नई दिल्ली : थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) ने द्वितीय विश्व युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों के सम्मान में इटली के शहर कैसिनो में बनाए गए एक स्मारक का गुरुवार को उद्घाटन किया.
जनरल नरवणे ने इटली की अपनी यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को इटली के अपने समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल पिएट्रो सेरिनो और रक्षा मंत्री लोरेंजो ग्वेरिनी से रोम में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सैन्य संबंधों और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने पर केंद्रित मुद्दों पर व्यापक चर्चा की.
-
General MM Naravane #COAS inaugurated the Indian Army Memorial in the town of #Cassino and later laid wreath at the Commonwealth Cemetery.#IndiaItalyFriendship pic.twitter.com/NarnRERUL8
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">General MM Naravane #COAS inaugurated the Indian Army Memorial in the town of #Cassino and later laid wreath at the Commonwealth Cemetery.#IndiaItalyFriendship pic.twitter.com/NarnRERUL8
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 8, 2021General MM Naravane #COAS inaugurated the Indian Army Memorial in the town of #Cassino and later laid wreath at the Commonwealth Cemetery.#IndiaItalyFriendship pic.twitter.com/NarnRERUL8
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 8, 2021
थलसेना प्रमुख दो देशों ब्रिटेन और इटली की यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को इटली की दो दिवसीय यात्रा पर रोम पहुंचे.
थलसेना ने ट्वीट किया, जनरल एमएम नरवणे ने कैसिनो शहर में भारतीय सेना स्मारक का उद्घाटन किया और बाद में राष्ट्रमंडल कब्रिस्तान में पुष्पांजलि अर्पित की.
अधिकारियों ने इटली के रक्षा मंत्री से उनकी मुलाकात के बारे में बताया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा की. थलसेना ने ट्वीट किया, भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने इटली के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पिएट्रो सेरिनो से मुलाकात कर संयुक्त सैन्य सहयोग से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की.
बता दें कि पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन इतालवी प्रधानमंत्री जी कोंटे के बीच हुए डिजिटल शिखर सम्मेलन में रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने के तौर-तरीकों पर प्रमुखता से विचार किया गया था.
यह भी पढ़ें- पैंगोंग क्षेत्र में फरवरी के बाद से एलएसी पर स्थिति सामान्य : नरवणे
दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग व प्रौद्योगिकी सहयोग के माध्यम से रक्षा संबंधों को और विस्तारित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया था.
(पीटीआई-भाषा)