ETV Bharat / bharat

चौथी कक्षा की छात्रा ने 30 सेकेंड में गिनाए यूपी के 75 जिलों के नाम, देखिए Video - कासगंज की छात्रा कविता का वीडियो

कासगंज की छात्रा कविता का वीडियो सामने आया है. कविता अभी कक्षा चार में ही पढ़ती हैं. वीडियो में (Video of Kasganj student Kavita) मासूम छात्रा 30 सेकेंड में यूपी के 75 जिलों के नाम गिनाते हुए नजर आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 7:33 PM IST

कासगंज: जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा चार की छात्रा कविता ने कमाल कर दिखाया. कविता ने केवल 30 सेकेंड में यूपी के 75 जिलों के नाम गिना दिए. कविता की इस प्रतिभा की चर्चा जिले भर में हो रही है.

कासगंज सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला सुरजी के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली कविता की (Girl student counted 75 districts in Kasganj) चर्चा जिले भर में जोरो शोरों से हो रही है. कविता अभी केवल कक्षा चार में पढ़ती हैं. इतनी कम उम्र में भी उनका दिमाग बहुत तेज है. कविता का एक वीडियो समाने आया है, जिसमें कविता 30 सेकेंड में प्रदेश के 75 जिलों के नाम लेती हुई नजर आ रही हैं. कविता की इस प्रतिभा को देखकर लोग हैरान हो गए.

छात्रा का ये वीडियो आया सामने.

पढ़ें- कासगंज डीएम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षिका हुई निलंबित

प्राथमिक विद्यालय नगला सुरजी (Primary school Nagla Surji student Kavita) की प्रिंसिपल कल्पना चौहान ने बताया कि वह सभी छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान का अध्ययन करवा रही थी. उसी समय कक्षा चार में (four class girl student counted 75 districts) पढ़ने वाली कविता नाम की छात्रा से सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें उससे जिलों के नाम बताने के लिए कहा गया था, तो कविता ने मात्र 30 सेकेंड में ही यूपी के 75 जिले के नाम गिना डाले. प्रिंसिपल ने कहा कि कविता का यह अनोखा कीर्तिमान है. इतने कम समय में 75 जिलों के नामों को बोलना विलक्षण है.


पढ़ें- कानपुर के प्रधान डाकघर से लापता पार्सल, पोलैंड से आया था रिटर्न

कासगंज: जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा चार की छात्रा कविता ने कमाल कर दिखाया. कविता ने केवल 30 सेकेंड में यूपी के 75 जिलों के नाम गिना दिए. कविता की इस प्रतिभा की चर्चा जिले भर में हो रही है.

कासगंज सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला सुरजी के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली कविता की (Girl student counted 75 districts in Kasganj) चर्चा जिले भर में जोरो शोरों से हो रही है. कविता अभी केवल कक्षा चार में पढ़ती हैं. इतनी कम उम्र में भी उनका दिमाग बहुत तेज है. कविता का एक वीडियो समाने आया है, जिसमें कविता 30 सेकेंड में प्रदेश के 75 जिलों के नाम लेती हुई नजर आ रही हैं. कविता की इस प्रतिभा को देखकर लोग हैरान हो गए.

छात्रा का ये वीडियो आया सामने.

पढ़ें- कासगंज डीएम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षिका हुई निलंबित

प्राथमिक विद्यालय नगला सुरजी (Primary school Nagla Surji student Kavita) की प्रिंसिपल कल्पना चौहान ने बताया कि वह सभी छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान का अध्ययन करवा रही थी. उसी समय कक्षा चार में (four class girl student counted 75 districts) पढ़ने वाली कविता नाम की छात्रा से सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें उससे जिलों के नाम बताने के लिए कहा गया था, तो कविता ने मात्र 30 सेकेंड में ही यूपी के 75 जिले के नाम गिना डाले. प्रिंसिपल ने कहा कि कविता का यह अनोखा कीर्तिमान है. इतने कम समय में 75 जिलों के नामों को बोलना विलक्षण है.


पढ़ें- कानपुर के प्रधान डाकघर से लापता पार्सल, पोलैंड से आया था रिटर्न

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.