पणजी : गोवा में कांग्रेस की अहम बैठक (Congress meeting in Goa) होने जा रही है. बैठक की अगुवाई महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) करेंगी, जिसके लिए शुक्रवार को वह गोवा पहुंच चुकी हैं. वहीं, कांग्रेस की गोवा इकाई (Goa Congress unit) को राज्य में आगामी चुनावों के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन को लेकर भ्रम की स्थिति और इस्तीफों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पोरवोरिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं के एक समूह ने शुक्रवार सुबह इस्तीफा दे दिया. निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे द्वारा समर्थित समूह ने दावा किया कि कांग्रेस 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गंभीर नहीं है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुपेश नाइक, जिन्होंने पोरवोरिम से समूह का नेतृत्व किया, ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस पार्टी आगामी गोवा चुनाव को गंभीरता से लड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. इसके कुछ नेताओं के रवैये के कारण इसकी सफलता की संभावना नहीं है.
कांग्रेस को एक और झटका देते हुए, दक्षिण गोवा से उसके वरिष्ठ नेता मोरेनो रेबेलो ने भी इस्तीफा दे दिया.
रेबेलो के त्याग पत्र (Rebello's resignation letter) में दावा किया गया है कि पार्टी द्वारा कर्टोरिम निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको को पार्टी के खिलाफ काम करने के बावजूद उम्मीदवार घोषित करने से वह परेशान हैं. रेबेलो कर्टोरिम के रहने वाले हैं.
पढ़ें : प्रियंका का यूपी को 'वादों का गिफ्ट', जानिए क्या कहती हैं महिलाएं
रेबेलो ने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Goa Pradesh Congress Committee- GPCC) के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर को संबोधित पत्र में कहा कि एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको, जिन्होंने पिछले साढ़े चार वर्षों से कभी किसी पार्टी गतिविधि में भाग नहीं लिया है. इसके विपरीत केवल पार्टी के नेताओं और आपको अपशब्द कहे हैं, ने हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव में कर्टोरिम के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ काम किया है. इसके बावजूद उन्हें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत और हाल ही में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ नेताओं द्वारा उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया.
विधानसभा चुनावों के लिए गोवा फॉरवर्ड पार्टी (Goa Forward Party- GFP) के साथ कांग्रेस की समझ को लेकर पार्टी में मतभेद उभरने के बाद इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (All India Congress Committee-AICC) गोवा चुनाव प्रभारी पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि GFP ने केवल कांग्रेस को समर्थन दिया है और इस स्तर पर इसे गठबंधन मानने से इनकार कर दिया.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश गुंडू राव ने GFP प्रमुख विजय सरदेसाई और चोडानकर के बीच शनिवार को बैठक का प्रस्ताव रखा है. प्रियंका गांधी गोवा की अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करने और युवाओं एवं महिलाओं के साथ बातचीत करने वाली हैं.