रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस के बड़े नेताओं की घोषणाओं को बीजेपी नेता आड़े हाथों ले रहे हैं.इसी कड़ी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल की घोषणाओं पर चुटकी ली. देवेंद्र फडणवीस ने धमतरी की सभा में कांग्रेस की घोषणाओं को लेकर जमकर हमला बोला. देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी की तुलना बॉलीवुड फिल्म गजनी के किरदार से कर दी.
'कांग्रेसियों को लगी गजनी की बीमारी' : देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैलियों ने उन्हें हिंदी फिल्म गजनी की याद दिला दी. जिसमें मुख्य किरदार अल्पकालिक स्मृति हानि से पीड़ित है. क्योंकि राहुल गांधी अपने वादे भूल गए हैं. 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों से पहले जो वादे किए थे,वापस उन्हीं वादों को अब दोहरा रहे हैं.पिछले चुनाव में नारा दिया था न्याय, और अब एक नया नारा लेकर जनता के बीच में आए हैं.
''राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुछ रैलियों को देखने के बाद, मुझे फिल्म गजनी की याद आ रही है. वे स्मृति हानि से पीड़ित हैं. वे भूल गए हैं कि उन्होंने अतीत में यानी 2018 के चुनाव अभियान में क्या वादा किया था और उन्होंने नए सिरे से झूठ बोलना शुरू कर दिया.''- देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम महाराष्ट्र
कांग्रेस का देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार : देवेंद्र फडणवीस के बयानों के बाद कांग्रेस ने भी जवाब देने में जरा भी देरी नहीं की. सीएम भूपेश बघेल ने देवेंद्र फडणवीस के बयानों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.सीएम भूपेश ने देवेंद्र फडणवीस के बयानों को मानसिक दिवालियापन कहा.इसके लिए उन्हें नागपुर या रांची में इलाज कराने की भी सलाह दी है.उन पर मुझे तरस आता है, पहले वो मुख्यमंत्री थे. लेकिन जिसका वो विरोध करते थे.उसी अजीत पवार के साथ अब सत्ता में भागीदार हैं.अब उप मुख्यमंत्री हैं. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. उन्हें इलाज कराना चाहिए.
''चाहे तो इलाज नागपुर में या रांची चले जाएं. वो गजनी फिल्म की बात करते हैं. ठीक से देखें.गजनी फिल्म में जो हीरो है ना उसका स्मृति लोप होता है.उसमें गजनी का स्मृति लोप नहीं होता. बॉम्बे से आ गए हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि सारी फिल्मों की जानकारी उन्हें ही है.हम छत्तीसगढ़ के लोग भी फिल्म देखते हैं.वो अपना दिमागी इलाज करा लें,नागपुर नहीं तो रांची चले जाएं.'' भूपेश बघेल, सीएम छग
पहले बीजेपी अपनी घोषणाओं पर करे बात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की घोषणाओं पर हमला करने वाले बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लिया. सीएम भूपेश ने कहा कि उनकी गारंटी पर किसी को भरोसा नहीं. हमारी गारंटी पर सबको भरोसा है. इसलिए वो उस पर सवाल उठा रहे हैं. बात रही प्रधानमंत्री के हाथों घोषणापत्र जारी करने की तो मैं पूछना चाहूंगा कि 15 लाख आया क्या, काला धन वापस आया क्या, लेकिन प्रधानमंत्री पत्रकारों के सामने आते नहीं हैं. ताकि जवाब न देना पड़े कि पुरानी घोषणाओं का क्या हुआ ?
देवेंद्र फडणवीस ने किया छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान : वहीं राज्यसभा के उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने भी देवेंद्र फड़नवीस पर हमला बोला.प्रमोद तिवारी ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का नायक कहा.साथ ही साथ फड़नवीस के बयान को लेकर आपत्ति जताई.
''कल उन्होंने जो अपमान किया है वह बर्दाश्त नहीं है. देवेंद्र फड़नवीस ने करोड़ों लोगों के मन को पीड़ा पहुंचाई है. उन्होंने भूपेश बघेल को गजनी कहा है . इतिहास में गजनी खलनायक था. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल नायक हैं. यह छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है.'' प्रमोद तिवारी, उप नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के चुनाव में ना तो कांग्रेस और ना ही बीजेपी का घोषणा पत्र सामने आया है.वोटिंग को सात दिन बचे हैं.लेकिन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अपनी रैलियों में कई वादे और घोषणाएं किए हैं.जिसे चुनावी घोषणापत्र के तौर पर देखा जा रहा है.इन्हीं घोषणाओं को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही है. गजनी को लेकर दिया गया बयान भी घोषणाओं से ही संबंधित था.