ETV Bharat / bharat

G20 Summit: अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता की 'बेधड़क' हिंदी सुनकर हर कोई हैरान, दिल्ली में की थी पढ़ाई

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड की हिंदी सुनकर हर कोई हैरान है. जब भी उनसे कोई सवाल पूछा जाता है, तो वह उसका जवाब हिंदी में ही देने का प्रयास करती हैं. उन्होंने कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिका कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करेगा.

US State Departments Spokesperson Margaret MacLeod
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 3:03 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 4:13 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड (US State Departments Spokesperson Margaret MacLeod) ने अमेरिका और भारत की द्विपक्षीय बैठक को लेकर कहा है हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका महत्वपूर्ण उभरती प्रौद्योगिकियों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिक्षा, छात्र गतिशीलता और अन्य सहित कई क्षेत्रों में साझेदारी साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत में युवाओं की महत्वाकांक्षा को देखने के बाद भारत के साथ काम करना चाहता है. मैकलियोड ने धाराप्रवाह हिंदी में बताया कि उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की. तब वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में रह रही थीं. इसी दौरान उन्होंने हिंदी में बोलना सीखा.

  • #WATCH | G 20 in India | On US-India bilateral meeting, Margaret MacLeod, US State Department's Spokesperson says "We will have discussions on several issues. India and the US share a partnership in several sectors including critical emerging technologies, Artificial… pic.twitter.com/FqDgzOz26I

    — ANI (@ANI) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैकलियोड ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्था और विकसित अर्थव्यवस्था एक साथ आकर वैश्विक मुद्दों पर मसला हल करने के लिए बात करेंगी. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि इसमें पूरी दुनिया का दृष्टिकोण शामिल होना चाहिए. इस सम्मेलन में अफ्रीकी यूनियन के शामिल होने की बात हो रही है जिसका अमेरिका समर्थन करता है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने भारत को लेकर कहा कि जब कोरोना महामारी आई थी, तब हम उसको लेकर एक साथ आ गए थे. दोनों देशों ने किसी भी चुनौती से काफी अच्छे तरीके से निपटा है.

  • #WATCH | G 20 in India | On the Russian President Putin and Chinese President Xi Jinping not attending the G20 Summit in Delhi, US State Department's Spokesperson says "Who will participate in the Summit is the decision of that individual country. We will try to work with the… pic.twitter.com/Ci3krUbykZ

    — ANI (@ANI) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने पर मैकलियोड ने कहा कि यह देशों का फैसला होता है कि वे कौन सा प्रतिनिधि भेजना चाहते हैं. रूस और चीन जो भी प्रतिनिधि भेजेंगे हम उनके साथ जी20 में काम करेंगे. जैसा की हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि सर्वसम्मति मुश्किल होगी लेकिन यह नहीं कहूंगी की नामुमकिन होगा. हम कोशिश करेंगे कि सर्वसम्मति हो.

ये भी पढ़ें - G20 Summit in India: बेहद बिजी शेड्यूल है पीएम मोदी का, 15 देशों के नेताओं से करेंगे द्विपक्षीय बैठक

नई दिल्ली : अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड (US State Departments Spokesperson Margaret MacLeod) ने अमेरिका और भारत की द्विपक्षीय बैठक को लेकर कहा है हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका महत्वपूर्ण उभरती प्रौद्योगिकियों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिक्षा, छात्र गतिशीलता और अन्य सहित कई क्षेत्रों में साझेदारी साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत में युवाओं की महत्वाकांक्षा को देखने के बाद भारत के साथ काम करना चाहता है. मैकलियोड ने धाराप्रवाह हिंदी में बताया कि उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की. तब वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में रह रही थीं. इसी दौरान उन्होंने हिंदी में बोलना सीखा.

  • #WATCH | G 20 in India | On US-India bilateral meeting, Margaret MacLeod, US State Department's Spokesperson says "We will have discussions on several issues. India and the US share a partnership in several sectors including critical emerging technologies, Artificial… pic.twitter.com/FqDgzOz26I

    — ANI (@ANI) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैकलियोड ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्था और विकसित अर्थव्यवस्था एक साथ आकर वैश्विक मुद्दों पर मसला हल करने के लिए बात करेंगी. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि इसमें पूरी दुनिया का दृष्टिकोण शामिल होना चाहिए. इस सम्मेलन में अफ्रीकी यूनियन के शामिल होने की बात हो रही है जिसका अमेरिका समर्थन करता है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने भारत को लेकर कहा कि जब कोरोना महामारी आई थी, तब हम उसको लेकर एक साथ आ गए थे. दोनों देशों ने किसी भी चुनौती से काफी अच्छे तरीके से निपटा है.

  • #WATCH | G 20 in India | On the Russian President Putin and Chinese President Xi Jinping not attending the G20 Summit in Delhi, US State Department's Spokesperson says "Who will participate in the Summit is the decision of that individual country. We will try to work with the… pic.twitter.com/Ci3krUbykZ

    — ANI (@ANI) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने पर मैकलियोड ने कहा कि यह देशों का फैसला होता है कि वे कौन सा प्रतिनिधि भेजना चाहते हैं. रूस और चीन जो भी प्रतिनिधि भेजेंगे हम उनके साथ जी20 में काम करेंगे. जैसा की हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि सर्वसम्मति मुश्किल होगी लेकिन यह नहीं कहूंगी की नामुमकिन होगा. हम कोशिश करेंगे कि सर्वसम्मति हो.

ये भी पढ़ें - G20 Summit in India: बेहद बिजी शेड्यूल है पीएम मोदी का, 15 देशों के नेताओं से करेंगे द्विपक्षीय बैठक

Last Updated : Sep 8, 2023, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.