ETV Bharat / bharat

G 20 Sherpa meeting : आज वैश्विक बाजार की चुनौतियां और रोजगार सृजन सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा - Discussion point in G 20 Sherpa meeting

उदयपुर में जी 20 शेरपा बैठक के दौरान मंगलवार को वैश्विक बाजार की चुनौतियों से पार पाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर चर्चा (Discussion point in G 20 Sherpa meeting) होगी. इसके अलावा भ्रष्टाचार पर अंकुश की रणनीति भी बनाई जाएगी.

G 20 Sherpa meeting
G 20 Sherpa meeting
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 7:54 AM IST

उदयपुर. भारत की अध्यक्षता में पहली जी-20 शेरपा बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया (Schedule of Sherpa meeting for Dec 6) जाएगा. 6 दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक वैश्विक बाजार की चुनौतियों से निपटने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर मंथन होगा. इसी के साथ भ्रष्टाचार पर अंकुश की रणनीति बनाई जाएगी. इसके बाद 11:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मटेरियलिम एंड इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द इवेंट फर्स्ट सेंचुरी पर सामूहिक परिचर्चा होगी.

इसके बाद लंच ब्रेक के साथ विभिन्न विषय पर परिचर्चा करेंगे, जिसमें महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास, पर्यटन, सांस्कृतिक मुद्दों पर सामूहिक परिचर्चा होगी. शाम 6 से रात 8 बजे तक शेरपा शिल्पग्राम घूमने के लिए जाएंगे. वहां बिजनेस मीट भी है. यहां वे राजस्थान के क्राफ्टमैनशिप को देखेंगे. यहां का आर्ट और क्राफ्ट समझेंगे. उनसे शेरपा डेलिगेट्स का इंस्ट्रक्शन भी होगा.

पढ़ें: G 20 Sherpa Meeting: राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा...बैठक में वैश्विक मुद्दों पर मंथन

ओमान के शेरपा पंकज ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को स्मृति चिह्न भेंट किया: जी-20 शेरपा मीटिंग में शामिल होने के लिए उदयपुर आए ओमान के शेरपा पंकज खिमजी ने सोमवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में शिष्टाचार भेंट कर ओमान का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. ओमान शेरपा पंकज और लक्ष्यराज सिंह के बीच करीब आधे घंटे तक मेवाड़ और ओमान की भौगोलिक परिस्थितियों और मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा हुई.

उदयपुर. भारत की अध्यक्षता में पहली जी-20 शेरपा बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया (Schedule of Sherpa meeting for Dec 6) जाएगा. 6 दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक वैश्विक बाजार की चुनौतियों से निपटने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर मंथन होगा. इसी के साथ भ्रष्टाचार पर अंकुश की रणनीति बनाई जाएगी. इसके बाद 11:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मटेरियलिम एंड इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द इवेंट फर्स्ट सेंचुरी पर सामूहिक परिचर्चा होगी.

इसके बाद लंच ब्रेक के साथ विभिन्न विषय पर परिचर्चा करेंगे, जिसमें महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास, पर्यटन, सांस्कृतिक मुद्दों पर सामूहिक परिचर्चा होगी. शाम 6 से रात 8 बजे तक शेरपा शिल्पग्राम घूमने के लिए जाएंगे. वहां बिजनेस मीट भी है. यहां वे राजस्थान के क्राफ्टमैनशिप को देखेंगे. यहां का आर्ट और क्राफ्ट समझेंगे. उनसे शेरपा डेलिगेट्स का इंस्ट्रक्शन भी होगा.

पढ़ें: G 20 Sherpa Meeting: राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा...बैठक में वैश्विक मुद्दों पर मंथन

ओमान के शेरपा पंकज ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को स्मृति चिह्न भेंट किया: जी-20 शेरपा मीटिंग में शामिल होने के लिए उदयपुर आए ओमान के शेरपा पंकज खिमजी ने सोमवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में शिष्टाचार भेंट कर ओमान का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. ओमान शेरपा पंकज और लक्ष्यराज सिंह के बीच करीब आधे घंटे तक मेवाड़ और ओमान की भौगोलिक परिस्थितियों और मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.