर लूंगा फैसला, आखिर किस मुहूर्त का हो रहा इंतजार

संवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जमीन अधिग्रहण के मुआवजे से संबंधित समस्याओं को उठाया. जिसके बाद राजपाल ने कहा कि विकास कार्यों के लिए किसानों के ही जमीन का अधिग्रहण किया जाता है, बिना अधिग्रहण के विकास कार्यों को पूरा नहीं किया जा सकता है. राज्यपाल ने कहा कि किसान सही दिशा में जांएगे तो देश भी सही दिशा में जाएगा. किसान सही गलत का फैसला भावनाओ में बह कर नही करें बल्कि मेरिट के आधार पर सही गलत का फैसला करें.

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह साफ है कि रेलवे लाइन, पावरग्रिड, नेशनल हाइवे के लिए किसानों से जमीन का अधिग्रहण होता है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जिस तरह से राजस्थान और महाराष्ट्र में लोगों को जमीन का मुआवजा मिलता है उसी तरह झारखंड के लोगों को मिले इसके लिए वे बात करेंगे. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा, स्वाथ्य, कृषि, सिंचाई उनकी प्राथमिकता है.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पलामू के सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत में लोगों के साथ संवाद स्थापित किया. इस दौरान पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी रवि आनंद, सहायक समाहर्ता विस्फुते श्रीकांत मौजूद रहे. इससे पहले राज्यपाल सड़क मार्ग से पलामू के लहलहे पंचायत पहुंचे थे. जहां जैप के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

दरसअल राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दो दिवसीय पलामू प्रमंडल के दौरे पर हैं. गुरुवार को राज्यपाल लातेहार और पलामू में है, जबकि शुक्रवार को पलामू के साथ-साथ गढ़वा के दौरे पर रहेंगे. राज्यपाल के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है. राज्यपाल के आगमन को लेकर सीआरपीएफ, जैप और आईआरबी के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पांच कंपनी अतिरिक्त बल की भी तैनाती की गई है. राज्यपाल गुरुवार की रात पलामू परिसदन में गुजारेंगे. उसके बाद राज्यपाल शुक्रवार की सुबह परिसदन में कई पीड़ित परिवारों के बीच मुआवजा और सहायता राशि का वितरण करेंगे.

पलामू: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पलामू दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आयोजित संवाद कार्यक्रम में कहा कि झारखंड में जमीन के नेचर को नहीं बदला जा सकता है. यही वजह है कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मुआवजे की राशि जमीन के खरीद बिक्री के आधार पर तय करती है. उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि झारखंड के किसानों को महाराष्ट्र और राजस्थान के तर्ज पर मुआवजे की राशि मिले. इसके लिए वे नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ें: कब खुलेगा लिफाफे का राज! राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- सही समय पर लूंगा फैसला, आखिर किस मुहूर्त का हो रहा इंतजार

संवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जमीन अधिग्रहण के मुआवजे से संबंधित समस्याओं को उठाया. जिसके बाद राजपाल ने कहा कि विकास कार्यों के लिए किसानों के ही जमीन का अधिग्रहण किया जाता है, बिना अधिग्रहण के विकास कार्यों को पूरा नहीं किया जा सकता है. राज्यपाल ने कहा कि किसान सही दिशा में जांएगे तो देश भी सही दिशा में जाएगा. किसान सही गलत का फैसला भावनाओ में बह कर नही करें बल्कि मेरिट के आधार पर सही गलत का फैसला करें.

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह साफ है कि रेलवे लाइन, पावरग्रिड, नेशनल हाइवे के लिए किसानों से जमीन का अधिग्रहण होता है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जिस तरह से राजस्थान और महाराष्ट्र में लोगों को जमीन का मुआवजा मिलता है उसी तरह झारखंड के लोगों को मिले इसके लिए वे बात करेंगे. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा, स्वाथ्य, कृषि, सिंचाई उनकी प्राथमिकता है.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पलामू के सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत में लोगों के साथ संवाद स्थापित किया. इस दौरान पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी रवि आनंद, सहायक समाहर्ता विस्फुते श्रीकांत मौजूद रहे. इससे पहले राज्यपाल सड़क मार्ग से पलामू के लहलहे पंचायत पहुंचे थे. जहां जैप के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

दरसअल राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दो दिवसीय पलामू प्रमंडल के दौरे पर हैं. गुरुवार को राज्यपाल लातेहार और पलामू में है, जबकि शुक्रवार को पलामू के साथ-साथ गढ़वा के दौरे पर रहेंगे. राज्यपाल के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है. राज्यपाल के आगमन को लेकर सीआरपीएफ, जैप और आईआरबी के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पांच कंपनी अतिरिक्त बल की भी तैनाती की गई है. राज्यपाल गुरुवार की रात पलामू परिसदन में गुजारेंगे. उसके बाद राज्यपाल शुक्रवार की सुबह परिसदन में कई पीड़ित परिवारों के बीच मुआवजा और सहायता राशि का वितरण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.