रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है. नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में शुरू हुई इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 65 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. भारत के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना बैठक की अध्यक्षता कर रही है. दो दिवसीय इस बैठक का आज पहला दिन है. बैठक का समापन मंगलवार को होगा. मिली जानकारी के अनुसार बैठक से पहले प्रतिनिधियों ने बोटिंग का मजा लिया, फिर होटल में आयोजित योगा सत्र में शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ी अंदाज में हुआ विदेशी मेहमानों का स्वागत: रायपुर में जी20 की बैठक में शामिल होने जी20 के सदस्य और प्रतिनिधि रविवार को रायपुर पहुंचे. राजधानी पहुंचने के बाद सभी विदेशी मेहमानों का छत्तीसगढ़ी अंदाज में स्वागत किया गया. एयरपोर्ट के बाहर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकगीत और लोकनृत्य करमा, पंथी, ददरिया के साथ मेहमानों का स्वागत किया गया.
मेहमानों की थाली में छत्तीसगढ़ी व्यंजन: विदेशी मेहमानों के लिए खास छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसे जा रहे हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ के मिलेट्स से बनी डिसेज को विदेशी मेहमानों के मेन्यू में रखा गया है.
विदेशी मेहमानों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति का तोहफा: फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल होने वाले सभी प्रतिनिधियों को वन उपज से जुड़े उत्पाद गिफ्ट के रूप में दिए जाएंगे. जिनमें यहां का शहद, एलोवेरा जेल और अश्वगंधा पाउडर रहेगा. छत्तीसगढ़ की ढोकरा कला से तैयार मूर्तियां भी भेंट के रूप में दी जाएगी.
G20के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारत सरकार की पहल पर देशभर में जी20 की बैठक आयोजित की जा रही है. आज और कल रायपुर में बैठक हो रही है.