ETV Bharat / bharat

राहुल बंगाल में रैली न कर TMC के साथ आंतरिक गठबंधन को कर रहे जगजाहिर : शेखावत - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियों को स्थगित करने का निर्णय लिया था. इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो रैलियां नहीं करने की घोषणा की है वो शायद होने वाली भी नहीं थीं, उन्हें यह बताना चाहिए कि वह कितनी रैलियां करने वाले थे.

शेखावत
शेखावत
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:35 PM IST

जोधपुर : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी ने बंगाल चुनाव में रैलियां नहीं करने की घोषणा की है जो शायद होने वाली भी नहीं थीं, उन्हें यह बताना चाहिए कि वह कितनी रैलियां करने वाले थे.

जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी के घोषणा कर तृणमूल कांग्रेस के साथ जो आंतरिक गठबंधन है, उसे जग जाहिर करना चाहते हैं.

राहुल बंगाल में रैली न कर TMC के साथ आंतरिक गठबंधन को कर रहे जगजाहिर

शेखावत ने कहा कि बंगाल चुनाव में भाजपा चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करती है. आयोग के निर्देशानुसार 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार समाप्त हो रहा है. शाम 7:00 बजे के बाद किसी तरह का प्रचार नहीं होता है, हम उसकी अक्षरशः पालन कर रहे हैं.

बंगाल में कम मरीज
शेखावत ने कहा कि अगर बात कोरोना कि करें तो महाराष्ट्र में चुनाव नहीं है, लेकिन वहां फिर भी कोरोना फेल रहा है. गुजरात में भी चुनाव नहीं है, लेकिन वहां भी कोरोना रुक नहीं रहा है. राजस्थान में भी कोरोना बढ़ रहा है, जोधपुर में चुनाव नहीं है, इसके बावजूद यहां लगातार मरीज बढ़ रहे हैं, जबकि दूसरी ओर 10 करोड़ की आबादी वाले पश्चिम बंगाल में प्रतिदिन 6 से 7 हजार ही कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, ऐसे में इसे राजनीति का विषय नहीं बनाना चाहिए.

जोधपुर : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी ने बंगाल चुनाव में रैलियां नहीं करने की घोषणा की है जो शायद होने वाली भी नहीं थीं, उन्हें यह बताना चाहिए कि वह कितनी रैलियां करने वाले थे.

जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी के घोषणा कर तृणमूल कांग्रेस के साथ जो आंतरिक गठबंधन है, उसे जग जाहिर करना चाहते हैं.

राहुल बंगाल में रैली न कर TMC के साथ आंतरिक गठबंधन को कर रहे जगजाहिर

शेखावत ने कहा कि बंगाल चुनाव में भाजपा चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करती है. आयोग के निर्देशानुसार 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार समाप्त हो रहा है. शाम 7:00 बजे के बाद किसी तरह का प्रचार नहीं होता है, हम उसकी अक्षरशः पालन कर रहे हैं.

बंगाल में कम मरीज
शेखावत ने कहा कि अगर बात कोरोना कि करें तो महाराष्ट्र में चुनाव नहीं है, लेकिन वहां फिर भी कोरोना फेल रहा है. गुजरात में भी चुनाव नहीं है, लेकिन वहां भी कोरोना रुक नहीं रहा है. राजस्थान में भी कोरोना बढ़ रहा है, जोधपुर में चुनाव नहीं है, इसके बावजूद यहां लगातार मरीज बढ़ रहे हैं, जबकि दूसरी ओर 10 करोड़ की आबादी वाले पश्चिम बंगाल में प्रतिदिन 6 से 7 हजार ही कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, ऐसे में इसे राजनीति का विषय नहीं बनाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.