उदयपुर. भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाला जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन (G 20 working group in India) उदयपुर में हो सकता है. पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया बैठक को लेकर केंद्र सरकार की दो सदस्यीय टीम स्थान देखने के लिए उदयपुर पहुंची है. टीम ने गुरुवार को कई होटलें देखी.
लेकसिटी में जी-20 की शेरपा बैठक 7 से 9 दिसंबर 2022 को प्रस्तावित है. इसके लिए पूर्व में केंद्र सरकार की टीम आकर गई, तब तय हो चुका था आयोजन यहीं होगा. लेकिन अभी केंद्र सरकार ने (Central team in Udaipur for G20 Summit) इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. अब इसी समूह की वर्किंग ग्रुप की बैठक 21 से 23 मार्च तक उदयपुर में हो सकती है. इस बैठक में G-20 के देशों के संयुक्त सचिव स्तर के अफसर शामिल होंगे.
भारत सरकार के वित्त विभाग से दो महिला अधिकारी गीतू जोशी व नेहा सिंह मंगलवार को उदयपुर पहुंचीं. डबोक एयरपोर्ट पर पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना ने उनका स्वागत किया. यह दोनों अधिकारी (Central Team Reviewing the Facility) आयोजित होने वाली बैठक को लेकर होटल और अन्य गतिविधियों का निरीक्षण कर रही हैं. शहर की कई नामचीन होटलों का भी निरीक्षण किया गया, जहां बाहर से आने वाले डेलिगेशन को ठहराया जा सकता है.
पढ़ें : G20 शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्रीय दल के दौरे का तीसरा दिन, इन स्थानों का लिया जायजा
अब दल के सदस्य जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक को लेकर कई स्थानों का जायजा ले रहे हैं. शहर के कई नामचीन होटलों का निरीक्षण भी किया गया है. भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए केंद्र सरकार के प्रतिनिधि मंडल की ओर से कई स्थानों को देखा गया है, जिनमें उदयपुर भी एक है. अगर यह सम्मेलन राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक उदयपुर में होता है तो इसमें दुनिया की 20 बड़ी आर्थिक शक्तियों के राजनयिक सहित 250 से ज्यादा डेलिगेट शामिल होंगे. बैठक में 1 साल में होने वाली 190 बैठकों का एजेंडा और राष्ट्रीय अध्यक्षों का मसौदा तैयार किया जाएगा.
दुनिया के दस सबसे खूबसूरत शहरों में उदयपुर का नाम : राजस्थान का उदयपुर दुनिया के टॉप 10 डेस्टिनेशन में जाना और पहचाना जाता है. यहां हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. यहां की खूबसूरती, आबोहवा, पुराने महल और संस्कृति से रू-ब-रू होने के लिए दुनिया भर से लोग (Ten Most Beautiful Cities of The World) उदयपुर का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. उदयपुर को कई इंटरनेशनल रैंकिंग का तमगा भी मिल चुका है. हाल ही में ट्रैवल एंड लेजर ने उदयपुर को दुनिया के 10 बेस्ट शहरों में उदयपुर को चुना था.
उदयपुर में हो चुके हैं कई बड़े आयोजन : कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर उदयपुर आयोजित किया गया. जिसमें देशभर के कांग्रेस के 400 से ज्यादा दिग्गज नेता शामिल हुए थे. इसके अलावा देश-दुनिया के मशहूर, हॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकारों की शादी और डेस्टिनेशन वेडिंग भी उदयपुर में हुई है. मुकेश अंबानी की बेटी की शादी का समारोह और बॉलीवुड कलाकार कंगना के भाई की शादी भी उदयपुर में हुई है.
पर्यटन उप निदेशक ने क्या कहा ? : पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि केंद्रीय टीम के दो सदस्य उदयपुर आए हुए हैं, जो कि जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक को लेकर कई होटलों का निरीक्षण भी किया है. अलग-अलग देशों से आने वाले डेलिगेट्स को रुकवाने की व्यवस्था देखी गई है. फिलहाल, किसी भी स्थान को कार्यक्रम के लिए फिक्स नहीं किया गया है.