ETV Bharat / bharat

मेहनतकश लोगों की आय बढ़ाने के लिए जीएएसपी, डब्ल्यूयूएस ने मिलाया हाथ - Institute of Technology Kanpur news'

स्वस्थ धरा के लक्ष्य के लिए काम करने वाले वैश्विक गठबंधन (जीएएसपी) ने मेहनतकश लोगों की वास्तविक आय बढ़ाने के लक्ष्य के साथ प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईटीटी) की ओर से प्रोत्साहित स्टार्टअप डब्ल्यूयूएस से हाथ मिलाया है.

मेहनकश
मेहनकश
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 11:02 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 12:32 AM IST

नई दिल्ली : डब्ल्यूयूएस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष प्रसून शर्मा ने कहा कि जीएएसपी और डब्ल्यूयूएस कम आय वाले श्रमिकों की आय के लक्ष्य को रख कर साथ परिवर्तनकारी पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव पैदा करने की संयुक्त रूप से पहल करेंगे.

इन दोनों संगठनों के बीच यह सहयोग-संबंध वर्कर्स यूनियंस सपोर्ट्स (डब्ल्यूयूएस) द्वारा उद्यमिता केंद्र - नैस्डैक एंटरप्रेन्योरियल सेंटर के सफल मानक स्थापितकर्ताओं के समूह -माइलस्टोन मेकर्स समूह 2021 के लिए भारतीय संगठन के चयन के बाद होने जा रहा है.

डब्ल्यूयूएस उन 13 स्टार्टअप्स इकाइयों में है जिन्हें माइलस्टोन मेकर्स समूह 2021 के लिए चुना गया है. नैस्डैक कार्यक्रम संयुक्तराष्ट्र के स्वस्थ विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) पर काम कर रहे स्टार्ट-अप को सलाह और विकास सहायता प्रदान करता है.

इसे भी पढ़ें : एप्पल-ए, एम-सीरीज चिप की बिक्री पहली तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर से 2 अरब डॉलर तक पहुंचा

शर्मा ने कहा कि जीएएसपी के माध्यम से, डब्ल्यूयूएस श्रमिकों के कार्बन प्रदूषण में कमी करके उनको सशक्त बनाने के लिए परमार्श और कर्ज की सुविधाएं प्राप्त करने में मदद कर सकता है. उदाहरण के लिए हम हरित ऊर्जा समाधान प्रदान कर सकते हैं, टैक्सी चालकों को इलेक्ट्रिक वाहनों आदि जैसे कम प्रदूषण करने वाले ईंधन की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : डब्ल्यूयूएस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष प्रसून शर्मा ने कहा कि जीएएसपी और डब्ल्यूयूएस कम आय वाले श्रमिकों की आय के लक्ष्य को रख कर साथ परिवर्तनकारी पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव पैदा करने की संयुक्त रूप से पहल करेंगे.

इन दोनों संगठनों के बीच यह सहयोग-संबंध वर्कर्स यूनियंस सपोर्ट्स (डब्ल्यूयूएस) द्वारा उद्यमिता केंद्र - नैस्डैक एंटरप्रेन्योरियल सेंटर के सफल मानक स्थापितकर्ताओं के समूह -माइलस्टोन मेकर्स समूह 2021 के लिए भारतीय संगठन के चयन के बाद होने जा रहा है.

डब्ल्यूयूएस उन 13 स्टार्टअप्स इकाइयों में है जिन्हें माइलस्टोन मेकर्स समूह 2021 के लिए चुना गया है. नैस्डैक कार्यक्रम संयुक्तराष्ट्र के स्वस्थ विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) पर काम कर रहे स्टार्ट-अप को सलाह और विकास सहायता प्रदान करता है.

इसे भी पढ़ें : एप्पल-ए, एम-सीरीज चिप की बिक्री पहली तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर से 2 अरब डॉलर तक पहुंचा

शर्मा ने कहा कि जीएएसपी के माध्यम से, डब्ल्यूयूएस श्रमिकों के कार्बन प्रदूषण में कमी करके उनको सशक्त बनाने के लिए परमार्श और कर्ज की सुविधाएं प्राप्त करने में मदद कर सकता है. उदाहरण के लिए हम हरित ऊर्जा समाधान प्रदान कर सकते हैं, टैक्सी चालकों को इलेक्ट्रिक वाहनों आदि जैसे कम प्रदूषण करने वाले ईंधन की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 5, 2021, 12:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.