समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आ रही है, जहां अपनी ही सगी चाची ने जमीनी विवाद में भतीजी को घर में बंद कर मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जला (Girl burnt Alive In Samastipur ) दिया. परिजनों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने नाजुक हालत को देख बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. ये मामला जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव (Udaipur village of Rosra Police Station) का है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या, जमीन विवाद में युवक का गला काटा
मिट्टी तेल डालकर नाबालिग भतीजी को जिंदा जलाया : बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के उदयपुर गांव के रहने वाले सिंघेश्वर राम को अपने बड़े भाई से जमीन का विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हुआ था. रविवार की रात सिंघेश्वर राम एवं उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे. उनकी पुत्री नेहा कुमारी (14) ट्यूशन पढ़कर घर में आई और खाना बनाने के लिए किचन में चली गई.
जमीन विवाद में हैवान बनी चाची : इसी बीच लड़की की चाची ने मिट्टी का तेल छिड़ककर उसके शरीर में आग लगा दी और बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिया. घटना के बाद परिवार मौके पर पहुंचा और घायल हालत में परिजनों ने रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में उसे इलाज के लिए ले जाया गया. घटना के बाद उनके परिवार के लोग फरार हो गए हैं. फिलहाल, पीड़िता के पिता का बयान ले लिया गया है. नाबालिग की गंभीर स्थिति है. इस घटना में 80 से 90 फीसदी जल चुकी है और वो बोल नहीं पा रही है. उसे डीएमसीएच रेफर किया गया है.
''रविवार शाम सभी लोग घर के बाहर थे. उनकी बेटी खाना बना रही थी. इसी दौरान उनकी भाभी (लड़की की चाची) ने उनकी बेटी के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की. बेटी के चीखने पर हम लोग आंगन की तरफ गए और आग बुझा कर उसे अस्पताल पहुंचाया.'' - सिंघेश्वर राम, पीड़िता के पिता
मामले की जांच में जुटी पुलिसः मामले में पीड़ित परिवार ने रोसड़ा थाना को जानकारी दी है. समस्तीपुर सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात एसआई विनय कुमार ने बताया कि ''मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. युवती के होश में आने के बाद सही स्थिति की जानकारी हो सकेगी. बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''