सूरत: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर विवादित बयान देने और अपमानजनक शब्दों का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है. इसे लेकर गोपाल इटालिया ने सूरत में कहा कि यह वीडियो मुद्दा नहीं है, मुद्दा यह है कि बीजेपी ने 27 साल से कोई काम नहीं किया है. अब पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि गोपाल इटालिया ने यह नहीं माना कि ये वीडियो उन्हीं का है. इस वीडियो में वह जो कह रहे हैं, उस पर उन्हें पछतावा है.
आम आदमी पार्टी के गुजरात क्षेत्र के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले कई दिनों से गुजरात में जनसभाएं कर रहे हैं. उन सभी जनसभाओं में आम आदमी पार्टी को जनता का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अरविंद केजरीवाल की सभा में लाखों लोग अपना दर्द, पीड़ा और अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं. इस उम्मीद के साथ कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी उनके सदियों पुराने दर्द को सुलझा देंगे.
जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी का समर्थन बढ़ता जा रहा है, लोग अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्यार कर रहे हैं, इसे देख बीजेपी में हड़कंप मच गया है. भाजपा के लोग बहुत भ्रमित हैं, डरे हुए हैं और इसलिए वे हर दिन नई योजनाएं और नए नाटक लेकर आते हैं. लोग पूछते हैं कि लाखों बेरोजगार युवा अपना करियर बर्बाद कर रहे हैं, उन्हें नौकरी कब मिलेगी, बीजेपी वाले कहते हैं, देखिए गोपाल का वीडियो, चार साल पहले कैसे बोलते थे वो.
लोग पूछते हैं कि किसानों को आत्महत्या से मुक्ति कब मिलेगी? उन्हें सिंचाई का पानी कब मिलेगा, उन्हें 12 घंटे बिजली कब मिलेगी और बीजेपी वालों का जवाब है कि देखिए गोपाल का वीडियो, कैसे बोल रहे हैं. गुजरात में 6.5 करोड़ गुजराती पूछ रहे हैं कि उन्हें महंगाई से कब निजात मिलेगी, तब बीजेपी जवाब देती है कि गोपाल की भाषा देखिए, वह कैसे बोलते हैं. गोपाल इटालिया ने आगे कहा कि गोपाल की भाषा भाजपा की तरह अच्छी नहीं हो सकती क्योंकि मेरे पास भाजपा की तरह मजाकिया दिमाग नहीं है.
मैं एक गरीब आदमी हूं, एक छोटे गांव का आदमी, मैं भाजपा की तरह मजाकिया और चतुर बात नहीं कर सकता, लेकिन गुजरात के लोगों को जवाब देने से बचने का यह सही तरीका नहीं है. लोग पूछते हैं कि सीएनजी की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं, शिक्षा इतनी महंगी क्यों है, अस्पतालों की हालत खराब क्यों है और भाजपा द्वारा दिया गया एकमात्र जवाब गोपाल का वीडियो देखना है. वीडियो में बीजेपी की रैलियों में जनता के सामने टहलते हुए खाली कुर्सियों को दिखाया गया है.
तब बीजेपी कहती है कि आप गोपाल का वीडियो देख लीजिए. गोपाल इटालिया एक साधारण युवक है, कोई बड़ी शख्सियत नहीं, गोपाल इटालिया की भाषा खराब है, अगर गोपाल इटालिया कुछ बुरा कहते हैं, तो गोपाल इटालिया को फांसी दो, लेकिन जवाब दो गुजरात के युवाओं को नौकरी कब दोगे? जवाब दो कि गुजरात की जनता को महंगाई से कब निजात दिलाओगे. गुजरात के लोग सवाल पूछ रहे हैं कि पेपर लीक क्यों हुआ, पेपर लीक करने वाले किसके रिश्तेदार हैं, किस पार्टी से जुड़े हैं, जिसका जवाब देने की जरूरत नहीं है, इसलिए कहते हैं गोपाल का वीडियो देखिए.
वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता गोर्धन जदफिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के गठन के बाद से निम्न मानसिकता का है. देश के प्रधानमंत्री शब्द का प्रयोग किया जाता है. जिसे देश और गुजरात के लिए बुरा कहा जा सकता है. देश की राजनीति में राजनीतिक मूल्य और विचार भिन्न हो सकते हैं. लेकिन देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना देश का अपमान करने वाला कहा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि दो दिन पहले उनके मंत्री एक जनसभा में शामिल हुए थे और हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
पढ़ें: उद्धव और शिंदे गुट को मिला नया नाम और चुनाव चिन्ह
केजरीवाल ने कोई कार्रवाई या प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की, लेकिन जब गोपाल इटालिया का वही पुराना वीडियो वायरल हुआ तो गोपाल इटालिया को बचाने के लिए दिल्ली और गुजरात में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है. आगे आरोप लगाया कि ये दोनों पार्टियां खुद को भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी बना रही हैं. लेकिन वास्तव में उनके आधे से ज्यादा नेता भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति के कारण इस समय जेल में हैं. पूर्व में भी पुलवामा हमले में केजरीवाल ने बालाकोट हवाई हमले में सबूत मांगे थे. यहीं उनकी मानसिकता है.
उन्होंने कहा कि दरअसल आम आदमी पार्टी, आम आदमी की पार्टी नहीं है. लेकिन एक अलगाववादी पार्टी है. एनसीडब्ल्यू इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि गोपाल इटालिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. गोपाल इटालिया लैंगिक पक्षपाती, नारी-विरोधी और निंदनीय है. आयोग ने इस मामले में सुनवाई निर्धारित की है, जिसमें इटालिया को 13 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12:30 बजे पेश होने का निर्देश दिया गया है.