ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत, बिलासपुर पहुंचने पर धूमधाम से हुआ स्वागत, ट्रेन में प्लेन जैसी सुविधा - ट्रेन में प्लेन जैसी सुविधा

Gift of Vande Bharat train to Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन का धूमधाम से स्वागत हुआ है. वंदे भारत ट्रेन को आज पीएम नरेंद्र मोदी ने नागपुर से बिलासपुर के लिए हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन का नागपुर और बिलासपुर के बीच संचालन शुरू हो गया. आइए जानते हैं कि इस ट्रेन में क्या खासियत और सुविधाएं हैं और छत्तीसगढ़ में इस ट्रेन का लोगों ने कैसे स्वागत किया. Vande Bharat train between Nagpur and Bilaspur

Gift of Vande Bharat train to Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 9:10 PM IST

बिलासपुर के लोगों ने मनाया जश्न
बिलासपुर में वंदे भारत का बैंड बाजे से स्वागत

रायपुर/बिलासपुर/दुर्ग/ राजनांदगांव: Gift of Vande Bharat train to Chhattisgarh देश की हाईस्पीड ट्रेन में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ की रेल पटरियों पर दौड़ने लगी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरुआत की. उन्होंने नागपुर में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. उसके बाद गोंदिया होते हुए ट्रेन राजनांदगांव पहुंची. Vande Bharat train between Nagpur and Bilaspur

वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट
वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट

राजनांदगांव में वंदे भारत ट्रेन का गैंड वेलकम: राजनांदगांव पहुंचने पर ट्रेन का ग्रैंड वेलकम किया गया. राजनांदगांव में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद संतोष पांडेय मौजूद थे. इन नेताओं के साथ आम लोगों ने गाजे बाजे के साथ वंदे भारत का छत्तीसगढ़ की सीमा में स्वागत किया. वंदे भारत ट्रेन शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन नागपुर बिलासपुर और बिलासपुर नागपुर के बीच दौड़ेगी. ये ट्रेन बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया होते हुए नागपुर पहुंचेगी. इसी तरह यह ट्रेन नागपुर से रवाना होने के बाद गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर होते हुए यह ट्रेन बिलासपुर पहुंचेगी. ये देश की छठवीं वंदे भारत ट्रेन है.train service in chhattisgarh

राजनांदगांव में वंदे भारत का स्वागत

दुर्ग में ट्रेन का हुआ गर्मजोशी से स्वागत: राजनांदगांव के बाद दुर्ग पहुंचने पर ट्रेन का गर्मजोशी से स्वागत किया. वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए सांसद विजय बघेल, सांसद सरोज पांडे और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन दुर्ग स्टेशन पर मौजूद थे. सभी नेताओं ने ट्रेन के चालक दल को फूल भंटे किए और मोदी सरकार का आभार जताया.

दुर्ग में वंदे भारत का गर्मजोशी से स्वागत

रायपुर में वंदे मातरम के नारों के साथ ट्रेन का स्वागत: रायपुर पहुंचने पर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत वंदे भारत के नारों के साथ हुआ.गाजे बाजे के साथ ट्रेन के स्वागत के लिए रायपुर में बीजेपी सांसद सुनील सोनी मौजूद ते. उनके साथ केंद्रीय विद्यालय के बच्चे भी स्टेशन पर थे. ट्रेन में बैठे यात्रियों का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

रायपुर में वंदे भारत का ग्रैंड वेलकम

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रेल सेवा पर सियासी रार, बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में बढ़ा टकराव

बिलासपुर पहुंचने पर वंदे भारत ट्रेन का बैंड बाजे से स्वागत: बिलासपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद वंदे भारत ट्रेन का स्वागत जोरदार किया गया. यहां बैंड बाजे, ढोल ताशे के बीच लोगों ने नाचते हुए ट्रेन का स्वागत किया. ट्रेन को फूलों की पंखुड़ियों से सजाया गया था. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे और वंदे भारत ट्रेन को देखने और सेल्फी लेने उमड़ पड़े. नागपुर से लेकर बिलासपुर तक लगभग 22 स्टेशनों में ट्रेन का स्वागत किया गया. लोग रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े होकर ट्रेन की फोटो खींचते रहे और सेल्फी लेते रहे. ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे. वंदे भारत ट्रेन का नागपुर से लेकर बिलासपुर तक पूरे रूट के स्टेशनों में स्वागत किया गया. ट्रेन का स्वागत सबसे पहले इतवारी स्टेशन में किया गया. इसके बाद कंठी और छोटे बड़े स्टेशनों में किया गया. इसके बाद जैसे ही ट्रेन छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश किया, लोगों का हुजूम स्टेशन और रेलवे ट्रैक के किनारे लगा रहा. छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले ट्रेन का स्वागत डोंगरगढ़ में किया गया, इसके बाद लगातार छोटे बड़े स्टेशनों में ट्रेन का स्वागत किया जा रहा था. राजनांदगांव से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित भाजपा के कई बड़े नेता ट्रेन का स्वागत करने पहुंचे थे. भाजपा अध्यक्ष अरुण साव राजनांदगांव से बिलासपुर तक ट्रेन में बैठकर सफर किए. ट्रेन के रायपुर स्टेशन पहुंचने पर यहां भाजपा के कई पूर्व मंत्री और सांसद, विधायक सहित भाजपा के कई बड़े नेता वंदे भारत ट्रेन का स्वागत कर सफर का आनंद लिए.



वंदे भारत मे हवाई जहाज का मजा और सुविधा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि" वंदे भारत ट्रेन को छत्तीसगढ़ वासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी सौगात बता रहे हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि "हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई यात्रा करवाएंगे और यह बात सच भी साबित हुई. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश को हाई स्पीड ट्रेन की आवश्यकता है, और उसकी कमी को वह पूरा करेंगे और हुआ भी यूं ही. देश में 6 वंदे भारत ट्रेन चल रहे हैं, जिसमें मध्य भारत को पहली ट्रेन मिल गई है. सेंट्रल रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बीच नागपुर से बिलासपुर तक ट्रेन चलेगी, जो विदर्भ के हिस्से सहित छत्तीसगढ़ के आधे हिस्से को कवर करेंगी. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के लोग इस ट्रेन का स्वागत करने नहीं पहुंचे. इससे यह समझ में आता है कि उन्हें जनता के सम्मान और उनको मिलने वाली सुविधा की चिंता नहीं है. ट्रेन का जगह-जगह स्वागत होना यह साबित करता है कि छत्तीसगढ़ की जनता वंदे भारत के आने से कितना खुश है, लेकिन कांग्रेस का ट्रेन का स्वागत करने नहीं पहुंचना, उनकी मानसिकता को बता रही है."

वंदे भारत ट्रेन की खूबियां
वंदे भारत ट्रेन की खूबियां

ट्रेन की सुविधा जनता के लिए लाभकारी: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने कहा कि "इस ट्रेन की सौगात जनता के लिए काफी लाभकारी है. जनता इस ट्रेन में बैठ कर दुनिया के हाई स्पीड ट्रेन का मजा ले सकती है. इसमें खूबसूरती की अगर बात करें तो एरोप्लेन की तरह इसकी बनावट और इसके अंदर बैठने के बाद उसी का आनंद मिलता है. ट्रेन में सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा और यात्रियों के आराम से सफर करने के लिए सुविधाएं तैयार की गई है. इससे आम जनता को इस ट्रेन में सफर करने के बाद आनंद महसूस होगा. यह ट्रेन मुसाफिरों को महज साढ़े पांच घंटे में नागपुर से बिलासपुर, और बिलासपुर से नागपुर तक पहुंचा देगी"

ये भी पढ़ें: नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, कुछ ही देर में पहुंचेगी बिलासपुर

वंदे भारत ट्रेन में बैठे यात्रियों ने क्या कहा: वंदेभारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की. उन्होंने इस सौगात के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. इस ट्रेन में सफर कर रहे इंजीनियरिंग के छात्रों ने कहा कि "ट्रेन में बैठकर काफी अच्छा लग रहा है. कुछ ने कहा कि ट्रेन शुरू होने के बाद पहली बार हमें इस ट्रेन में बैठने का मौका मिल रहा है. काफी अच्छा महसूस हो रहा है."

वंदे भारत ट्रेन में क्या हैं सुविधाएं : वंदे भारत ट्रेन भारत की हाई स्पीड ट्रेन है. यह बुलेट ट्रेन से नीचे की ट्रेन मानी जाती है. इस ट्रेन की खूबियों की बात करे तो यह सिर्फ 50 सेकेंड के अंदर 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. रेलवे ने इस ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की योजना बना रखी है. इस स्पीड पर यह ट्रेन अभी संचालित हो रही है. ट्रेन की सभी बोगियां वातानुकूलित हैं. हर कोच में ऑटोमेटिक गेट लगे हैं. ट्रेन के अंदर स्टेशन को डिस्पले भी है. उसका अनाउंसमेंट होता रहता है. जिससे यात्रियों को पता चलता है कि वह कहां पहुंचे हैं. सिक्योरिटी की बात करे तो वंदे भारत ट्रेन सीसीटीवी से लैश है. पुशबैक सीट है. इसके अलावा लगेज रैक और एलईडी लाइट्स से ट्रेन लैस है. इसमें इमरजेंसी के लिए काफी मजबूत और भरोसेमंद मशीन लगाई गई है जिससे ब्रेक लगते ही ट्रेन रुक जाएगी. इससे पीछे का धक्का भी नहीं पड़ेगा जिसकी वजह से ट्रेन पलटने की संभावना नहीं के बराबर ही होगी.इस ट्रेन में लगभग 1128 सीटें हैं. यात्रियों को इस ट्रेन में बैठने के बाद सीधा अपने गंतव्य स्थान पर उतारा गया. ट्रेन के अंदर खाने पीने की चीजों के साथ ही सभी आवश्यक चीजों को सम्मिलित किया गया है. इसके अलावा इस ट्रेन में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा, वाईफाई भी उपलब्ध कराई गई है.

वंदे भारत ट्रेन के इंजन की खूबियां : वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन भी खास तरीके से डिजाइन किया गया है. इसमें कोच का निर्माण यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है. लेकिन इसका इंजन केबिन अलग कोच में है. इंजन मेट्रो एवं बुलेट ट्रेन के समान है. पूर्ण रुप से ये स्वचालित ट्रेन है.

वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल : यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे छूटेगी और दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. फिर नागपुर से यह ट्रेन दोपहर 2.05 मिनट पर बिलासपुर के लिए रवाना होगी और शाम में 7 बजकर 35 मिनट पर बिलासपुर पहुंचेगी. बिलासपुर से सुबह 6:45 बजे रवाना होकर रायपुर 8:03 पर पहुंचेगी. यहां से दुर्ग 8:50, राजनांदगांव 9:08, गोंदिया 10:30 होते हुए दोपहर 12:15 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसी तरह विपरीत दिशा से ट्रेन नागपुर से दोपहर 14:05 में रवाना होकर गोंदिया 15:38, राजनांदगांव 16:45, दुर्ग 17:17, रायपुर 17:52 और शाम 19:35 बिलासपुर में पहुंचेगी.

बिलासपुर के लोगों ने मनाया जश्न
बिलासपुर में वंदे भारत का बैंड बाजे से स्वागत

रायपुर/बिलासपुर/दुर्ग/ राजनांदगांव: Gift of Vande Bharat train to Chhattisgarh देश की हाईस्पीड ट्रेन में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ की रेल पटरियों पर दौड़ने लगी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरुआत की. उन्होंने नागपुर में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. उसके बाद गोंदिया होते हुए ट्रेन राजनांदगांव पहुंची. Vande Bharat train between Nagpur and Bilaspur

वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट
वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट

राजनांदगांव में वंदे भारत ट्रेन का गैंड वेलकम: राजनांदगांव पहुंचने पर ट्रेन का ग्रैंड वेलकम किया गया. राजनांदगांव में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद संतोष पांडेय मौजूद थे. इन नेताओं के साथ आम लोगों ने गाजे बाजे के साथ वंदे भारत का छत्तीसगढ़ की सीमा में स्वागत किया. वंदे भारत ट्रेन शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन नागपुर बिलासपुर और बिलासपुर नागपुर के बीच दौड़ेगी. ये ट्रेन बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया होते हुए नागपुर पहुंचेगी. इसी तरह यह ट्रेन नागपुर से रवाना होने के बाद गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर होते हुए यह ट्रेन बिलासपुर पहुंचेगी. ये देश की छठवीं वंदे भारत ट्रेन है.train service in chhattisgarh

राजनांदगांव में वंदे भारत का स्वागत

दुर्ग में ट्रेन का हुआ गर्मजोशी से स्वागत: राजनांदगांव के बाद दुर्ग पहुंचने पर ट्रेन का गर्मजोशी से स्वागत किया. वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए सांसद विजय बघेल, सांसद सरोज पांडे और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन दुर्ग स्टेशन पर मौजूद थे. सभी नेताओं ने ट्रेन के चालक दल को फूल भंटे किए और मोदी सरकार का आभार जताया.

दुर्ग में वंदे भारत का गर्मजोशी से स्वागत

रायपुर में वंदे मातरम के नारों के साथ ट्रेन का स्वागत: रायपुर पहुंचने पर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत वंदे भारत के नारों के साथ हुआ.गाजे बाजे के साथ ट्रेन के स्वागत के लिए रायपुर में बीजेपी सांसद सुनील सोनी मौजूद ते. उनके साथ केंद्रीय विद्यालय के बच्चे भी स्टेशन पर थे. ट्रेन में बैठे यात्रियों का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

रायपुर में वंदे भारत का ग्रैंड वेलकम

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रेल सेवा पर सियासी रार, बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में बढ़ा टकराव

बिलासपुर पहुंचने पर वंदे भारत ट्रेन का बैंड बाजे से स्वागत: बिलासपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद वंदे भारत ट्रेन का स्वागत जोरदार किया गया. यहां बैंड बाजे, ढोल ताशे के बीच लोगों ने नाचते हुए ट्रेन का स्वागत किया. ट्रेन को फूलों की पंखुड़ियों से सजाया गया था. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे और वंदे भारत ट्रेन को देखने और सेल्फी लेने उमड़ पड़े. नागपुर से लेकर बिलासपुर तक लगभग 22 स्टेशनों में ट्रेन का स्वागत किया गया. लोग रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े होकर ट्रेन की फोटो खींचते रहे और सेल्फी लेते रहे. ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे. वंदे भारत ट्रेन का नागपुर से लेकर बिलासपुर तक पूरे रूट के स्टेशनों में स्वागत किया गया. ट्रेन का स्वागत सबसे पहले इतवारी स्टेशन में किया गया. इसके बाद कंठी और छोटे बड़े स्टेशनों में किया गया. इसके बाद जैसे ही ट्रेन छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश किया, लोगों का हुजूम स्टेशन और रेलवे ट्रैक के किनारे लगा रहा. छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले ट्रेन का स्वागत डोंगरगढ़ में किया गया, इसके बाद लगातार छोटे बड़े स्टेशनों में ट्रेन का स्वागत किया जा रहा था. राजनांदगांव से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित भाजपा के कई बड़े नेता ट्रेन का स्वागत करने पहुंचे थे. भाजपा अध्यक्ष अरुण साव राजनांदगांव से बिलासपुर तक ट्रेन में बैठकर सफर किए. ट्रेन के रायपुर स्टेशन पहुंचने पर यहां भाजपा के कई पूर्व मंत्री और सांसद, विधायक सहित भाजपा के कई बड़े नेता वंदे भारत ट्रेन का स्वागत कर सफर का आनंद लिए.



वंदे भारत मे हवाई जहाज का मजा और सुविधा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि" वंदे भारत ट्रेन को छत्तीसगढ़ वासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी सौगात बता रहे हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि "हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई यात्रा करवाएंगे और यह बात सच भी साबित हुई. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश को हाई स्पीड ट्रेन की आवश्यकता है, और उसकी कमी को वह पूरा करेंगे और हुआ भी यूं ही. देश में 6 वंदे भारत ट्रेन चल रहे हैं, जिसमें मध्य भारत को पहली ट्रेन मिल गई है. सेंट्रल रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बीच नागपुर से बिलासपुर तक ट्रेन चलेगी, जो विदर्भ के हिस्से सहित छत्तीसगढ़ के आधे हिस्से को कवर करेंगी. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के लोग इस ट्रेन का स्वागत करने नहीं पहुंचे. इससे यह समझ में आता है कि उन्हें जनता के सम्मान और उनको मिलने वाली सुविधा की चिंता नहीं है. ट्रेन का जगह-जगह स्वागत होना यह साबित करता है कि छत्तीसगढ़ की जनता वंदे भारत के आने से कितना खुश है, लेकिन कांग्रेस का ट्रेन का स्वागत करने नहीं पहुंचना, उनकी मानसिकता को बता रही है."

वंदे भारत ट्रेन की खूबियां
वंदे भारत ट्रेन की खूबियां

ट्रेन की सुविधा जनता के लिए लाभकारी: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने कहा कि "इस ट्रेन की सौगात जनता के लिए काफी लाभकारी है. जनता इस ट्रेन में बैठ कर दुनिया के हाई स्पीड ट्रेन का मजा ले सकती है. इसमें खूबसूरती की अगर बात करें तो एरोप्लेन की तरह इसकी बनावट और इसके अंदर बैठने के बाद उसी का आनंद मिलता है. ट्रेन में सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा और यात्रियों के आराम से सफर करने के लिए सुविधाएं तैयार की गई है. इससे आम जनता को इस ट्रेन में सफर करने के बाद आनंद महसूस होगा. यह ट्रेन मुसाफिरों को महज साढ़े पांच घंटे में नागपुर से बिलासपुर, और बिलासपुर से नागपुर तक पहुंचा देगी"

ये भी पढ़ें: नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, कुछ ही देर में पहुंचेगी बिलासपुर

वंदे भारत ट्रेन में बैठे यात्रियों ने क्या कहा: वंदेभारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की. उन्होंने इस सौगात के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. इस ट्रेन में सफर कर रहे इंजीनियरिंग के छात्रों ने कहा कि "ट्रेन में बैठकर काफी अच्छा लग रहा है. कुछ ने कहा कि ट्रेन शुरू होने के बाद पहली बार हमें इस ट्रेन में बैठने का मौका मिल रहा है. काफी अच्छा महसूस हो रहा है."

वंदे भारत ट्रेन में क्या हैं सुविधाएं : वंदे भारत ट्रेन भारत की हाई स्पीड ट्रेन है. यह बुलेट ट्रेन से नीचे की ट्रेन मानी जाती है. इस ट्रेन की खूबियों की बात करे तो यह सिर्फ 50 सेकेंड के अंदर 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. रेलवे ने इस ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की योजना बना रखी है. इस स्पीड पर यह ट्रेन अभी संचालित हो रही है. ट्रेन की सभी बोगियां वातानुकूलित हैं. हर कोच में ऑटोमेटिक गेट लगे हैं. ट्रेन के अंदर स्टेशन को डिस्पले भी है. उसका अनाउंसमेंट होता रहता है. जिससे यात्रियों को पता चलता है कि वह कहां पहुंचे हैं. सिक्योरिटी की बात करे तो वंदे भारत ट्रेन सीसीटीवी से लैश है. पुशबैक सीट है. इसके अलावा लगेज रैक और एलईडी लाइट्स से ट्रेन लैस है. इसमें इमरजेंसी के लिए काफी मजबूत और भरोसेमंद मशीन लगाई गई है जिससे ब्रेक लगते ही ट्रेन रुक जाएगी. इससे पीछे का धक्का भी नहीं पड़ेगा जिसकी वजह से ट्रेन पलटने की संभावना नहीं के बराबर ही होगी.इस ट्रेन में लगभग 1128 सीटें हैं. यात्रियों को इस ट्रेन में बैठने के बाद सीधा अपने गंतव्य स्थान पर उतारा गया. ट्रेन के अंदर खाने पीने की चीजों के साथ ही सभी आवश्यक चीजों को सम्मिलित किया गया है. इसके अलावा इस ट्रेन में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा, वाईफाई भी उपलब्ध कराई गई है.

वंदे भारत ट्रेन के इंजन की खूबियां : वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन भी खास तरीके से डिजाइन किया गया है. इसमें कोच का निर्माण यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है. लेकिन इसका इंजन केबिन अलग कोच में है. इंजन मेट्रो एवं बुलेट ट्रेन के समान है. पूर्ण रुप से ये स्वचालित ट्रेन है.

वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल : यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे छूटेगी और दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. फिर नागपुर से यह ट्रेन दोपहर 2.05 मिनट पर बिलासपुर के लिए रवाना होगी और शाम में 7 बजकर 35 मिनट पर बिलासपुर पहुंचेगी. बिलासपुर से सुबह 6:45 बजे रवाना होकर रायपुर 8:03 पर पहुंचेगी. यहां से दुर्ग 8:50, राजनांदगांव 9:08, गोंदिया 10:30 होते हुए दोपहर 12:15 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसी तरह विपरीत दिशा से ट्रेन नागपुर से दोपहर 14:05 में रवाना होकर गोंदिया 15:38, राजनांदगांव 16:45, दुर्ग 17:17, रायपुर 17:52 और शाम 19:35 बिलासपुर में पहुंचेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.