ETV Bharat / bharat

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, अगले 25 साल, हमारे अमृत काल - Hariyali Resort Bahraich

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बहराइच में रोटरी क्लब के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अमृत काल का जिक्र किया. साथ ही आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने की बात कही.

Etv Bharat
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 8:11 PM IST

बहराइचः केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammad Khan) रविवार को बहराइच पहुंचे. उनका जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. जिले में उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. बहराइच के हरियाली रिसॉर्ट में रोटरी क्लब(Rotary Club) द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में हुऐ शामिल. उन्होंने अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि अगले 25 वर्ष हमारे अमृत काल हैं. उन्होंने कहा कि इस अमृत महोत्सव या अमृत काल की घोषणा एक नई चेतना पैदा करने के लिए की गई है.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले हम उन स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार कर सकें, जिन्होंने आजादी दिलाने के लिए इतनी तपस्या और त्याग किया. उन्हीं सेनानियों की त्याग और तपस्या से अब भारत के लोग सिर उठा कर चल सकते हैं.

पढ़ेंः रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता को पार्टी ने किया बर्खास्त

उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले रोटरी क्लब के कार्यक्रम में कोचिंग गया था, जहां संस्था के लोगों ने हार्ट का एक अस्पताल बनाया है. इस अस्पताल में जो समर्थवान लोग नहीं है उनका निशुल्क इलाज किया जाता है. ऐसे ही कार्यों की मैं रोटरी क्लब(Rotary Club) से अपेक्षा करता हूं. रोटरी क्लब ने हेमरिया में बने जिस सेंटर की बात बतायी है, उसे जानकर मुझे बहुत खुशी मिली है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस तरीके का काम निरंतर होते रहना चाहिए.' रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के और पदाधिकारियों को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया.

पढ़ेंः यूपी में हुआ था दिल्ली से बड़ा खेल, आबकारी नीति से सरकार को लगा था 24 हजार करोड़ का चूना

बहराइचः केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammad Khan) रविवार को बहराइच पहुंचे. उनका जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. जिले में उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. बहराइच के हरियाली रिसॉर्ट में रोटरी क्लब(Rotary Club) द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में हुऐ शामिल. उन्होंने अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि अगले 25 वर्ष हमारे अमृत काल हैं. उन्होंने कहा कि इस अमृत महोत्सव या अमृत काल की घोषणा एक नई चेतना पैदा करने के लिए की गई है.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले हम उन स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार कर सकें, जिन्होंने आजादी दिलाने के लिए इतनी तपस्या और त्याग किया. उन्हीं सेनानियों की त्याग और तपस्या से अब भारत के लोग सिर उठा कर चल सकते हैं.

पढ़ेंः रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता को पार्टी ने किया बर्खास्त

उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले रोटरी क्लब के कार्यक्रम में कोचिंग गया था, जहां संस्था के लोगों ने हार्ट का एक अस्पताल बनाया है. इस अस्पताल में जो समर्थवान लोग नहीं है उनका निशुल्क इलाज किया जाता है. ऐसे ही कार्यों की मैं रोटरी क्लब(Rotary Club) से अपेक्षा करता हूं. रोटरी क्लब ने हेमरिया में बने जिस सेंटर की बात बतायी है, उसे जानकर मुझे बहुत खुशी मिली है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस तरीके का काम निरंतर होते रहना चाहिए.' रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के और पदाधिकारियों को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया.

पढ़ेंः यूपी में हुआ था दिल्ली से बड़ा खेल, आबकारी नीति से सरकार को लगा था 24 हजार करोड़ का चूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.