नई दिल्लीः वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी रोज डे के साथ होती है. 8 फरवरी को प्रपोज डे और 9 फरवरी को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर को चॉकलेट के अलावा भी कुछ डिफरेंट आइटम गिफ्ट कर सकते हैं. इन गिफ्ट के जरिए भी आप अपने दिल की बात अपने कपल से कर सकते हैं. ये गिफ्ट आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएंगे. आप इन गिफ्ट्स को ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं. इसके अलावा ये गिफ्ट आपको बाजार में भी आसानी से मिल जाएंगे. अब आपको बताते हैं हमारे गिफ्ट सेलेक्शन में क्या-क्या है.
चॉकलेट बुके
चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर को चॉकलेट बुके देकर सरप्राइज दे सकते हैं. चॉकलेट बुके देना नए ट्रेंड का गिफ्ट होगा. इसके अलावा आपके पार्टनर को भी स्पेशल फीलिंग मिलेगी. चॉकलेट बुके में आप अपने पार्टनर की पसंदीदा चॉकलेट्स को रख सकते हैं. इसके अलावा इसमें आप उनकी फोटो भी लगा सकते हैं. या फिर टोकरी व हार्ट के शेप की तरह भी बुके बना सकते हैं. ये बुके आपको कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर भी मिल जाएगा. इसके अलावा आप इसे अपने मुताबिक ऑर्डर पर भी बनवा सकते हैं.
होममेड चॉकलेट केक
अगर आपके पार्टनर को केक पसंद है तो चॉकलेट केक सबसे अच्छा व सबसे किफायती ऑप्शन है. आप होममेड चॉकलेट केक बनाकर अपने पार्टनर के साथ चॉकलेट डे सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसका एक फायदा ये है कि अगर आपका पार्टनर बाहर की खाने की चीजें अवॉइड करता है तो आप होममेड चॉकलेट केक से पार्टनर का दिन बना सकते हैं. इसके अवाला बेकरी में मिलने वाले ज्यादातर केक अंडे से बनते हैं और अगर आपका पार्टनर अंडा नहीं खाता है तो आपका होममेड चॉकलेट केक एक शानदार गिफ्ट हो सकता है. अगर आपको केक बनाना नहीं आता है तो यूट्यूब पर अच्छी रेसीपी आपको मिल जाएगी. इसके अलावा आप चॉकेलट पेस्ट्री, कुकीज या कपकेक भी बना सकते हैं.
कैंडल्स और परफ्यूम
अगर आपके पार्टनर को अलग-अलग खुशबू पसंद है, तो खुशबू वाली कैंडल से भी आप अपने दिल की बात कह सकते हैं. इन कैंडल्स को अपने पार्टनर के साथ डिनर टेबल पर सजाएंगे तो इनकी खुशबू आपको अलग फील कराएगी. बाजार में कई खुशबू वाली कैंडल्स मौजूद हैं. परफ्यूम भी खास रूप से तोहफे में दे सकते हैं. आप परफ्यूम या कैंडल्स का एक असॉर्टेड बॉक्स भी अपने पार्टनर को तोहफे के रूप में दे सकते हैं. ये खुशबू भी आपके पार्टनर को आपके खास होने का अहसास दिलाएगी. आपको बाजार में महंगे से महंगे परफ्यूम से लेकर सस्ते परफ्यूम मिल जाएंगे. आप शॉपिंग साइट्स से ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं.
मेकअप प्रोडक्ट्स या गैजेट्स
अगर आपके पार्टनर को स्किन केयर प्रोडक्ट्स पसंद है तो आप उन्हें ऐसे प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. बाजार में अच्छे ब्रांड के कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने पार्टनर के पसंदीदा ब्रांड या प्रोड्क्ट के बारे में पता होना चाहिए. इसके अलावा आप चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को गैजेट भी गिफ्ट कर सकते हैं. आज कल गैजेट्स भी कई कलर के साथ बाजार में उपलब्ध हैं. ऐसे में आप अपने पार्टनर का पसंदीदा गैजेट उनके पसंदीदा कलर के साथ देकर अपने दिल की बात बोल सकते हैं.
बाजार में मौजूद आइटम
चॉकलेट डे के मौके पर मार्केट में डिफरेंट आइटम बाजार में अवलेबल रहते हैं. ऐसे में आप अपने पार्टनर को साथ लेकर उनकी पसंदीदा चीजें भी खरीद सकते हैं. ये स्पेशल वैरिएंट भी आपके पार्टनर को पसंद आएगा. या फिर आप बाजार से कुछ स्पेशन आइटम खरीदकर भी अपने पार्टनर को गिफ्ट दे सकते हैं. इससे आपको कंफ्यूजन की स्थिति से बाहर निकलने में काफी सहायता मिलेगी. इसके अलावा बाजार में चॉकलेट बिस्किट बॅकेट, चॉकलेट आइस्क्रीम, चॉकलेट कॉफी या चॉकलेट मसाज अच्छा विकल्प है. ये चॉकलेट वैरिएंट आपके रिश्ते को और मजबूत और यादगार बना बनाएगा.
ये भी पढ़ेंः Rose Day 2023 : कपल्स के लिए वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है खास, जानें क्यों