नई दिल्ली : चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देशों में Covid19 मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र जारी किया है. वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर दिया है. वहीं, सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया कल देश में COVID-19 स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे.
-
Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya to hold a meeting with senior officials and experts on the COVID-19 situation in the country tomorrow: Sources pic.twitter.com/8CYmNaIHS8
— ANI (@ANI) December 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya to hold a meeting with senior officials and experts on the COVID-19 situation in the country tomorrow: Sources pic.twitter.com/8CYmNaIHS8
— ANI (@ANI) December 20, 2022Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya to hold a meeting with senior officials and experts on the COVID-19 situation in the country tomorrow: Sources pic.twitter.com/8CYmNaIHS8
— ANI (@ANI) December 20, 2022
जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील, चीन जैसे देशों में कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव (स्वास्थ्य) को भेजे पत्र में कहा है कि 'अचानक स्पाइक को देखते हुए INSACOG नेटवर्क के माध्यम से वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केस सैंपल के पूरे जीनोम सीक्वेंसिंग को तैयार करना आवश्यक है. इस तरह की कवायद देश में चल रहे नए वेरिएंट, का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और इसके लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने की सुविधा प्रदान करेगी.'
उन्होंने कहा कि टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण की पांच गुना रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने और कोविड-19 के उचित व्यवहार के पालन के साथ भारत कोविड-19 वायरस के संक्रमण को प्रतिबंधित करने में सक्षम रहा है.
भूषण ने कहा, 'सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि जहां तक संभव हो सभी सकारात्मक मामलों के नमूने, दैनिक आधार पर नामित INSACOG जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं (IGSLs) को भेजे जाएं.'
पढ़ें- कोरोना महामारी के बाद Covid Side Effect, कई संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा