नालंदाः क्या आपको भी खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेना पसंद है, तो जरा संभलकर. कभी-कभी सेल्फी जानलेवा साबित होती है. इस बात का अंदाजा बिहार के नालंदा जिले की इस खबर से लगाया जा सकता है. यहां हिरण्य पर्वत पर सेल्फी ले रही लड़की (15 वर्ष) का पैर फिसला और वो 60 फीट खाई में नीचे गिर गई. लेकिन नीचे गिरने के दौरान छात्रा झाड़ियों में अटक गई. घटना के बाद से पर्वत पर मौजूद सैलानियों में अफरा-तफरी मच गई है.
यह भी पढ़ेंः Fire In Nalanda: राजगीर वैभारगिरी पहाड़ पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौजूद
सेल्फी के चक्कर में पहाड़ से 60 फीट नीचे गिरी : मामला नालंदा जिले के लहेरी थानाक्षेत्र के हिरण्य पर्वत की है. बताया जाता है कि छात्रा नालंदा हिरण्य पर्वत पर घूमने के लिए गई थी. सेल्फी लेने के दौरान लड़की का पैर फिसला और वो नीचे गिर गई. लेकिन गिरते वक्त वो झाड़ियों में अटक गई. लड़की चिखने-चिल्लाने लगी. हिरण्य पर्वत पर मौजूद सैलानी और आसपास के लोगों ने जब लड़की की आवाज सुनी तो सभी उस ओर दौड़े.
झाड़ियों में अटकी.. फिर क्या हुआ? : इसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को झाड़िओं से बाहर निकाला. इस दौरान वो बेहोश थी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ ले जाया गया. बताया जाता है कि लड़की की हालत गंभीर है, जिसके बाद उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना लड़की के परिजनों दी गई है. इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे हैं. इस बीच सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूछताछ में जुट गई है.
स्थानीय लोगों ने बचाई जान : 15 वर्षीय लड़की नालंदा जिले के ही रहुई की रहने वाली है, जो लहेरी थाना क्षेत्र स्थित भैंसासुर मोहल्ले में किराए की मकान में रहकर पढ़ाई करती है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक ''लड़की घूमने के लिए हिरण्य पर्वत पर गई थी. मोबाइल से सेल्फी ले रही थी, इसी दौरान उसका पैर फिसला और लड़की पहाड़ से 60 फीट नीचे गिर गई. हालांकि झाड़ी में फंसने के कारण अटक गई.''
हादसा या सुसाइड की कोशिश? : अस्पताल में मौजूद डायल 112 के पुलिस कर्मी सिपाही केशव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जानकारी प्राप्त हुई है कि लड़की पहाड़ पर सेल्फी लेने के दौरान गिर गई है. जबकि परिजन दबी जुबान से कह रहे हैं कि डांट से नाराज होकर लड़की ने हिरण्य पर्वत से छलाई लगाई है. हालांकि परिजनों ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है.
"सूचना मिलने पर लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़की की हालत गंभीर बतायी जा रही है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि सेल्फी लेने के दौरान हादसा हुआ है. परिजनों द्वारा डांट से नाराज होकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. स्थानीय पुलिस को इसके बारे में सूचना दे दी गई है. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा."- केशव कुमार, डायल 112 कर्मी