ETV Bharat / bharat

गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला पर शिकंजा: ₹2 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप, केस दर्ज - गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला

एजाज लकड़ावाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी रहा है. उस पर 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जिसमें हत्या, फिरौती और अपहरण जैसे केस शामिल हैं. 2004 में एजाज अस्पताल से फरार हो गया था.

गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला
गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 2:16 PM IST

मुंबई: गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला के खिलाफ वकोला थाने में फिरौती का एक और मामला दर्ज किया गया है. उसपर मुंबई सेंट्रल में एक बिजनेसमैन से ₹2 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप है. बता दें, एजाज कल्याण जेल में बंद है. लकड़ावाला को जनवरी 2020 में पटना जंक्शन के पास मीठापुर ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया गया था. केस दर्ज करने के बाद आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस के फिरौती विरोधी दस्ते को भेजा गया है.

गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला पर आरोप है कि जून 2013 से मार्च 2017 के बीच उसने बिजनेसमैन को कई बार धमकाया था. हालांकि, मुंबई पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने के बाद अब धीरे-धीरे लोग सामने आ रहे हैं और उसके खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं.

लकड़ावाला पर 25 से ज्यादा केस दर्ज

बता दें, एजाज लकड़ावाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी रहा है. उस पर 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जिसमें हत्या, फिरौती और अपहरण जैसे केस शामिल हैं. 2004 में एजाज अस्पताल से फरार हो गया था. कभी जोगेश्वरी इलाके में रहने वाले लकड़ावाला ने बांद्रा के सेंट स्टेनीस्लूस स्कूल से पढ़ाई की है. साल 2004 में छोटा शकील के साथ सांठगांठ के आरोप में छोटा राजन ने एजाज पर बैंकॉक में हमला करवाया था. उस दौरान कहा गया कि वह हॉस्पिटल से भागकर दक्षिण अफ्रीका पहुंच गया था.

पढ़ें: दाऊद का खास गुर्गा लकड़ावाला पटना से गिरफ्तार, कल बेटी हुई थी गिरफ्तार

बेटी की निशानदेही पर हुआ था अरेस्ट

28 दिसंबर 2019 को मुंबई पुलिस ने एजाज की बेटी सोनिया को अरेस्ट किया था, जिसकी निशानदेही पर बिहार के पटना शहर से मुंबई पुलिस ने एजाज को पकड़ा था. मुंबई पुलिस की जांच पूरी होने के बाद एजाज को तलोजा जेल भेजा गया था.

मुंबई: गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला के खिलाफ वकोला थाने में फिरौती का एक और मामला दर्ज किया गया है. उसपर मुंबई सेंट्रल में एक बिजनेसमैन से ₹2 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप है. बता दें, एजाज कल्याण जेल में बंद है. लकड़ावाला को जनवरी 2020 में पटना जंक्शन के पास मीठापुर ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया गया था. केस दर्ज करने के बाद आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस के फिरौती विरोधी दस्ते को भेजा गया है.

गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला पर आरोप है कि जून 2013 से मार्च 2017 के बीच उसने बिजनेसमैन को कई बार धमकाया था. हालांकि, मुंबई पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने के बाद अब धीरे-धीरे लोग सामने आ रहे हैं और उसके खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं.

लकड़ावाला पर 25 से ज्यादा केस दर्ज

बता दें, एजाज लकड़ावाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी रहा है. उस पर 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जिसमें हत्या, फिरौती और अपहरण जैसे केस शामिल हैं. 2004 में एजाज अस्पताल से फरार हो गया था. कभी जोगेश्वरी इलाके में रहने वाले लकड़ावाला ने बांद्रा के सेंट स्टेनीस्लूस स्कूल से पढ़ाई की है. साल 2004 में छोटा शकील के साथ सांठगांठ के आरोप में छोटा राजन ने एजाज पर बैंकॉक में हमला करवाया था. उस दौरान कहा गया कि वह हॉस्पिटल से भागकर दक्षिण अफ्रीका पहुंच गया था.

पढ़ें: दाऊद का खास गुर्गा लकड़ावाला पटना से गिरफ्तार, कल बेटी हुई थी गिरफ्तार

बेटी की निशानदेही पर हुआ था अरेस्ट

28 दिसंबर 2019 को मुंबई पुलिस ने एजाज की बेटी सोनिया को अरेस्ट किया था, जिसकी निशानदेही पर बिहार के पटना शहर से मुंबई पुलिस ने एजाज को पकड़ा था. मुंबई पुलिस की जांच पूरी होने के बाद एजाज को तलोजा जेल भेजा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.