ETV Bharat / bharat

यूपी के कॉलेज कैंपस में नशे का इंजेक्शन लगाकर छात्रा से गैंगरेप - हाथरस में छात्रा से गैंगरेप

उत्तर प्रदेश में हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र की छात्रा के साथ नशे का इंजेक्शन लगाकर कॉलेज परिसर में गैंगरेप किया गया. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार रात में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 9:03 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 11:56 AM IST

हाथरस: सादाबाद थाना क्षेत्र में छात्रा को इंजेक्शन लगाकर कॉलेज परिसर में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत की थी. पुलिस ने मंगलवार रात में मुकदमा दर्जकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है.

सादाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा 10 अक्टूबर दोपहर कोचिंग के लिए गई थी. कोचिंग से लौटते समय गांव के ही कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया. रोककर उसे जबरन नशे का इंजेक्शन लगा दिया. इससे छात्रा बेहोश हो गई. इसके बाद यह लोग छात्रा को पास के एक इंटर कॉलेज परिसर में ले गए. जहां सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपी उसे कोचिंग के पास छोड़कर चले गए. आरोपियों ने छात्रा को घटना के बारे में घर पर कोई जानकारी न देने की धमकी भी दी थी. इस वजह से छात्रा ने परिजनों को कुछ नहीं बताया.

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता को लेकर लौट रही पुलिस की जीप पलटी, 4 घायल

कुछ लोगों से घटना के वीडियो के बारे में पीड़िता के परिवार को जानकारी हुई. इसके बाद पूछताछ करने पर छात्रा ने परिजनों को सारी बात बताई. आरोपियों ने गैंगरेप के दौरान बनाए वीडियो को वायरल करने की धमकी दी थी. आरोपियों ने वीडियो भी वायरल कर दिया. आरोपियों ने घटना को लेकर किसी तरह की कार्रवाई करने पर छात्रा, उसके भाई और पिता को जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में जब सीओ रुचि गुप्ता से बात की तो वह चुप्पी साधे रहीं. पीड़िता के पिता की शिकायत पर गांव के पांच लोगों के खिलाफ गलत तरीके से रोकने, नशा करने वाली वस्तु का उपयोग करने, गैंगरेप और आपराधिक धमकी देने की धाराओं के अलावा 3/4 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

हाथरस: सादाबाद थाना क्षेत्र में छात्रा को इंजेक्शन लगाकर कॉलेज परिसर में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत की थी. पुलिस ने मंगलवार रात में मुकदमा दर्जकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है.

सादाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा 10 अक्टूबर दोपहर कोचिंग के लिए गई थी. कोचिंग से लौटते समय गांव के ही कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया. रोककर उसे जबरन नशे का इंजेक्शन लगा दिया. इससे छात्रा बेहोश हो गई. इसके बाद यह लोग छात्रा को पास के एक इंटर कॉलेज परिसर में ले गए. जहां सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपी उसे कोचिंग के पास छोड़कर चले गए. आरोपियों ने छात्रा को घटना के बारे में घर पर कोई जानकारी न देने की धमकी भी दी थी. इस वजह से छात्रा ने परिजनों को कुछ नहीं बताया.

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता को लेकर लौट रही पुलिस की जीप पलटी, 4 घायल

कुछ लोगों से घटना के वीडियो के बारे में पीड़िता के परिवार को जानकारी हुई. इसके बाद पूछताछ करने पर छात्रा ने परिजनों को सारी बात बताई. आरोपियों ने गैंगरेप के दौरान बनाए वीडियो को वायरल करने की धमकी दी थी. आरोपियों ने वीडियो भी वायरल कर दिया. आरोपियों ने घटना को लेकर किसी तरह की कार्रवाई करने पर छात्रा, उसके भाई और पिता को जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में जब सीओ रुचि गुप्ता से बात की तो वह चुप्पी साधे रहीं. पीड़िता के पिता की शिकायत पर गांव के पांच लोगों के खिलाफ गलत तरीके से रोकने, नशा करने वाली वस्तु का उपयोग करने, गैंगरेप और आपराधिक धमकी देने की धाराओं के अलावा 3/4 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Nov 2, 2022, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.