ETV Bharat / bharat

गोवा कांग्रेस ने टीएमसी व प्रशांत किशोर के आईपीएसी पर साधा निशाना - Goa Desk Incharge Dinesh Gundu Rao

कांग्रेस की गोवा इकाई (Goa unit of Congress) ने इस तटीय राज्य में भाजपा पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की चुप्पी पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि टीएमसी का एजेंडा (TMC's agenda) राज्य में सत्तारूढ़ दल की मदद करना हो सकता है.

Goa
Goa
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 6:43 PM IST

पणजी : गोवा कांग्रेस (Goa unit of Congress) ने टीएमसी व प्रशांत किशोर के आईपीएसी पर निशाना (Target on IPAC) साधा है. गोवा में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है और इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के साथ ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी चुनाव लड़ने की योजना बना रही है.

इससे भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की योजना में मुश्किल आ सकती है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव (Goa Desk Incharge Dinesh Gundu Rao) ने यह भी आरोप लगाया कि हो सकता है कि आईपीएसी गोवा में बनर्जी को धोखा दे रही हो. आईपीएसी एक चुनाव सलाहकार कंपनी है, जिससे चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor)जुड़े हुए हैं.

राव ने दक्षिण गोवा के क्यूपेम में पत्रकारों से बात करते हुए सवाल किया कि टीएमसी का एजेंडा भाजपा की मदद करना है. वे अन्य सभी पार्टियों को कमजोर करना चाहते हैं और कांग्रेस को निशाना बना रहे हैं. वे भाजपा को निशाना क्यों नहीं बना सकते? उन्हें संसाधन कौन मुहैया करा रहा है, पैसा कहां से आ रहा है.

यह भी पढ़ें- क्या पंजाब की सत्ता पाने के लिए काफी है महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा ?

राव ने दावा किया कि आईपीएसी चलाने वाले लोगों का अलग एजेंडा हो सकता है. वे बनर्जी को धोखा भी दे सकते हैं. मुझे नहीं पता कि बनर्जी यह सब जानती हैं या नहीं.

(पीटीआई-भाषा)

पणजी : गोवा कांग्रेस (Goa unit of Congress) ने टीएमसी व प्रशांत किशोर के आईपीएसी पर निशाना (Target on IPAC) साधा है. गोवा में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है और इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के साथ ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी चुनाव लड़ने की योजना बना रही है.

इससे भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की योजना में मुश्किल आ सकती है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव (Goa Desk Incharge Dinesh Gundu Rao) ने यह भी आरोप लगाया कि हो सकता है कि आईपीएसी गोवा में बनर्जी को धोखा दे रही हो. आईपीएसी एक चुनाव सलाहकार कंपनी है, जिससे चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor)जुड़े हुए हैं.

राव ने दक्षिण गोवा के क्यूपेम में पत्रकारों से बात करते हुए सवाल किया कि टीएमसी का एजेंडा भाजपा की मदद करना है. वे अन्य सभी पार्टियों को कमजोर करना चाहते हैं और कांग्रेस को निशाना बना रहे हैं. वे भाजपा को निशाना क्यों नहीं बना सकते? उन्हें संसाधन कौन मुहैया करा रहा है, पैसा कहां से आ रहा है.

यह भी पढ़ें- क्या पंजाब की सत्ता पाने के लिए काफी है महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा ?

राव ने दावा किया कि आईपीएसी चलाने वाले लोगों का अलग एजेंडा हो सकता है. वे बनर्जी को धोखा भी दे सकते हैं. मुझे नहीं पता कि बनर्जी यह सब जानती हैं या नहीं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.