ETV Bharat / bharat

गलवान के वीर : भारतीय सेना ने शहीदों के सम्मान में जारी किया गीत - Saugato Guha Galwan ke veer

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जांबाज शहीद हुए थे. भारतीय सेना ने गलवान के शहीदों के सम्मान में 'गलवान के वीर' टाइटल के साथ एक गीत जारी किया है. पद्मश्री से सम्मानित पार्श्वगायक हरिहरन (Hariharan) ने इस गीत को आवाज दी है. इस शानदार प्रस्तुति के साथ ईटीवी भारत की ओर से भी गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि

भारतीय सेना गलवान के वीर
भारतीय सेना गलवान के वीर
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 7:25 PM IST

नई दिल्ली : सेना की ओर से गलवान के शहीदों के सम्मान में एक गीत जारी किया गया है. इसके गीतकार सौगतो गुहा (Saugato Guha) हैं. पंडित विक्रम घोष (Pandit Bickram Ghosh) ने इस रचना को संगीतबद्ध किया है.

भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @adgpi पर इसकी वीडियो रिलीज की गई है. एडिशनल डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन (Additional Directorate General of Public Information) की ओर से जारी इस वीडियो के साथ काव्यांश भी ट्वीट किया गया है.

गलवान के वीर : भारतीय सेना ने शहीदों के सम्मान में जारी किया गीत

माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा रचित 'पुष्प की अभिलाषा' कविता से लिए गए इस काव्यांश में लिखा गया है, 'मुझे तोड़ लेना वनमाली!, उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जावें वीर अनेक.'

बता दें कि युद्धभूमि में भारत के सैनिकों ने चीन की चालबाजी का मुंहतोड़ जवाब तो दिया था. इससे अलग गलवान हिंसा के बाद भारत सरकार ने भी सख्त रूख दिखाया था.

  • 20.06.2020 : भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के नियमों में बदलाव किया. इससे एलएसी पर तैनात कमांडरों को कार्रवाई की पूरी स्वतंत्रता दी गई.
  • 01.07.2020 : भारत चीन के खिलाफ आर्थिक आक्रमण का प्रयास किया. चीनी कंपनियों को भारतीय राजमार्ग परियोजनाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई, चीन, भारत में इन्वेस्ट नहीं कर सकेगा, चीन से आयत रोक दी गई.
  • 29.06.2020 : भारत सरकार ने 59 मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया जिसमें ज्यादातर चीनी एप जैसे कि टिक टोक, यूसी ब्राउजर और वीचैट शामिल थे.
  • 02.09.2020 : भारत ने लोकप्रिय गेम पबजी (PUBG) सहित 118 चीन मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया.

यह भी पढ़ें- हमारे जांबाजों ने दिया था चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में साल 2020 में 14-15 जून की दरम्यानी रात हिंसक झड़प हुई थी. इसमें भारतीय सेना के 20 जांबाज वीरगति को प्राप्त हुए थे. इस झड़प में 45 चीनी सैनिकों के मारे जाने की बात भी सामने आई थी, हालांकि चीन ने इसे स्वीकार नहीं किया था. बाद में चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की बात मानी, लेकिन संख्या नहीं बताई. इस घटना की जड़ में चीन की सेना-पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की धूर्तता रही थी.

नई दिल्ली : सेना की ओर से गलवान के शहीदों के सम्मान में एक गीत जारी किया गया है. इसके गीतकार सौगतो गुहा (Saugato Guha) हैं. पंडित विक्रम घोष (Pandit Bickram Ghosh) ने इस रचना को संगीतबद्ध किया है.

भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @adgpi पर इसकी वीडियो रिलीज की गई है. एडिशनल डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन (Additional Directorate General of Public Information) की ओर से जारी इस वीडियो के साथ काव्यांश भी ट्वीट किया गया है.

गलवान के वीर : भारतीय सेना ने शहीदों के सम्मान में जारी किया गीत

माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा रचित 'पुष्प की अभिलाषा' कविता से लिए गए इस काव्यांश में लिखा गया है, 'मुझे तोड़ लेना वनमाली!, उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जावें वीर अनेक.'

बता दें कि युद्धभूमि में भारत के सैनिकों ने चीन की चालबाजी का मुंहतोड़ जवाब तो दिया था. इससे अलग गलवान हिंसा के बाद भारत सरकार ने भी सख्त रूख दिखाया था.

  • 20.06.2020 : भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के नियमों में बदलाव किया. इससे एलएसी पर तैनात कमांडरों को कार्रवाई की पूरी स्वतंत्रता दी गई.
  • 01.07.2020 : भारत चीन के खिलाफ आर्थिक आक्रमण का प्रयास किया. चीनी कंपनियों को भारतीय राजमार्ग परियोजनाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई, चीन, भारत में इन्वेस्ट नहीं कर सकेगा, चीन से आयत रोक दी गई.
  • 29.06.2020 : भारत सरकार ने 59 मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया जिसमें ज्यादातर चीनी एप जैसे कि टिक टोक, यूसी ब्राउजर और वीचैट शामिल थे.
  • 02.09.2020 : भारत ने लोकप्रिय गेम पबजी (PUBG) सहित 118 चीन मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया.

यह भी पढ़ें- हमारे जांबाजों ने दिया था चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में साल 2020 में 14-15 जून की दरम्यानी रात हिंसक झड़प हुई थी. इसमें भारतीय सेना के 20 जांबाज वीरगति को प्राप्त हुए थे. इस झड़प में 45 चीनी सैनिकों के मारे जाने की बात भी सामने आई थी, हालांकि चीन ने इसे स्वीकार नहीं किया था. बाद में चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की बात मानी, लेकिन संख्या नहीं बताई. इस घटना की जड़ में चीन की सेना-पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की धूर्तता रही थी.

Last Updated : Jun 15, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.