गाजियाबाद: RSS (Rastriya Swayamsevak Sangh) की पत्रिका में काम करने वाले जर्नलिस्ट निशांत कुमार को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. निशांत को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए यह धमकी मिली है. पुलिस का कहना है कि वह मामले में जांच कर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करेगी.
पीड़ित पत्रकार निशांत कुमार आजाद का कहना है, "सोमवार को उन्हें व्हाट्सएप पर धमकी मिली और शाम के 7:00 बजे उसे मैसेज आया. उसमें कहा गया कि इस्लाम के खिलाफ लिखना बंद कर दो, नहीं तो सर तन से जुदा कर देंगे. फिस उसके बाद व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल भी आया था, जिसका मैंने रिस्पांस नहीं दिया." आरोपियों ने पीड़ित को एक स्क्रीनशॉट भी भेजा जिसमें कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी एक खबर लिखी हुई थी. पुलिस को दिए गए व्हाट्सएप चैट में दिखाई देता है कि धमकी देने वाले ने उर्दू मैसेज से शुरुआत किया था. यह पूरी व्हाट्सएप चैट और मामले की शिकायत जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर लिया. अनुमंडल पदाधिकारी अभय मिश्रा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: सर तन से जुदा धमकी मामला: कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे महंत मार्कंडेय पशुपति
जिन लोगों को पहले इस तरह की धमकियां मिली हैं उनका परिवार भी दहशत में है. हाल ही में गाजियाबाद के एक बीजेपी नेता और डॉक्टर को भी धमकी का मामला सामने आया था. जिसमें बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और वह जिला मुख्यालय पर धरने पर भी बैठ गए थे. पंकज त्यागी नाम के इस बीजेपी नेता को भी पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मगर देखना यह होगा की गिरफ्तारी कब तक होती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप