रायपुर: भारत ने जी20 की अध्यक्षता के तहत जी20 की बैठक का सफल आयोजन किया. इसके तहत आज से रायपुर में दो दिवसीय जी20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू हो रही है. इस मीटिंग के लिए सभी विदेशी मेहमान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि नवा रायपुर पहुंचे हैं. यहीं इस बैठक का आयोजन किया गया है. सभी मेहमान मेफेयर रिसॉर्ट में दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आला अधिकारी पहुंचे: इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आला अधिकारी भी पहुंचे हैं. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और यूके के एचएम ट्रेजरी के मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट हैं. जो इस मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. एफडब्ल्यूजी यानी की फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की मीटिंग में नवीनतम वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और प्रमुख व्यापक आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा के व्यापक आर्थिक प्रभावों पर भी चर्चा की जाएगी.
"एफडब्ल्यूजी बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को वन उपज से जुड़े उत्पाद उपहार में दिए जाएंगे. इसमें मिलेट्स से जुड़े उत्पाद और कुकीज शामिल हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की शहद, एलोवेरा जेल और अश्वगंधा पाउडर उपहार के तौर पर विदेशी मेहमानों को दिए जाएंगे. ढोकरा कला से तैयार मूर्ति भी विदेशी मेहमानों को दिए जाएंगे": जनसंपर्क विभाग के अधिकारी
RBI की तरफ से भी होगी खास चर्चा: जी20 से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस मीटिंग में " भारतीय रिज़र्व बैंक जनभागीदारी कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की मेजबानी करेगा. जिसमें डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन पर चर्चा होगी. इसके अलावा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम और जी20 जागरूकता कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी."
इस आयोजन में कई और कार्यक्रम होंगे: जी 20 के इस कार्यक्रम में एक पेंटिंग प्रतियोगिता और एक नारा-लेखन प्रतियोगिता पर पैनल चर्चा होगी. उसके बाद रात्रि भोज का कार्यक्रम है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की मेजबानी छत्तीसगढ़ राज्य की तरफ से होगी. जिसके तहत सभी विदेशी मेहमान अनूठे व्यंजनों और सांस्कृतिक समृद्धि का आनंद ले सकेंगे