इंदौर। इंदौर में आत्महत्याओं के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों एक युवक ने बाणगंगा क्षेत्र में आत्महत्या कर ली थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच करते हुए 2 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के मामले में उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज : पुलिस ने उक्त मामले की जांच के बाद धमकाने वाले युवक सहित दो पर केस दर्ज किया है. बाणगंगा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी के मुताबिक मामला 30 अक्टूबर 2021 का है. सुखलिया में किराए के मकान में रहने वाले सागर कुशवाहा ने अपने पति को छोड़कर आई एक महिला को अपने साथ करीब 20 से 22 दिन तक रखा. बाद में वापस अपने पति के पास महिला लौट गई. उसी बात का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे महिला के पति बबलू ने सागर को यह कहते हुए धमकाया कि पांच लाख रुपये दो नहीं तो वह अपनी पत्नी से रेप का केस दर्ज करवा कर जेल भेज देगा.
आरोपी की बहन ने भी धमकाया : सागर को बबलू की पत्नी की बहन किरण निहारे ने भी धमकाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. दोनों आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर सागर ने घर में ही फांसी का फंदा लगाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पूरे ही मामले में पुलिस ने मृग कायम कर जांच शुरू की और जांच के बाद दोनों आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस पूरे मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. (Person troubled by threat hanged himself) (Give 5 lakhs or else implicated in rape)