जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले पकड़े जा रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट (Gold Smuggling at Jaipur Airport) पर कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार को सोना तस्करी के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर 1.95 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा है. यात्री के कब्जे से 3497 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया है. यात्री सोने को स्पीकर में छुपा कर लाया था.
1.95 करोड़ का सोना पकड़ा- कस्टम विभाग की डीसी नीलिमा खोरवाल के मुताबिक गुरुवार को यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. यात्री पर संदेह होने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री को रोका और चेकिंग की. एक्सरे मशीन में यात्री के बैग की जांच की गई. पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. यात्री ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इंकार कर दिया. कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की. यात्री के पास सबवूफर में सोना बरामद हुआ. टीम ने यात्री के पास 1.95 करोड़ रुपए का 3497 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है. कस्टम विभाग के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रही है.
14.19 लाख का सोना पकड़ा- वहीं, कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार को ही जयपुर एयरपोर्ट पर एक और कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए 14.19 लाख रुपए का 254 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है. यात्री जूते में सोना छुपा कर लाया था. कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यात्री गुरुवार सुबह दुबई से तस्करी का सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था.
कस्टम विभाग के अधिकारी पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाया जाना था. सोना तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. फिलहाल, कस्टम विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. पहले भी कई बार एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं. सोना कीमतों में इजाफे के बाद सोना तस्करी भी बढ़ गई है.