ETV Bharat / bharat

सर्वदलीय बैठक के लिए कोई एजेंडा नहीं : गुलाम अहमद मीर - दिल्ली में सर्वदलीय बैठक

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में आमंत्रित किए गए 14 नेताओं में से अधिकतर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. सर्वदलीय बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. यह बैठक राजनीतिक है क्योंकि अनुच्छेद 370 को रद्द होने बाद यह पहली ऐसी बड़ी राजनीतिक घटना है. इससे पूर्व कांग्रेस ने बैठक की.

बैठक के लिए कोई एजेंडा नहीं
बैठक के लिए कोई एजेंडा नहीं
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 12:40 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किए गए चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित 14 नेताओं में से अधिकतर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने और इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से यह केंद्र और जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा के राजनीतिक नेताओं के बीच पहली बैठक है.

बैठक से पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर से आए नेता शामिल हुए. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने इस दौरान कहा कि दुर्भाग्य से (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक) बैठक के लिए कोई एजेंडा नहीं है. हमें बताया गया है कि यह खुली और मुक्त बहस होगी. गुलाम नबी आजाद, मैं और तारा चंद बैठक में शामिल होंगे. वहीं जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह ने कहा मुझे आमंत्रित किया गया है. मान्यताप्राप्त पार्टियां को बुलाया गया है.लोगों के हक, इंसाफ, एकता, भाईचारा, भारत से मजबूती के बारे में बोलना है. चुनाव, लोकतंत्र, मानवाधिकार का सवाल है.

कोई एजेंडा तय नहीं

सर्वदलीय बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि, होने जा रही इस बैठक के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया गया है और जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने कहा कि वे खुले मन से इसमें शामिल होंगे.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर के नेताओं की पीएम के साथ बैठक आज, टिकीं सबकी निगाहें

ये लोग हैं शामिल

बैठक में आमंत्रित लोगों में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद,कांग्रेस नेता तारा चंद, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग, भाजपा नेता निर्मल सिंह और कवींद्र गुप्ता, माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) प्रमुख अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन, जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख जी ए मीर, भाजपा के रवींद्र रैना और पैंथर्स पार्टी के नेता भीम सिंह शामिल है.

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किए गए चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित 14 नेताओं में से अधिकतर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने और इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से यह केंद्र और जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा के राजनीतिक नेताओं के बीच पहली बैठक है.

बैठक से पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर से आए नेता शामिल हुए. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने इस दौरान कहा कि दुर्भाग्य से (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक) बैठक के लिए कोई एजेंडा नहीं है. हमें बताया गया है कि यह खुली और मुक्त बहस होगी. गुलाम नबी आजाद, मैं और तारा चंद बैठक में शामिल होंगे. वहीं जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह ने कहा मुझे आमंत्रित किया गया है. मान्यताप्राप्त पार्टियां को बुलाया गया है.लोगों के हक, इंसाफ, एकता, भाईचारा, भारत से मजबूती के बारे में बोलना है. चुनाव, लोकतंत्र, मानवाधिकार का सवाल है.

कोई एजेंडा तय नहीं

सर्वदलीय बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि, होने जा रही इस बैठक के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया गया है और जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने कहा कि वे खुले मन से इसमें शामिल होंगे.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर के नेताओं की पीएम के साथ बैठक आज, टिकीं सबकी निगाहें

ये लोग हैं शामिल

बैठक में आमंत्रित लोगों में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद,कांग्रेस नेता तारा चंद, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग, भाजपा नेता निर्मल सिंह और कवींद्र गुप्ता, माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) प्रमुख अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन, जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख जी ए मीर, भाजपा के रवींद्र रैना और पैंथर्स पार्टी के नेता भीम सिंह शामिल है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.