ETV Bharat / bharat

ग्रामीणों से विवाद के दौरान वन अधिकारी ने किया हवाई फायर, वीडियो वायरल - dispute with villagers

पणजी में पेड़ नष्ट करने को लेकर ग्रामीणों और वन अधिकारी में छिड़े विवाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वन अधिकारी हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. बुधवार को हुए इस मामले के बाद ग्रामीणों ने वन अधिकारी पर डराने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी तरफ वन अधिकारी का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की.

गोवा
गोवा
author img

By

Published : May 17, 2021, 11:28 AM IST

पणजी : गोवा के सत्तरी तहसील में वन विभाग म्हादई वन्यजीव अभयारण्य और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वन अधिकारी हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस मामले के सामने आने के बाद से ही उच्च स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से जांच की मांग की जा रही है.

ग्रामीणों और वन अधिकारी के बीच विवाद का वीडियो वायरल

क्या है मामला
बताया जा रहा है कि म्हादई अभयारण्य के वन अधिकारी नारायण प्रभूदेसाई अन्य अधिकारियों के साथ 12 मई को काजरेधाट के जंगलों से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्हें एक महिला छप्पर बनाती हुई दिखाई दी. अधिकारी ने रुक कर उनसे पूछा कि उन्होंने पेड़ क्यों नष्ट किए. जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने महिला के पास से मिले औजार जब्त कर लिए. इस बीच महिला ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी.

पढ़ें- ऑक्सीजन कालाबाजारी केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवनीत कालरा को किया गिरफ्तार

वहीं, दूसरी तरफ गुस्से से आगबबूला ग्रामीण वन अधिकारी के वापस आने का इंतजार करने लगे. वन अधिकारी को आता देख ग्रामीणों ने उनका वाहन रोक लिया. देखते ही देखते ग्रामीणों और वन अधिकारी के बीच का हुआ विवाद बढ़ता चला गया. इस बीच बढ़ते विवाद और ग्रामीणों का आक्रमक रूख देखते हुए वन अधिकारी ने देखते ही देखते हवा में तीन फायर कर दिए.

बुधवार को हुए इस मामले के बाद ग्रामीणों ने वन अधिकारी पर डराने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी तरफ वन अधिकारी का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की.

पणजी : गोवा के सत्तरी तहसील में वन विभाग म्हादई वन्यजीव अभयारण्य और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वन अधिकारी हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस मामले के सामने आने के बाद से ही उच्च स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से जांच की मांग की जा रही है.

ग्रामीणों और वन अधिकारी के बीच विवाद का वीडियो वायरल

क्या है मामला
बताया जा रहा है कि म्हादई अभयारण्य के वन अधिकारी नारायण प्रभूदेसाई अन्य अधिकारियों के साथ 12 मई को काजरेधाट के जंगलों से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्हें एक महिला छप्पर बनाती हुई दिखाई दी. अधिकारी ने रुक कर उनसे पूछा कि उन्होंने पेड़ क्यों नष्ट किए. जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने महिला के पास से मिले औजार जब्त कर लिए. इस बीच महिला ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी.

पढ़ें- ऑक्सीजन कालाबाजारी केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवनीत कालरा को किया गिरफ्तार

वहीं, दूसरी तरफ गुस्से से आगबबूला ग्रामीण वन अधिकारी के वापस आने का इंतजार करने लगे. वन अधिकारी को आता देख ग्रामीणों ने उनका वाहन रोक लिया. देखते ही देखते ग्रामीणों और वन अधिकारी के बीच का हुआ विवाद बढ़ता चला गया. इस बीच बढ़ते विवाद और ग्रामीणों का आक्रमक रूख देखते हुए वन अधिकारी ने देखते ही देखते हवा में तीन फायर कर दिए.

बुधवार को हुए इस मामले के बाद ग्रामीणों ने वन अधिकारी पर डराने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी तरफ वन अधिकारी का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.