श्रीनगर: श्रीनगर में 22 मई से शुरू हो रही जी-20 की बैठक कश्मीर के आतिथ्य को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदर्शित करेगी, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राजबाग में झेलम नदी पर रिवरफ्रंट का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ये विचार व्यक्त किए. सिन्हा ने कहा कि छह किलोमीटर झेलम रिवर फ्रंट का निर्माण हो चुका है और अभी और काम चल रहा है.
सिन्हा ने रिवरफ्रंट का उद्घाटन करने के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि श्रीनगर को अंतरराष्ट्रीय मानकों और मानकों के अनुसार सजाया और उन्नत किया जा रहा है. शहर में जल्द ही एक पुस्तकालय, मुफ्त वाई-फाई जोन, साइकिल ट्रैक, वॉकवे और कैफे भी होंगे. जलस्रोतों से घिरा श्रीनगर जल्द ही हर मायने में स्मार्ट सिटी बनेगा.
जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में उन्होंने कहा, ''जम्मू-कश्मीर प्रशासन सहित सभी ने 22 मई से शुरू होने वाली बैठक के लिए सभी योजनाओं को पूरा कर लिया है.''
सिन्हा ने आगे कहा कि यह आयोजन वैश्विक स्तर पर कश्मीर के आतिथ्य को उजागर करने में मदद करेगा. कश्मीर अपनी मेहमान नवाजी और खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और इस बैठक से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी. हमें उम्मीद है कि जी20 बैठक से जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था में काफी स्थिरता आएगी.
-
Inaugurated & dedicated the Jhelum Rajbagh Riverfront to the public. pic.twitter.com/D3mMKriK6l
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Inaugurated & dedicated the Jhelum Rajbagh Riverfront to the public. pic.twitter.com/D3mMKriK6l
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 20, 2023Inaugurated & dedicated the Jhelum Rajbagh Riverfront to the public. pic.twitter.com/D3mMKriK6l
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 20, 2023
सिन्हा ने महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन (जी20) के लिए जम्मू-कश्मीर का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया. भारत की अध्यक्षता में पहली बार कश्मीर में जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इस बैठक में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं और चीन समेत पाकिस्तान ने भी इस पर आपत्ति जताई है.
यह भी पढ़ें: पुंछ सेक्टर में LOC पर एक घुसपैठिया मारा गया