ETV Bharat / bharat

Bihar Love Story : प्रेमी से मिलने के लिए गांव की बिजली कटवा देती थी 'वो', लोगों ने पकड़ा तो भिड़ गई - लव में ट्रांसफॉर्मर बना रोड़ा

किसी के प्यार में भला ट्रांसफॉर्मर कभी रोड़ा बन सकता है? आप इस सवाल के जवाब पर अलग-अलग इत्तेफाक रखते होंगे, लेकिन बेतिया से आई इस खबर ने सबको चौंका दिया जिसमें ट्रांसफॉर्मर विलेन बनकर उभरा.. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 11:01 PM IST

बेतिया : गांव-गांव बिजली की नॉन स्टॉप सप्लाई बिहार में एक प्रेमी जोड़े के लिए परेशानी की वजह बन गई. हालांकि प्रेमिका ने इस समस्या से निजात पाने का हल ढूंढ निकाला था. वो हर रोज ट्रांसफॉर्मर के पास जाती, तार छुड़ाती और जैसे ही गांव अंधेरे में गोता लगाता, वो भी अपने प्रेमी के आगोश में डूब जाती. प्रेमी से मिलने के लिए कोई प्रेमिका इस हद तक जा सकती है, किसी ने सोचा भी न था. गांव वाले बेतिया की लव स्टोरी का खुलासा करते हुए कहते हैं कि 'उसे हम सभी ने रंगे हाथों आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है.'

ये भी पढ़ें- PIC: तस्वीरों में देखिए, पाकिस्तानी दुल्हनिया सीमा हैदर और सचिन की Love Story, कातिल मुस्कान के आप भी हो जाएंगे मुरीद

लव में ट्रांसफॉर्मर बना रोड़ा : ये पूरा मामला बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. रोज की तरह इस बार भी रात के अंधेरे में प्रेमिका दबे पांव प्रेमी से मिलने रही थी. लेकिन इस बार वो धरी गई. गांव वालों ने प्रेमी को पकड़कर बेरहमी से पीटा. गांव वालों का कहना है कि युवती की वजह से पूरा गांव बदनाम हो रहा है. नाम न बताने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि इसी लड़की की वजह से गांव में चोरियां हो रहीं हैं. अब तक गांव से दो बाइक, कई बकरी और मोटर चोरी हो चुकी है.

आशिक की पिटाई का VIDEO वायरल : प्रेमी की पिटाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के युवक बेल्ट से युवती के आशिक को पीट रहे हैं. लड़की रह रहकर पीटने वालों से भिड़ जाती है. वो सबकी आंखों में आंखे डालकर धमकाती है. फिर मोबाइल लेकर किसी को फोन लगाने का नाटक करती है. इधर ग्रामीण गुस्से में उसके आशिक की धुलाई करते हैं. लाख कोशिश के बावजूद उसका प्रेमी पिटता रहा. ग्रामीण बदला लेने पर उतारू थे.

शादी कराने पर बनी सहमति : वीडियो वायरल होने पर पुलिस भी एक्टिव हो गई. इधर नौतन थाने की पुलिस प्रेमी को लेकर थाने पर पहुंची. युवक और युवती के परिजनों में तालमेल के बाद शादी कराने की सहमति बनी. दोनों पक्षों ने थाने में शादी की सहमति का बाउंड बनवाकर जमा किया तब जाकर हिरासत में लिए गए युवकों को पुलिस ने छोड़ा. फिलहाल ये मामला अब शांत है लेकिन वायरल वीडियो की वजह से चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है.

बेतिया : गांव-गांव बिजली की नॉन स्टॉप सप्लाई बिहार में एक प्रेमी जोड़े के लिए परेशानी की वजह बन गई. हालांकि प्रेमिका ने इस समस्या से निजात पाने का हल ढूंढ निकाला था. वो हर रोज ट्रांसफॉर्मर के पास जाती, तार छुड़ाती और जैसे ही गांव अंधेरे में गोता लगाता, वो भी अपने प्रेमी के आगोश में डूब जाती. प्रेमी से मिलने के लिए कोई प्रेमिका इस हद तक जा सकती है, किसी ने सोचा भी न था. गांव वाले बेतिया की लव स्टोरी का खुलासा करते हुए कहते हैं कि 'उसे हम सभी ने रंगे हाथों आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है.'

ये भी पढ़ें- PIC: तस्वीरों में देखिए, पाकिस्तानी दुल्हनिया सीमा हैदर और सचिन की Love Story, कातिल मुस्कान के आप भी हो जाएंगे मुरीद

लव में ट्रांसफॉर्मर बना रोड़ा : ये पूरा मामला बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. रोज की तरह इस बार भी रात के अंधेरे में प्रेमिका दबे पांव प्रेमी से मिलने रही थी. लेकिन इस बार वो धरी गई. गांव वालों ने प्रेमी को पकड़कर बेरहमी से पीटा. गांव वालों का कहना है कि युवती की वजह से पूरा गांव बदनाम हो रहा है. नाम न बताने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि इसी लड़की की वजह से गांव में चोरियां हो रहीं हैं. अब तक गांव से दो बाइक, कई बकरी और मोटर चोरी हो चुकी है.

आशिक की पिटाई का VIDEO वायरल : प्रेमी की पिटाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के युवक बेल्ट से युवती के आशिक को पीट रहे हैं. लड़की रह रहकर पीटने वालों से भिड़ जाती है. वो सबकी आंखों में आंखे डालकर धमकाती है. फिर मोबाइल लेकर किसी को फोन लगाने का नाटक करती है. इधर ग्रामीण गुस्से में उसके आशिक की धुलाई करते हैं. लाख कोशिश के बावजूद उसका प्रेमी पिटता रहा. ग्रामीण बदला लेने पर उतारू थे.

शादी कराने पर बनी सहमति : वीडियो वायरल होने पर पुलिस भी एक्टिव हो गई. इधर नौतन थाने की पुलिस प्रेमी को लेकर थाने पर पहुंची. युवक और युवती के परिजनों में तालमेल के बाद शादी कराने की सहमति बनी. दोनों पक्षों ने थाने में शादी की सहमति का बाउंड बनवाकर जमा किया तब जाकर हिरासत में लिए गए युवकों को पुलिस ने छोड़ा. फिलहाल ये मामला अब शांत है लेकिन वायरल वीडियो की वजह से चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है.

Last Updated : Jul 17, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.