ETV Bharat / bharat

Godawari River Cleaning: आस्था के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी, रामकुंड में कंक्रीटीकरण से लगा अस्थियों का ढेर - गोदावरी नदी की सफाई

नासिक नगर निगम की ओर से गोदावरी नदी में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है. अभी तक अकेले लक्ष्मणकुंडा से ही 12 ट्रक गाद निकाली जा चुकी है. गोदावरी प्रेमियों का आरोप है कि रामकुंड में आस्था के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी की जा रही है. नगर निगम की ओर से कुंभ मेले के दौरान रामकुंड नदी तल में कांक्रीटिंग कराई गई. लोगों ने आरोप लगाया कि इस कंक्रीटीकरण के कारण नदी के प्राकृतिक जलस्रोत बंद हो गए.

A pile of bones due to concretization in Ramkund
रामकुंड में कंक्रीटीकरण से लगा अस्थियों का ढेर
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 6:43 PM IST

नासिक: नासिक नगर निगम की ओर से गोदावरी नदी में सफाई अभियान चलाया गया है. सफाई के दौरान लक्ष्मणकुंडा से 12 ट्रक गाद, पत्थर, बालू मिश्रित कचरा हटाया गया. इसी तरह सीताकुंड, रामकुंड, हनुमान कुंड की सफाई का काम अगले सप्ताह तक चलेगा. साथ ही इस नदी की काई ग्रसित सीढिय़ों को खंगाल कर साफ किया जा रहा है. गंगाघाट क्षेत्र में तत्काल सफाई कर कचरा हटाया जा रहा है. एक तरफ स्वच्छता अभियान में नदी की सफाई की जा रही है.

दूसरी ओर यह तथ्य सामने आया है कि नदी में डूबी अस्थियां विघटित नहीं हो रही हैं. जानकारी के अनुसार यहां के ड्रेसिंग रूम की वजह से रामकुंड पर धूप नहीं पड़ती, इसलिए ये हड्डियां नहीं घुलतीं. यह प्रश्न अनुत्तरित रहता है क्योंकि भस्त्र नातर हाउस को गिराए जाने का हमेशा विभिन्न स्तरों से विरोध होता रहता है. इसलिए हड्डियों के सड़ने का सवाल समान है. रामकुंड क्षेत्र में अस्थियां दफनाने के लिए अलग जगह तैयार की गई है.

एक ही स्थान पर मलत्याग करने से हड्डियां सड़ने लगती हैं. इसलिए अस्थियों का निस्तारण उचित स्थान पर ही करना चाहिए. पुरोहित संघ की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि हम रामकुंड क्षेत्र में कांक्रीट हटाने के खिलाफ हैं. गोदावरी नदी के तल में, नीचे सीमेंट कंक्रीट से बना है. इसलिए इस टैंक में कोई रासायनिक प्रक्रिया नहीं होती है. इसलिए इसमें पड़ी हड्डियां नहीं लगती हैं. यहां हमेशा हड्डियों का ढेर लगा रहता है.

पढ़ें: Rescue Operation In Kashmir: किश्तवाड़ से गंभीर हालत में गर्भवती महिला को सेना व वायुसेना ने किया एयरलिफ्ट

कुंड की सफाई के नाम पर ये अस्थियां कूड़ाघर में चली जाती हैं, जो श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ है. गोदाप्रेमी देवांग जानी ने कहा कि अगर इसे रोकना है तो रामकुंड से कांक्रीट हटाना जरूरी है. माना जा रहा है कि प्रभु रामचंद्र ने अपने पिता और दशरथ की अस्थियों को नासिक में गोदावरी नदी में विसर्जित किया था. इसीलिए माना जाता है कि गोदावरी नदी में अस्थियां विसर्जित करने से मृतक को शांति मिलती है. देश भर से हजारों भक्त हर साल नासिक की पवित्र गोदावरी नदी में अपने पूर्वजों की अस्थियों को विसर्जित करने आते हैं.

नासिक: नासिक नगर निगम की ओर से गोदावरी नदी में सफाई अभियान चलाया गया है. सफाई के दौरान लक्ष्मणकुंडा से 12 ट्रक गाद, पत्थर, बालू मिश्रित कचरा हटाया गया. इसी तरह सीताकुंड, रामकुंड, हनुमान कुंड की सफाई का काम अगले सप्ताह तक चलेगा. साथ ही इस नदी की काई ग्रसित सीढिय़ों को खंगाल कर साफ किया जा रहा है. गंगाघाट क्षेत्र में तत्काल सफाई कर कचरा हटाया जा रहा है. एक तरफ स्वच्छता अभियान में नदी की सफाई की जा रही है.

दूसरी ओर यह तथ्य सामने आया है कि नदी में डूबी अस्थियां विघटित नहीं हो रही हैं. जानकारी के अनुसार यहां के ड्रेसिंग रूम की वजह से रामकुंड पर धूप नहीं पड़ती, इसलिए ये हड्डियां नहीं घुलतीं. यह प्रश्न अनुत्तरित रहता है क्योंकि भस्त्र नातर हाउस को गिराए जाने का हमेशा विभिन्न स्तरों से विरोध होता रहता है. इसलिए हड्डियों के सड़ने का सवाल समान है. रामकुंड क्षेत्र में अस्थियां दफनाने के लिए अलग जगह तैयार की गई है.

एक ही स्थान पर मलत्याग करने से हड्डियां सड़ने लगती हैं. इसलिए अस्थियों का निस्तारण उचित स्थान पर ही करना चाहिए. पुरोहित संघ की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि हम रामकुंड क्षेत्र में कांक्रीट हटाने के खिलाफ हैं. गोदावरी नदी के तल में, नीचे सीमेंट कंक्रीट से बना है. इसलिए इस टैंक में कोई रासायनिक प्रक्रिया नहीं होती है. इसलिए इसमें पड़ी हड्डियां नहीं लगती हैं. यहां हमेशा हड्डियों का ढेर लगा रहता है.

पढ़ें: Rescue Operation In Kashmir: किश्तवाड़ से गंभीर हालत में गर्भवती महिला को सेना व वायुसेना ने किया एयरलिफ्ट

कुंड की सफाई के नाम पर ये अस्थियां कूड़ाघर में चली जाती हैं, जो श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ है. गोदाप्रेमी देवांग जानी ने कहा कि अगर इसे रोकना है तो रामकुंड से कांक्रीट हटाना जरूरी है. माना जा रहा है कि प्रभु रामचंद्र ने अपने पिता और दशरथ की अस्थियों को नासिक में गोदावरी नदी में विसर्जित किया था. इसीलिए माना जाता है कि गोदावरी नदी में अस्थियां विसर्जित करने से मृतक को शांति मिलती है. देश भर से हजारों भक्त हर साल नासिक की पवित्र गोदावरी नदी में अपने पूर्वजों की अस्थियों को विसर्जित करने आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.