संभल : जिले के जुनावई इलाके में खेलने के बहाने 2 किशोर 8 साल की एक बच्ची काे अपने साथ ले गए. इसके बाद खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना 9 मार्च की है. पुलिस ने मामले में 11 मार्च काे मुकदमा दर्ज किया है. आराेपी पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया. आरोपियाें काे किशोर न्यायालय भेजा गया है.
जुनावई थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि 9 मार्च काे इलाके के एक गांव में कक्षा 6 में पढ़ने वाली 8 साल की एक बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान गांव के ही 12 साल के लगभग के 2 किशोर उसके पास पहुंच गए. उन्होंने बच्ची काे खेलने के बहाने बुला लिया. इसके बाद उसे झांसा देकर अपने साथ लेते गए. इसके बाद खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हाे गए.
बच्ची किसी तरह घर पहुंची. बच्ची ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी. कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद परिवार के लाेग बच्ची काे चिकित्सक के पास पहुंचे. यहां बच्ची ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस काे सूचना दी. पुलिस ने 11 मार्च काे मुकदमा दर्ज किया. पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आराेपियाें काे हिरासत में ले लिया.
गुन्नौर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि मामले में 2 किशोर आराेपियाें पर 376डी एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. दोनाें काे पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्हें किशोर न्यायालय भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : नाले में उतराता मिला युवक का शव, नहीं हाे पाई पहचान