ETV Bharat / bharat

गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायक हो सकते हैं बागी, मान मनौव्वल के लिए पहुंचे मुकुल वासनिक

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 7:25 AM IST

गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायक बागी हो सकते हैं. पांच कांग्रेस विधायकों से संपर्क नहीं होने पर पार्टी ने मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है.

goa congress politics michael-lobo-amit-patkar-mukul-wasnik
गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायक हो सकते हैं बागी, मान मनौव्वल के लिए पहुंचे मुकुल

नई दिल्ली: गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायकों के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी है. पार्टी ने मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है. वासनिक रात में ही पणजी पहुंच गए और विधायकों से बातचीत शुरू कर दी है. गोवा में कांग्रेस के 11 में से पांच विधायकों से संपर्क नहीं हो पाने के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक से राज्य में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए रविवार को गोवा जाने को कहा.

  • हमने कांग्रेस विधायक दल की तत्काल बैठक बुलाई थी। कांग्रेस के 5 विधायक मौजूद थे जहां कांग्रेस विधायक दल के नेता को बदलने का प्रस्ताव पारित हुआ। कांग्रेस विधायक दल के नए नेता की नियुक्ति कल सुबह तक कर उसे स्पीकर को सौंप दिया जाएगा: अमित पाटकर, अध्यक्ष, गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी pic.twitter.com/uZxcHzbHW8

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने रविवार देर रात ट्वीट किया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने सांसद मुकुल वासनिक को गोवा में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए वहां जाने को कहा है.' इस बीच, गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायकों के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र नहीं है, बल्कि भाजपा का ‘धन तंत्र’ है. उन्होंने आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर सोलापुर जिले के पंढरपुर में भगवान विट्ठल की पूजा करने के बाद पुणे में पत्रकारों से यह कहा.

  • मुख्यमंत्री के रूप में कई लोग मुझसे मिलने आते हैं। कल विधानसभा है, लोग मुझसे मिलने आए थे। मैं अपने विधानसभा के काम में व्यस्त हूं...मैं अन्य पार्टियों से जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी क्यों करूंगा?: कांग्रेस विधायक के मिलने पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत https://t.co/PRYy0PVg90 pic.twitter.com/xFXGq5ecGQ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के 11 विधायकों में से कुछ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि इस बात की जांच करने की जरूरत है कि इनमें से कितने विधायक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की जांच का सामना कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘यदि आप इसके बारे में जानते हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि यह लोकतंत्र नहीं है, बल्कि यह भाजपा का धनतंत्र है.'

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने गोवा विधायक माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाया

गोवा में विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार को बताया कि राज्य में उसके 11 में से पांच विधायकों से ‘संपर्क नहीं हो पा रहा है’ और उसने अपने दो विधायकों माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने लोबो को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) के पद से हटा दिया है. राज्य विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर यह घोषणा करते हुए, कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि लोबो और कामत के अलावा, पार्टी के तीन अन्य विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.'

नई दिल्ली: गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायकों के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी है. पार्टी ने मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है. वासनिक रात में ही पणजी पहुंच गए और विधायकों से बातचीत शुरू कर दी है. गोवा में कांग्रेस के 11 में से पांच विधायकों से संपर्क नहीं हो पाने के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक से राज्य में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए रविवार को गोवा जाने को कहा.

  • हमने कांग्रेस विधायक दल की तत्काल बैठक बुलाई थी। कांग्रेस के 5 विधायक मौजूद थे जहां कांग्रेस विधायक दल के नेता को बदलने का प्रस्ताव पारित हुआ। कांग्रेस विधायक दल के नए नेता की नियुक्ति कल सुबह तक कर उसे स्पीकर को सौंप दिया जाएगा: अमित पाटकर, अध्यक्ष, गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी pic.twitter.com/uZxcHzbHW8

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने रविवार देर रात ट्वीट किया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने सांसद मुकुल वासनिक को गोवा में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए वहां जाने को कहा है.' इस बीच, गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायकों के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र नहीं है, बल्कि भाजपा का ‘धन तंत्र’ है. उन्होंने आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर सोलापुर जिले के पंढरपुर में भगवान विट्ठल की पूजा करने के बाद पुणे में पत्रकारों से यह कहा.

  • मुख्यमंत्री के रूप में कई लोग मुझसे मिलने आते हैं। कल विधानसभा है, लोग मुझसे मिलने आए थे। मैं अपने विधानसभा के काम में व्यस्त हूं...मैं अन्य पार्टियों से जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी क्यों करूंगा?: कांग्रेस विधायक के मिलने पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत https://t.co/PRYy0PVg90 pic.twitter.com/xFXGq5ecGQ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के 11 विधायकों में से कुछ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि इस बात की जांच करने की जरूरत है कि इनमें से कितने विधायक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की जांच का सामना कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘यदि आप इसके बारे में जानते हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि यह लोकतंत्र नहीं है, बल्कि यह भाजपा का धनतंत्र है.'

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने गोवा विधायक माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाया

गोवा में विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार को बताया कि राज्य में उसके 11 में से पांच विधायकों से ‘संपर्क नहीं हो पा रहा है’ और उसने अपने दो विधायकों माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने लोबो को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) के पद से हटा दिया है. राज्य विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर यह घोषणा करते हुए, कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि लोबो और कामत के अलावा, पार्टी के तीन अन्य विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.