तमिलनाडु: तमिल नव वर्ष पर राज्यपाल आर एन रवि द्वारा आयोजित 'टी पार्टी' में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन एवं अन्य मंत्री नहीं जाएंगे. यह बात तमिलनाडु के उद्योग मंत्री थंगम थेन्नारासू और मंत्री एम ए सुब्रमनियन ने रिपोर्टरों से बात करते हुए बताई. उन्होंने बताया कि 15 मार्च को नीट बिल को मंजूरी देने के विषय में उन्होंने राज्यपाल आर एन रवि से आवास पर मुलाकात की थी, लेकिन राज्यपाल की ओर से इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई गई. उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल के छात्रों की प्रवेश परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है. अगर गवर्नर बिल को मंजूरी देकर सरकार को भेज दें और राष्ट्रपति भी इसे मंजूरी दे दें तो छात्रों का दाखिला आने वाले शैक्षणिक वर्ष में हो आसानी से हो सकेगा.
यह भी पढ़ें-तमिलनाडु विधानसभा में नीट विरोधी विधेयक फिर से पारित, भाजपा का वॉकआउट
उन्होंने यह भी बताया कि, राज्यपाल ने इस विषय पर उन्हें किसी भी प्रकार का आश्वासन भी नहीं दिया. मंत्रियों ने कहा कि राज्यपाल के इस कदम से विधायिका की छवि खराब होगी और टी पार्टी में शामिल होने से तमिलनाडु के लोगों की भावनाएं आहत होंगी. इसलिए मुख्यमंत्री सहित डीएमके के अन्य जनप्रतिनिधि तमिल नववर्ष की शाम राज्यपाल द्वारा दी जाने वाली टी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि भाकपा, सीपीएम और विदुथलाई सिरुथिगल सहित पार्टियों ने पहले ही नीट मुद्दे का हवाला देते हुए राज्यपाल की टी पार्टी का बहिष्कार किया है. वहीं रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि कांग्रेस भी इस टी पार्टी का बहिष्कार करने की तैयारी में है.