कुशीनगरः जिले की एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप (Kushinagar teenager gang raped) करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि 2 नवंबर को शौच के लिए गई किशोरी को बाइक सवार दो युवकों ने आगवा कर लिया और फिर बिहार के रंगललही गांव में उसे बंधक बनाकर रखा. यहां किशोरी के साथ 5 दिन गैंगरेप किया गया.
किशोरी की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए जांच के बाद विधिक कार्रवाई करने की बात कही.
मामले को लेकर पीड़िता के भाई ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. पीड़िता के भाई के अनुसार, पुलिस परिवार पर 45 हजार रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने के लिए दबाव बना रही थी. पीड़िता के भाई मीडिया में पुलिस पर मुकदमा न दर्ज करने और 45 हजार रुपये मामले दबाब बनाने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और 7 नवंबर किशोरी के पिता की तहरीर पर एक महिला सुशीला देवी और दो युवकों पर अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
किशोरी के पिता के तहरीर के अनुसार, आरोप है कि 2 नवंबर को पड़ोस की एक महिला सुशीला किशोरी को रात में घर से थोड़ी दूरी पर नित्यक्रिया के लिए गई थी. तभी बाइक सवार दो युवको ने उसका अपहरण कर लिया और बिहार के रंगललही गांव में ले जाकर उसे बंधक बना लिया. इस दौरान दोनों युवकों ने उसके साथ 5 दिनों तक गैंगरेप किया. इस बीच जब किशोरी की हालत बिगड़ने लगी, तो युवकों ने घर पर सूचना दी और उनकी बेटी को छोड़कर फरार हो गए.
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बर्वापट्टी में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की तहरीर प्राप्त हुई थी. इसमें तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि दूसरे आरोपी नीतीश यादव की तलाश जारी है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण व माननीय न्यायलय में बयान के लिए भेजा गया है. प्रकरण में सभी पक्षों और आवश्यक बिंदुओं की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेः किशोर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, फेसबुक पर लगाई अश्लील फोटो