ETV Bharat / bharat

गूगल ने अक्टूबर में भारत में 48594 सामग्रियां अपने मंच से हटाईं : अनुपालन रिपोर्ट - गूगल ने भारत में 48594 सामग्रियां हटाईं

गूगल को अक्टूबर में उपयोगकर्ताओं से 24569 शिकायतें मिलीं और कंपनी ने इसके आधार पर 48594 सामग्रियों को अपने मंच से हटाया है. प्रौद्योगिकी कंपनी ने अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट (Monthly Transparency Report) में यह जानकारी दी.

Courtesy @ twitter
सौजन्य@ट्विटर
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 4:13 PM IST

नई दिल्ली : गूगल की अनुपालन रिपोर्ट (Google's Compliance Report) में बताया गया है कि कंपनी ने अक्टूबर में भारत में 48594 सामग्रियां अपने मंच से हटाईं हैं. उपयोगकर्ताओं से मिली शिकायतों पर कार्रवाई करने के अलावा गूगल ने स्वचालित व्यवस्था के तहत नीतियों के अनुरूप नहीं पाई गई 384509 सामग्रियों को हटाया.

गूगल को सितंबर महीने में उपयोगकर्ताओं से 29842 शिकायतें मिली थीं और कंपनी ने इसके आधार पर 76967 सामग्रियों को अपने मंच से हटाया. इसके अलावा स्वचालित व्यवस्था के तहत 384509 सामग्रियों को हटाया गया. अमेरिकी कंपनी ने मई में प्रभाव में आए भारत के सूचना प्रौद्योगिकी नियम के अनुपालन के तहत यह खुलासा किया है.

गूगल ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि उसे भारत में रह रहे व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से 24569 शिकायतें मिलीं. कंपनी ने इसके आधार पर 48594 सामग्रियों को अपने मंच से हटाया. रिपोर्ट के अनुसार ये शिकायतें तृतीय-पक्ष सामग्री से संबंधित हैं. इसके बारे में माना जाता है कि इस प्रकार की सामग्रियां गूगल के महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मध्यस्थ मंच पर स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन करती हैं.

गूगल के अनुसार कुछ शिकायतें बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन से जुड़ी थीं जबकि कुछ में मानहानि जैसे आधार पर सामग्री के प्रकारों को प्रतिबंधित करने वाले स्थानीय कानूनों के उल्लंघन का दावा किया गया था.

यह भी पढ़ें- नीदरलैंड, ब्रिटेन से आए चार यात्री कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल

कंपनी के अनुसार जब उसे अपने मंच पर सामग्री के संबंध में शिकायतें प्राप्त होती हैं तो वह उनका सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करती है. उसके बाद कार्रवाई करती है. रिपोर्ट के अनुसार जो सामग्रियां मंच से हटाई गईं वे कॉपीराइट (48,078), ट्रेडमार्क (313), ग्राफिक यौन सामग्री (7) आदि श्रेणी से जुड़ी थीं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : गूगल की अनुपालन रिपोर्ट (Google's Compliance Report) में बताया गया है कि कंपनी ने अक्टूबर में भारत में 48594 सामग्रियां अपने मंच से हटाईं हैं. उपयोगकर्ताओं से मिली शिकायतों पर कार्रवाई करने के अलावा गूगल ने स्वचालित व्यवस्था के तहत नीतियों के अनुरूप नहीं पाई गई 384509 सामग्रियों को हटाया.

गूगल को सितंबर महीने में उपयोगकर्ताओं से 29842 शिकायतें मिली थीं और कंपनी ने इसके आधार पर 76967 सामग्रियों को अपने मंच से हटाया. इसके अलावा स्वचालित व्यवस्था के तहत 384509 सामग्रियों को हटाया गया. अमेरिकी कंपनी ने मई में प्रभाव में आए भारत के सूचना प्रौद्योगिकी नियम के अनुपालन के तहत यह खुलासा किया है.

गूगल ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि उसे भारत में रह रहे व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से 24569 शिकायतें मिलीं. कंपनी ने इसके आधार पर 48594 सामग्रियों को अपने मंच से हटाया. रिपोर्ट के अनुसार ये शिकायतें तृतीय-पक्ष सामग्री से संबंधित हैं. इसके बारे में माना जाता है कि इस प्रकार की सामग्रियां गूगल के महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मध्यस्थ मंच पर स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन करती हैं.

गूगल के अनुसार कुछ शिकायतें बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन से जुड़ी थीं जबकि कुछ में मानहानि जैसे आधार पर सामग्री के प्रकारों को प्रतिबंधित करने वाले स्थानीय कानूनों के उल्लंघन का दावा किया गया था.

यह भी पढ़ें- नीदरलैंड, ब्रिटेन से आए चार यात्री कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल

कंपनी के अनुसार जब उसे अपने मंच पर सामग्री के संबंध में शिकायतें प्राप्त होती हैं तो वह उनका सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करती है. उसके बाद कार्रवाई करती है. रिपोर्ट के अनुसार जो सामग्रियां मंच से हटाई गईं वे कॉपीराइट (48,078), ट्रेडमार्क (313), ग्राफिक यौन सामग्री (7) आदि श्रेणी से जुड़ी थीं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.