ETV Bharat / bharat

बिहार : टीकाकरण का प्रमाणपत्र देने पर ही फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा वेतन - गया में कोरोना टीकाकरण

बिहार के गया के फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना टीके की पहली खुराक तो ले ली थी, लेकिन टीके की दूसरी खुराक लेने में रुचि नहीं दिखा रहे थे. इसके चलते प्रभारी डीएम सुमन कुमार ने पत्र जारी कर कहा कि कोरोना टीके की दूसरा खुराक लेने का प्रमाणपत्र देने पर भी वेतन का भुगतान किया जाएगा.

फ्रंटलाइन वर्कर
फ्रंटलाइन वर्कर
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:23 AM IST

गया : बिहार के गया जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन ने फरमान जारी किया है. एक पत्र में कहा गया है कि कोरोना टीके का दूसरा डोज लेने का प्रमाणपत्र जमा करने पर ही स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर को वेतन मिलेगा.

प्रभारी डीएम सुमन कुमार
प्रभारी डीएम सुमन कुमार का पत्र

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने यह फरमान इसलिए जारी किया क्योंकि फ्रंटलाइन वर्कर ने पहला डोज तो ले लिया, लेकिन दूसरा डोज लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. गया में कई स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना टीके का पहला डोज लेने का प्रमाणपत्र जमा करने के बाद मार्च का वेतन का ले लिया.

दूसरा डोज लेने में नहीं दिखा रहे रुचि
जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही निर्देश दिया गया था कि जिले के फ्रंटलाइन वर्कर व स्वास्थ्य कर्मी के लिए कोरोना के टीका का पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज लेना अनिवार्य है. दूसरा डोज लेने का प्रमाणपत्र जमा करने के बाद ही मार्च माह के वेतन का भुगतान किया जाएगा, लेकिन कई ऐसे कर्मी हैं जो दूसरा डोज लेने में रुचि नहीं ले रहे हैं. इसके कारण प्रभारी डीएम सुमन कुमार ने यह आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए डॉक्टर न लिखें रेमडेसिविर इंजेक्शन : एनएमसीएच

गया जिला प्रशासन ने 20 अप्रैल को एक पत्र जारी कर कहा कि अब फ्रंटलाइन वर्कर्स व हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने का प्रमाणपत्र जमा करने के बाद ही अगले माह के वेतन का भुगतान किया जाएगा. प्रभारी डीएम ने इस पत्र की पुष्टि की है.

गया : बिहार के गया जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन ने फरमान जारी किया है. एक पत्र में कहा गया है कि कोरोना टीके का दूसरा डोज लेने का प्रमाणपत्र जमा करने पर ही स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर को वेतन मिलेगा.

प्रभारी डीएम सुमन कुमार
प्रभारी डीएम सुमन कुमार का पत्र

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने यह फरमान इसलिए जारी किया क्योंकि फ्रंटलाइन वर्कर ने पहला डोज तो ले लिया, लेकिन दूसरा डोज लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. गया में कई स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना टीके का पहला डोज लेने का प्रमाणपत्र जमा करने के बाद मार्च का वेतन का ले लिया.

दूसरा डोज लेने में नहीं दिखा रहे रुचि
जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही निर्देश दिया गया था कि जिले के फ्रंटलाइन वर्कर व स्वास्थ्य कर्मी के लिए कोरोना के टीका का पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज लेना अनिवार्य है. दूसरा डोज लेने का प्रमाणपत्र जमा करने के बाद ही मार्च माह के वेतन का भुगतान किया जाएगा, लेकिन कई ऐसे कर्मी हैं जो दूसरा डोज लेने में रुचि नहीं ले रहे हैं. इसके कारण प्रभारी डीएम सुमन कुमार ने यह आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए डॉक्टर न लिखें रेमडेसिविर इंजेक्शन : एनएमसीएच

गया जिला प्रशासन ने 20 अप्रैल को एक पत्र जारी कर कहा कि अब फ्रंटलाइन वर्कर्स व हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने का प्रमाणपत्र जमा करने के बाद ही अगले माह के वेतन का भुगतान किया जाएगा. प्रभारी डीएम ने इस पत्र की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.