ETV Bharat / bharat

हरियाणा: लड़कियों को वश में करने के लिए Youtube पर काले जादू का वीडियो देखता था आरोपी, ऐसे बनाया बलि देने का प्लान - Panipat SP Shashank Kumar Sawan

हरियाणा के पानीपत जिले में 7 साल की बच्ची की बलि देने की घटना सनुकर हर कोई सन्न है. पुलिस भी हैरान है. आरोपी तो गिरफ्तार हो गया लेकिन लोग ये जानना चाहते हैं कि उसने ऐसी बर्बरता क्यों की. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े खुलासे किये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी लड़कियों को वश में करने का काला जादू सीख रहा था. काले जादू में निपुण होने के लिए उसने बलि (Girl Sacrificed for black Magic in Panipat) देने का पूरा प्लान बनाया हुआ और शिकार की तलाश में था.

पानीपत में बच्ची की बलि
पानीपत में बच्ची की बलि
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 11:14 PM IST

पानीपत: कुलदीप नगर में दिवाली की रात बच्ची की बलि (Girl child sacrificed in Panipat) देने का मामला अभी तक लोगों के जेहन को कचोट रहा है. 7 साल की मामसू के साथ इस तरह का वहशीपन सुनकर हर कोई हैरान है. पानीपत पुलिस इस मामले बेहद सख्त और सक्रिय दिखी. महज छोटे से शक के आधार पर पुलिस आरोपी के गिरेबान तक पहुंच गई. आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया गया है लेकिन हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर उसने ऐसी घटना को अंजाम क्यों दिया. आरोपी आखिर बच्ची की बलि देकर क्या चाहता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हिरासत में पूछताछ के दौरान बलि देने को लेकर आरोपी ने कई खुलासे किये हैं.

यूट्यूब पर देखता था काले जादू का वीडियो- रिमांड के दौरान आरोपी योगेश ने बताया कि वह काली माता की पूजा करता है. वो लड़कियों को वश में करने के लिए काला जादू सीख रहा था. इसके लिए वो You tube पर वीडियो देखा करता था. वीडियो में काले जादू में निपुण होने के लिए बलि देने (Girl sacrificed for Tantra Vidya in Panipat) की बात सुनी. उसके बाद ही उसने बच्ची को मारने का प्लान बनाया. दिवाली की रात उसके पड़ोस में दो दिन पहले उतर प्रदेश से एक परिवार आया था. उनकी 7 साल की बेटी को उसने अपना निशाना बनाया.

पानीपत में बच्ची की बलि
आरोपी यूट्यूब में देखता था खतरनाक वीडियो.

बच्ची को नशीला पदार्थ देकर किया बेहोश- पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि उसने पहले घर के बाहर खेल रही बच्ची को लालच देकर अपने कमरे में बुलाया. पहले उसने बच्ची को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद उसने बच्ची के साथ तंत्र विद्या की. तंत्र मंत्र करने के बाद वो बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में डालकर देर रात अपने घर के पीछे खाली प्लॉट में ले गया. वहां उसने बच्ची के साथ बेहोशी की हालत में रेप किया और उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर चुपचाप वो अपने कमरे में लौट आया.

घरवालों के साथ बच्ची को ढूढता रहा आरोपी- बच्ची के लापता होते ही बच्ची के परिजन और पड़ोसी बच्ची की तलाश में जुट गए. शातिर अपराधी योगेश भी वारदात को अंजाम देने के बाद परिवार के लोगों के साथ बच्ची को ढूंढने का नाटक करता रहा. जब सुबह 6 बजे बच्ची के परिजन शिकायत देने के लिए पुलिस थाने पहुंचे तो आरोपी योगेश अपने कमरे को ताला लगाकर फरार हो गया.

वारदात से पहले काटे प्राइवेट पार्ट के बाल- नाम ना छापने की शर्त पर सूत्र ने बताया कि आरोपी ने बच्ची का रेप करने और मारने से पहले अपने प्राइवेट पार्ट के बाल काट लिये थे. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पुराने केस में पीड़ित बच्चे के शरीर से मिले बाल की डीएनए जांच के आधार पर ही उस पर आरोप साबित हुए थे. आरोपी पहले भी यमुनानगर में 8 साल के बच्चे के साथ कुकर्म कर चुका है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि कोर्ट में ट्रायल के दौरान आरोपी के शरीर के बाल से उसका गुनाह साबित हो पाया था. यमुनागर के इस मामले में आरोपी योगेश को 5 साल सजा और 19 हजार रुपए जुर्माना लगाया था. पिछले मामले को देखते हुए इस बार उसने वारदात करने से पहले शातिराना तरीका अपनाते हुए प्राइवेट पार्ट के बाल पहले ही काट लिए थे. आरोपी मूलरूप से हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है और वो पिछले 3 महीने से पानीपत के कुलदीप नगर में किराए के क्वार्टर में रहता था.

पानीपत में बच्ची की बलि
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस ने दिखाई काबिले तारीफ मुस्तैदी- 7 साल की बच्ची की हत्या की सूचना पर पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन (Panipat SP Shashank Kumar Sawan) खुद सक्रिय रहे. एसपी ने पुलिस की 6 टीम बनाकर फौरन कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने आरोपी पर तुरंत 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया. पुलिस की टीम हर पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को आरोपी योगेश उर्फ शिवकुमार के कमरे पर ताला लटका मिला. कमरे के अंदर का जायजा जब लिया गया तो कमरे में तंत्र विद्या से जुड़ा सामान मिला. यहीं से पुलिस का शक योगेश पर गहराता चला गया.

बंगाल में काली मंदिर जा रहा था आरोपी- जब आरोपी योगेश की लोकेशन की डिटेल निकाली गई तो पहली लोकेशन करनाल स्थित उसके बहन के घर की मिली. पुलिस तुरंत वहां पहुंची. बहन से पूछताछ में पता चला कि वह पश्चिम बंगाल जाने की बात कह रहा था. पुलिस लगातार उसका लोकेशन ट्रेस कर रही थी. शातिर आरोपी भी फोन थोड़ी देर ऑन करके बंद कर देता था. पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन उतर प्रदेश के एक शहर के रेलवे लाइन के पास की मिली. पुलिस तुरंत हरकत में आई. वहां से गुजरने वाली सभी ट्रेन की डिटेल निकाली गई. पुलिस को पता लगा कि इसमें से एक ट्रेन 8 बजे सुबह हावड़ा पहुंच रही है. बहन से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने ट्रेन से पहले हावड़ा पहुंचने का प्लान बनाया.

पानीपत में बच्ची की बलि
आरोपी 5 दिन की पुलिस हिरासत में है.

फ्लाइट से बंगाल पहुंची पुलिस- पुलिस की एक टीम तुरंत फ्लाइट से हावड़ा के लिए निकल पड़ी. साथ ही दो टीम सड़क मार्ग से कोलकाता के लिए रवाना हो गई. जिस ट्रेन में आरोपी योगेश सवार था वह ट्रेन 3 घंटे लेट हो गई. इसी बीच पुलिस को भी पहुंचने का पर्याप्त समय मिल गया. पुलिस सुबह 9 बजे हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन लगभग 12 बजे हावड़ा पहुंची. जहां योगेश के चचेरे भाई की पहचान पर पुलिस ने जीआरपी की मदद से आरोपी योगेश को काबू कर लिया और फ्लाइट से ही उसे लेकर पानीपत पहुंची. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को आरोपी के कमरे और मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं. जिसको लेकर रिमांड के दौरान बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 7 साल की मासूम से रेप और मर्डर मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी ने तंत्र विद्या के लिए दी थी बच्ची की बलि

पानीपत: कुलदीप नगर में दिवाली की रात बच्ची की बलि (Girl child sacrificed in Panipat) देने का मामला अभी तक लोगों के जेहन को कचोट रहा है. 7 साल की मामसू के साथ इस तरह का वहशीपन सुनकर हर कोई हैरान है. पानीपत पुलिस इस मामले बेहद सख्त और सक्रिय दिखी. महज छोटे से शक के आधार पर पुलिस आरोपी के गिरेबान तक पहुंच गई. आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया गया है लेकिन हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर उसने ऐसी घटना को अंजाम क्यों दिया. आरोपी आखिर बच्ची की बलि देकर क्या चाहता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हिरासत में पूछताछ के दौरान बलि देने को लेकर आरोपी ने कई खुलासे किये हैं.

यूट्यूब पर देखता था काले जादू का वीडियो- रिमांड के दौरान आरोपी योगेश ने बताया कि वह काली माता की पूजा करता है. वो लड़कियों को वश में करने के लिए काला जादू सीख रहा था. इसके लिए वो You tube पर वीडियो देखा करता था. वीडियो में काले जादू में निपुण होने के लिए बलि देने (Girl sacrificed for Tantra Vidya in Panipat) की बात सुनी. उसके बाद ही उसने बच्ची को मारने का प्लान बनाया. दिवाली की रात उसके पड़ोस में दो दिन पहले उतर प्रदेश से एक परिवार आया था. उनकी 7 साल की बेटी को उसने अपना निशाना बनाया.

पानीपत में बच्ची की बलि
आरोपी यूट्यूब में देखता था खतरनाक वीडियो.

बच्ची को नशीला पदार्थ देकर किया बेहोश- पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि उसने पहले घर के बाहर खेल रही बच्ची को लालच देकर अपने कमरे में बुलाया. पहले उसने बच्ची को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद उसने बच्ची के साथ तंत्र विद्या की. तंत्र मंत्र करने के बाद वो बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में डालकर देर रात अपने घर के पीछे खाली प्लॉट में ले गया. वहां उसने बच्ची के साथ बेहोशी की हालत में रेप किया और उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर चुपचाप वो अपने कमरे में लौट आया.

घरवालों के साथ बच्ची को ढूढता रहा आरोपी- बच्ची के लापता होते ही बच्ची के परिजन और पड़ोसी बच्ची की तलाश में जुट गए. शातिर अपराधी योगेश भी वारदात को अंजाम देने के बाद परिवार के लोगों के साथ बच्ची को ढूंढने का नाटक करता रहा. जब सुबह 6 बजे बच्ची के परिजन शिकायत देने के लिए पुलिस थाने पहुंचे तो आरोपी योगेश अपने कमरे को ताला लगाकर फरार हो गया.

वारदात से पहले काटे प्राइवेट पार्ट के बाल- नाम ना छापने की शर्त पर सूत्र ने बताया कि आरोपी ने बच्ची का रेप करने और मारने से पहले अपने प्राइवेट पार्ट के बाल काट लिये थे. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पुराने केस में पीड़ित बच्चे के शरीर से मिले बाल की डीएनए जांच के आधार पर ही उस पर आरोप साबित हुए थे. आरोपी पहले भी यमुनानगर में 8 साल के बच्चे के साथ कुकर्म कर चुका है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि कोर्ट में ट्रायल के दौरान आरोपी के शरीर के बाल से उसका गुनाह साबित हो पाया था. यमुनागर के इस मामले में आरोपी योगेश को 5 साल सजा और 19 हजार रुपए जुर्माना लगाया था. पिछले मामले को देखते हुए इस बार उसने वारदात करने से पहले शातिराना तरीका अपनाते हुए प्राइवेट पार्ट के बाल पहले ही काट लिए थे. आरोपी मूलरूप से हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है और वो पिछले 3 महीने से पानीपत के कुलदीप नगर में किराए के क्वार्टर में रहता था.

पानीपत में बच्ची की बलि
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस ने दिखाई काबिले तारीफ मुस्तैदी- 7 साल की बच्ची की हत्या की सूचना पर पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन (Panipat SP Shashank Kumar Sawan) खुद सक्रिय रहे. एसपी ने पुलिस की 6 टीम बनाकर फौरन कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने आरोपी पर तुरंत 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया. पुलिस की टीम हर पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को आरोपी योगेश उर्फ शिवकुमार के कमरे पर ताला लटका मिला. कमरे के अंदर का जायजा जब लिया गया तो कमरे में तंत्र विद्या से जुड़ा सामान मिला. यहीं से पुलिस का शक योगेश पर गहराता चला गया.

बंगाल में काली मंदिर जा रहा था आरोपी- जब आरोपी योगेश की लोकेशन की डिटेल निकाली गई तो पहली लोकेशन करनाल स्थित उसके बहन के घर की मिली. पुलिस तुरंत वहां पहुंची. बहन से पूछताछ में पता चला कि वह पश्चिम बंगाल जाने की बात कह रहा था. पुलिस लगातार उसका लोकेशन ट्रेस कर रही थी. शातिर आरोपी भी फोन थोड़ी देर ऑन करके बंद कर देता था. पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन उतर प्रदेश के एक शहर के रेलवे लाइन के पास की मिली. पुलिस तुरंत हरकत में आई. वहां से गुजरने वाली सभी ट्रेन की डिटेल निकाली गई. पुलिस को पता लगा कि इसमें से एक ट्रेन 8 बजे सुबह हावड़ा पहुंच रही है. बहन से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने ट्रेन से पहले हावड़ा पहुंचने का प्लान बनाया.

पानीपत में बच्ची की बलि
आरोपी 5 दिन की पुलिस हिरासत में है.

फ्लाइट से बंगाल पहुंची पुलिस- पुलिस की एक टीम तुरंत फ्लाइट से हावड़ा के लिए निकल पड़ी. साथ ही दो टीम सड़क मार्ग से कोलकाता के लिए रवाना हो गई. जिस ट्रेन में आरोपी योगेश सवार था वह ट्रेन 3 घंटे लेट हो गई. इसी बीच पुलिस को भी पहुंचने का पर्याप्त समय मिल गया. पुलिस सुबह 9 बजे हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन लगभग 12 बजे हावड़ा पहुंची. जहां योगेश के चचेरे भाई की पहचान पर पुलिस ने जीआरपी की मदद से आरोपी योगेश को काबू कर लिया और फ्लाइट से ही उसे लेकर पानीपत पहुंची. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को आरोपी के कमरे और मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं. जिसको लेकर रिमांड के दौरान बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 7 साल की मासूम से रेप और मर्डर मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी ने तंत्र विद्या के लिए दी थी बच्ची की बलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.