ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री के मिशन की शुरुआत करेंगे 'गोल्डन ब्वाय' नीरज चोपड़ा - कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे

तोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics ) के स्वर्ण पदक विजेता(gold medalist ) नीरज चोपड़ा चार दिसंबर को अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री(PM) नरेंद्र मोदी के मिशन की शुरुआत करते हुए संतुलित भोजन, फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूकता फैलाएंगे.

Golden boy' Neeraj Chopra to launch PM's mission
प्रधानमंत्री के मिशन की शुरुआत करेंगे 'गोल्डन ब्वाय' नीरज चोपड़ा
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 7:16 AM IST

नई दिल्ली: तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा चार दिसंबर को अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन की शुरुआत करते हुए संतुलित भोजन, फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूकता फैलाएंगे. मोदी ने 16 अगस्त को अपने आवास पर तोक्यो ओलंपियन के साथ मुलाकात के दौरान भारतीय ओलंपियन और पैरालंपियन से अपील की थी कि उनमें से प्रत्येक 2023 में स्वतंत्रता दिवस से पहले 75 स्कूलों का दौरा करें और कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और स्कूली बच्चों के साथ खेलें.

बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया कि भाला फेंक के खिलाड़ी चोपड़ा प्रधानमंत्री के मिशन की शुरुआत करेंगे. ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे ओलंपियन और पैरालंपियन का आह्वान किया था कि वे स्कूलों का दौरा करें और छात्रों से संतुलित आहार, फिटनेस, खेल और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करें. चार दिसंबर को नीरज चोपड़ा अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल में इस मिशन की शुरुआत करेंगे.'

ये भी पढ़ें- साहित्यकारों को बिना भय के लिखना चाहिए: जावेद अख्तर

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और शिक्षा मंत्रालय इसे अगले दो साल में 'चैंपियन्स से मुलाकात' कार्यक्रम के रूप में चलाने पर काम कर रहे हैं. यह कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा होगा जो देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न है. चोपड़ा ने तोक्यो खेलों में 87.58 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था. तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने देश के लिए रिकॉर्ड पदक जीते थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा चार दिसंबर को अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन की शुरुआत करते हुए संतुलित भोजन, फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूकता फैलाएंगे. मोदी ने 16 अगस्त को अपने आवास पर तोक्यो ओलंपियन के साथ मुलाकात के दौरान भारतीय ओलंपियन और पैरालंपियन से अपील की थी कि उनमें से प्रत्येक 2023 में स्वतंत्रता दिवस से पहले 75 स्कूलों का दौरा करें और कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और स्कूली बच्चों के साथ खेलें.

बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया कि भाला फेंक के खिलाड़ी चोपड़ा प्रधानमंत्री के मिशन की शुरुआत करेंगे. ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे ओलंपियन और पैरालंपियन का आह्वान किया था कि वे स्कूलों का दौरा करें और छात्रों से संतुलित आहार, फिटनेस, खेल और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करें. चार दिसंबर को नीरज चोपड़ा अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल में इस मिशन की शुरुआत करेंगे.'

ये भी पढ़ें- साहित्यकारों को बिना भय के लिखना चाहिए: जावेद अख्तर

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और शिक्षा मंत्रालय इसे अगले दो साल में 'चैंपियन्स से मुलाकात' कार्यक्रम के रूप में चलाने पर काम कर रहे हैं. यह कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा होगा जो देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न है. चोपड़ा ने तोक्यो खेलों में 87.58 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था. तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने देश के लिए रिकॉर्ड पदक जीते थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.